Home Swapna Shastra सपने में मकड़ी देखना इसका मतलब क्या है ? Spider in Dream Meaning

सपने में मकड़ी देखना इसका मतलब क्या है ? Spider in Dream Meaning

0
सपने में मकड़ी देखना इसका मतलब क्या है ? Spider in Dream Meaning
सपने में मकड़ी देखना

कैसे हो दोस्तों? सपनों की रहस्यमई दुनिया में आप सभी का स्वागत है । आज हम आपको सपने में मकड़ी देखना मतलब क्या होता है इसकी जानकारी बताने वाले हैं । मकड़ी को सपने में देखना डरावना भी हो सकता है लेकिन आप सपने में मकड़ी को किस अवस्था में देखते हैं, यह इस पर निर्भर करेगा । दोस्तों मकड़ी को स्पाइडर भी कहा जाता है । आपने भी स्पाइडर को अपने घर में अपने ऑफिस में या किसी जगह जरूर देखा होगा ।
ज्यादातर जिस जगह साफ सफाई ना हो या धूल मिट्टी वाली जगह हो वहां पर हमें स्पाइडर जरूर दिखाई देता है । यदि आपको अपने ख्वाब में मकड़ी दिखाई दी है तो चलिए जानते हैं इसका आपके जीवन पर क्या असर पड़ता है ।

सपने में मकड़ी देखना Seeing Spider in Dream Meaning in Hindi :

मकड़ी को सपने में देखने का मतलब आपको जरूर जाना चाहिए । दोस्तों सपने में मकड़ी देखना शुभ माना जाता है । आने वाले दिनों में आप आर्थिक रूप से मजबूत होने वाले हैं । यह सपना अपने कार्य में सफलता प्राप्ति का भी इशारा करता है । इसलिए यह सपना लाभदायक माना जाता है ।

सपने में जंगली मकड़ी देखना Sapne mein Jungli Spider dekhna :

जंगली मकड़ी को सपने में देखने का अर्थ अशुभ माना जाता है । यह सपना कार्य में विघ्न उत्पन्न होने का इशारा करता है । साथ ही आने वाला समय आपको हार का सामना करना पड़ सकता है यह सूचित करता है ।

सपने में मकड़ी काटना Sapne mein Spider katna :

यदि आपको ख्वाब में मकड़ी काटती है तो यह दुर्भाग्यपूर्ण कहलाता है । आने वाले समय में आपकी स्वास्थ्य खराब हो सकती हैं । आपकी सेहत में अचानक से नरमी आ सकती है । ऐसे समय में आपको फौरन नजदीकी डॉक्टर को बताना चाहिए । घरगुती इलाज या ट्रीटमेंट में देरी बिल्कुल भी नहीं करनी चाहिए ।

बहुत सारी मकड़ी देखना Bahut sari Makdi Sapne mein dekhna :

बहुत सारी मकड़ी को सपने में एक साथ देखना अशुभ माना जाता है । आने वाले दिनों में आपके लाइफ में अनगिनत छोटी बड़ी समस्या उत्पन्न हो सकती हैं । आप मुसीबतों के बीच खुद को अकेला महसूस कर सकते हैं । इसलिए यह सपना अशुभ माना जाता है ।

सपने में मकड़ी का जाल देखना Seeing Spider Web Dekhna :

यदि आप सपने में मकड़ी का जाल देखते हैं तो यह सपना शुभ माना जाता है । आने वाले दिनों में आप अपने लिए नया कर खरीद सकते हैं । आप जल्द एक नए और आलीशान मकान में शिफ्ट हो सकते हैं । इसलिए आपको इस सपने से खुश होना चाहिए ।

मकड़ी से बातें करना Sapne mein Makdi se Baatein Karna :

मकड़ी से सपने में बातें करना अशुभ माना गया है । यह सपना पारिवारिक रिश्तों में खटास उत्पन्न होने का इशारा करता है । आपके परिवार में लड़ाई, झगड़े और क्लेश जैसी स्थिति उत्पन्न हो सकती है जिससे आपका परिवार टूट कर बिखर सकता है ।

सपने में मकड़ी को मारना Makdi ko Marne ka Sapna dekhna :

यदि आप सपने में मकड़ी को मारते हुए दिखाई देते हैं तो यह सपना अशुभ माना जाता है । आने वाले दिनों में आपका अपने परम मित्र के साथ लड़ाई या झगड़ा हो सकता है । आपका रिश्ता आपके मित्र से हमेशा के लिए टूट सकता है ।

सपने में मकड़ी को खाना Sapne mein Makdi ko Marna :

यदि आप सपने में मकड़ी को खाते हैं देखते हैं तो यह सपना अशुभ माना जाता है । आने वाले दिनों में आपका मेहनत का कमाया हुआ पैसा कहीं डूब सकता है । अथवा कोई चोरी कर सकता है । ऐसे समय में आपको यह सपना पैसों की देखभाल करने का इशारा करता है और आपको हर समय सतर्क रहने की ओर सूचना देता है ।

सपने में मकड़ी को शिकार करते देखना Makdi ko Shikar Karte dekhna :

मकड़ी को शिकार करते देखने का सपना शुभ माना जाता है । आने वाले दिनों में आप अपने दुश्मन पर पूरी तरह हावी होकर उस पर जीत हासिल कर सकते हैं । ऐसे समय में आपको और कॉन्फिडेंस नहीं होना चाहिए और दुश्मन को कमजोर नहीं समझना चाहिए ।

मकड़ी को जाल बुनते देखना Sapne mein Makdi ko Jaal Bunte dekhna :

दोस्तों यदि आप सपने में मकड़ी को जाल बुनते देखते हैं तो यह शुभ कहलाता है । यह सपना यह दर्शाता है कि आने वाले समय में आपके सभी दुख, कर्ज़, से मुक्ति होने वाली है । आपके घर नहीं खुशियां आने वाली है क्योंकि आपकी आर्थिक स्थिति बेहतर होने वाली है और आप भविष्य में अच्छी जिंदगी जीने वाले हैं । इसलिए आपको इस ख्वाब से खुश होना चाहिए ।

सपने में सूअर देखना इसका मतलब क्या है ? Pig in Dream Meaning

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here