Home Swapna Shastra सपने में शेर देखना इसका मतलब क्या है ? Lion in Dream Meaning

सपने में शेर देखना इसका मतलब क्या है ? Lion in Dream Meaning

0
सपने में शेर देखना इसका मतलब क्या है ? Lion in Dream Meaning
सपने में शेर देखना

कैसे हो दोस्तों? सपनों की रहस्यमई दुनिया में आप सभी का स्वागत है । आज हम आपको सपने में शेर देखना मतलब क्या होता है ? इसकी जानकारी बताने वाले हैं । दोस्तों शेर जंगल का राजा माना जाता है । शेर के आगे कोई जानवर दहाड़ तक नहीं लगा सकता । शेर की जंगल में हुकूमत चलती है । शेर शारीरिक तौर पर सभी जानवरों से मजबूत होता है और शिकार करने हैं शेर सबसे ऊपर माना जाता है । शेर को अंग्रेजी में लाइन कहा जाता है । यह एक खूंखार जानवर होता है । इस के पंजे इतने घातक होते हैं कि एक बार में इंसान का धड़ शरीर से अलग कर सकते हैं । इसलिए जंगल के शेर से दूर रहना बेहतर माना जाता है ।
यदि आपको ख्वाब में लायन दिखाई देता है तो आपको इसका अर्थ जरूर समझना चाहिए । आज हम आपको शेर देखने का अर्थ और शेर से जुड़े हुए सपनों की जानकारी हिंदी में बताने वाले हैं । आइए जानते हैं सपने में शेर देखना की व्याख्या क्या होती है ?

सपने में शेर देखना मतलब sapne me sher dekhna :

ख्वाब में शेर को देखने का अर्थ शुभ माना जाता है । यह सपना आपकी हिम्मत को दर्शाता है । किसी भी स्थिति में आप घबराते नहीं है । यह सपना आपके सकारात्मक विचार और आपके मनोबल को दर्शाता है । इसलिए आपको इस सपना से खुश होना चाहिए । यदि आपको नवरात्रि में सपने में शेर देखना ऐसा सपना दिखाई देता है तो इसका मतलब भी यही होता है | इतना ही नही अगर आपको अपने सपने मे बब्बर शेर दिखाई देता है तो इसका मतलब भी यही होता है |

सपने में शेर का शिकार करना Sapne mein Sher ka Shikar Karna :

शेर का शिकार करते देखने का सपना अशुभ कहलाता है । आने वाले दिनों में मुसीबत में पढ़ने वाले हैं । आप पर भारी मुसीबत आने का यह सपना हमें सूचना देता है । इसलिए आपको आने वाले समय में सतर्क रहना चाहिए । सपने मे शेर को मारना या फिर सपने मे शेर का शिकार करना इसे आप एक ही मान सकते है |

सपने में शेर पालना Sapne mein Sher Palna :

ख्वाब में शेर पालने का दृश्य देखना शुभ माना जाता है । यह सपना अपने दुश्मन पर विजय प्राप्ति का इशारा है । आप अपने दुश्मन को पराजित करने वाले हैं । इसलिए आपको शेर पालने के सपने से खुश होना चाहिए ।

सपने में शेर की दहाड़ सुनाई देना Sapne mein Sher ki Dahad Sunai Dena :

शेर की दहाड़ सपने में सुनाई देना अशुभ माना जाता है । । आने वाले दिनों में आपका दुश्मन आप पर घातक हमला करने की फिराक में है । इसलिए आपको अपने दुश्मनों पर नजर रखनी चाहिए अगर आरती के लिए तैयार रहना चाहिए ।

सपने में शेर शेरनी की जोड़ी देखना Sher Sherni ki Jodi Sapne mein Dekhna :

ख्वाब में शेर शेरनी की जोड़ी देखना शुभ माना जाता । यह सपना शादीशुदा जिंदगी में दांपत्य जीवन मजबूत होने का इशारा करता है । यदि आप कुंवारे हैं तो आपको आने वाले दिनों में आपका प्यार मिल सकता है ।

सपने में दो शेर को लड़ते देखना Seeing Two Lions in Dream :

दो शेर को आपस में लड़ते देखने का सपना अशुभ माना जाता है । आने वाले दिनों में आपका किसी के साथ झगड़ा होने वाला है । इसलिए आपको यह सपना दिखाई दिया है ।

सपने में शेरों का झुंड देखना Sapne mein Sher ka Jhund Dekhna :

सपने में जंगल में शेरों का झुंड देखना शुभ माना जाता है । यह सपना पारिवारिक रिश्तो में एकाग्रता होने की सूचना देता है । यह सपना आपके पारिवारिक प्रेम मजबूत है इस को दर्शाता है ।

सपने में शेर के बच्चे देखना Sapne mein Sher ke Bechhe Dekhna :

ख्वाब में शेर के बच्चे देखने का अर्थ शुभ माना जाता है । आने वाले दिनों में आपके घर नन्हा मेहमान आने वाला है जिससे घर में खुशियों की लहर झूम उठेगी । यदि कोई गर्भवती महिला को सपने में शेर का बच्चा दिखता है आने वाले दिनों में उसके गोद में हंसता खेलता एकदम तंदुरुस्त बच्चे का जन्म होने वाला है ।

सपने में शेर पीछे पड़ना Sapne mein Sher Piche Padna :

यदि आपके ख्वाब में आपका पीछा शेर करता है, तो यह अशुभ माना जाता है । आने वाले दिनों में आप पर मुसीबतों का सैलाब आने वाला है । इसलिए यह सपना आपको सतर्क रहने की सलाह देता है ।

सपने में शेर से डरना Sapne mein Sher se Darna :

ख्वाब में शेर से डर जाना अशुभ माना जाता है । यह सपना आपके कमजोर मनोबल को स्पष्ट करता है । आप अंदर से बहुत ढीले हैं और हर छोटी समस्या पर हार मान जाते हैं । इसलिए यह सपना आप को मजबूत होने का इशारा करता है । सपने में शेर से बचना या फिर सपने मे शेर से डरना इसे आप एक ही कह सकते है |

सपने में पीला शेर देखना  sapne me peela sher dekhna :

सपने मे पीला शेर देखना इसे शुभ माना जा सकता है लेकिन आप अपने सपने मे जिस पीले शेर को देख रहे हो वह किस  अवस्था मे आपको दिखाई देता है यह महत्वपुर्न है | अगर आपको शेर शांत दिखाई देता है तो उसे आप शुभ संकेत मान सकते है लेकिन अगर आपको पीला शेर गुस्से मे दिखाई देता है तो उसे आप के उपर आने वाली मुसीबत भी कह सकते है | इस सपने से आपको डरना नही है बल्कि की उसका सामना करना है |

सपने में सफेद शेर देखना sapne me safed sher dekhna :

सपने में सफेद शेर देखना इसे बहुत ही शुभ माना गया है जिन लोगोकी किस्मत बहुत अच्छी होती है केवल उन्हे ही अपने सपने मे सफेद शेर देखने का अवसर मिलता है | सपने मे सफेद शेर देखना यह ये दर्शाता है की आप जिस क्षेत्र मे काम कर रहे है उस क्षेत्र मे आप आपका नाम बहुत उँचा ले जाओगे इतना ही नही बल्कि आपको अपनी परिवारिक जीवन मे भी बहुत सुख प्राप्त होगा |

सपने में शेर का हमला करना sapne me sher ka hamla karna:

सपने में शेर का हमला करना इस सपने को हम शुभ संकेत नही कह सकते क्यूंकी यह सपना यह दर्शाता है आने वाले दिनोमे  आप पर आपके दुश्मन भारी पड़ सकते है इसलिए आपको अपने जीवन मे सावधानी से रहना है |

सपने में शेर का काटना sapne me sher ka katna :

सपने मे शेर का काटना इस सपने का मतलब होता है की आप जिस चीज़ को पाने के लिए रात दिन कोशिश कर रहे हो उसमे आप सफलता नही पाओगे इसीलिए आप को कोई दूसरा रास्ता ढूंड ना होगा उस चीज़ को पाने के लिए |

सपने में बाघ देखना इसका मतलब क्या है ? Tiger in Dream Meaning

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here