Home Swapna Shastra सपने में अमरूद देखना इसका मतलब क्या है ? Guava in Dream Meaning

सपने में अमरूद देखना इसका मतलब क्या है ? Guava in Dream Meaning

0
सपने में अमरूद देखना इसका मतलब क्या है ? Guava in Dream Meaning
सपने में अमरूद देखना

नमस्कार दोस्तों । सपनों की रहस्यमई दुनिया में आप सभी का स्वागत है । आज हम आपको सपने में अमरूद देखना कैसा होता है इसकी जानकारी बताने वाले हैं । दोस्तों अमरूद बहुत स्वादिष्ट फल माना जाता है । छोटे हो या बड़े हर किसी को अमृत खाना बेहद पसंद होता है । बचपन में हम अमरुद काटकर उसमें मसाला डालकर खाते थे । आज भी मसाले वाले अमरुद का नाम सुनते ही मुंह में पानी आ जाता है ।
दोस्तों यदि आपको सपने में अमरूद दिखाई दिया है तो आपको इसका रहस्य जानने की कोशिश जरूर करनी चाहिए । सपने में दिखाई देने वाला दृश्य हमारे जीवन से जुड़ा होता है । इसलिए हमें जाने अनजाने में सपनों को ना बोलते हुए सपनों का सही अर्थ क्या है इसकी जानकारी जुटानी चाहिए । चलिए देखते हैं अमृत को सपने में देखना कैसा होता है ।

सपने में अमरूद देखना मतलब Seeing Guava in Dream meaning in Hindi :

अमरूद को सपने में देखना लाभदायक माना जाता है । यह अपना धन प्राप्ति का इशारा करता है । आने वाले दिनों में आपको किसी माध्यम से भरपूर धन प्राप्त होने वाला है । आप पहले से कई गुना ज्यादा अमीर बनने वाले हैं । इसलिए आपको इस सपने से खुश होना चाहिए ।

सपने में अमरूद खरीदना Sapne mein Amrud Kharidna :

अमरुद खरीदने का सपना देखना लाभदायक माना जाता है । आपकी आर्थिक स्थिति में बढ़ोतरी होने वाली है । इसकी ओर यह सपना इशारा करता है । आपका व्यवसाय विस्तार हो सकता है । यदि आप नौकरी करते हैं तो नौकरी में प्रमोशन होने का यह सपना सूचना देता है ।

सपने में अमरूद बेचना Khwab mein Amrud Bechna :

अमरुद बेचने का सपना देखना अशुभ माना जाता है । आपकी आर्थिक स्थिति खराब होने वाली है । यह सपना आप को आर्थिक नुकसान होने का इशारा करता है । व्यवसाय में लगाया हुआ पैसा डूब सकता है या फिर कारोबार ठंडा होने के कारण कारोबार में लगाए हुए पैसे वेस्ट हो सकते हैं ।

अमरूद का पेड़ देखना Sapne mein Amrud ka Ped Bechna :

यदि आपको सपने में अमरूद का पेड़ दिखाई देता है तो यह शुभ माना जाता है । आने वाले दिनों में आपकी सभी मनोकामना पूरी होने वाली है । यह सपना इच्छापूर्ति का इशारा करता है । इसलिए आपको इस सपने से खुश होना चाहिए ।

अमरूद के पेड़ पर चढ़ना Amrud ke Ped par Chadte hue Sapne mein Dekhna :

अमरूद के पेड़ पर सपने में चढ़ते खुद को देखना सफलता प्राप्ति का इशारा है । आप जिस क्षेत्र में कार्य करते हैं उसमें आपको आने वाले समय में बड़ी उपलब्धि हासिल हो सकते हैं । इसलिए आपको इस सपने से खुश होना चाहिए ।

सपने में अमरूद काटना Sapne mein Amrud katna :

यदि आप सपने में अमरूद काटते हैं तो यह अशुभ माना जाता है । आने वाले दिनों में आप असमंजस की स्थिति में पढ़ सकते हैं । आपको क्या करना चाहिए या क्या नहीं ऐसी स्थिति उत्पन्न हो सकती हैं । इसलिए आपको यह सपना सतर्क रहने का इशारा करता है ।

सपने में सड़ा हुआ अमरूद देखना Sada hua Amrud Sapne mein Dekhna :

दोस्तों सड़े हुए अमृत को सपने में देखना अशुभ माना जाता है । आपका रिश्ता किसी के साथ खराब होने वाला है । आपका किसी के साथ मतभेद हो सकता है । उस व्यक्ति के साथ बातचीत बंद हो सकते हैं ।

सपने में बहुत सारे अमरूद देखना Seeing many Guava in Dream :

बहुत सारे अमरुद को एक साथ सपने में देखने का अर्थ शुभ माना जाता है । आने वाले दिनों में आपके घर बहुत सारी खुशियां आने वाली है । आपके घर का माहौल अच्छा होने वाला है । इसलिए आपको इस सपने से खुश होना चाहिए ।

मसाले वाला अमरूद देखना Sapne mein Masale wale Amrud dekhna :

यदि आपको सपने में मसाला अमरुद दिखाई देता है तो आपको सपने से खुश होना चाहिए । आने वाले दिनों में कहीं घूमने बाहर जा सकते हैं । एडवेंचर ट्रैकिंग करने के लिए आप माउंटेन पर जाने का योग बनने वाला है ।

सपने में अमरूद का रस पीना Drinking Guava Juice in Dream :

सपने में अमरूद का रस पीना लाभदायक माना जाता है । आने वाले दिनों में आपको अपने मेहनत का फल प्राप्त होने वाला है । आने वाले दिनों में फल स्वरुप आपको सफलता हासिल हो सकती है ।

सपने में तुलसी देखना इसका मतलब क्या है ? Holy Basil in Dream Meaning

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here