Home Swapna Shastra सपने में मंगलसूत्र देखना इसका मतलब क्या है ? Mangalsutra in Dream Meaning

सपने में मंगलसूत्र देखना इसका मतलब क्या है ? Mangalsutra in Dream Meaning

0
सपने में मंगलसूत्र देखना इसका मतलब क्या है ? Mangalsutra in Dream Meaning
सपने में मंगलसूत्र देखना

कैसे हो दोस्तों? सपनों की रहस्यमई दुनिया में आप सभी का स्वागत है । आज हम आपको सपने में मंगलसूत्र देखना मतलब क्या होता है यह बताएंगे । दोस्तों मंगलसूत्र का हिंदू रीति-रिवाजों में बड़ा महत्व होता है । मंगलसूत्र जब कोई पुरुष किसी स्त्री को पहनाता है, इसका अर्थ यह होता है कि वह भगवान को साक्षी मानकर स्त्री के साथ आजीवन रहने की शपथ खाता है । मंगलसूत्र प्यार के अटूट रिश्ते की निशानी होती है । यदि आप किसी स्त्री को मंगलसूत्र पहने देखते हैं इसका अर्थ हुआ है कि उसकी शादी हो चुकी है ।
यदि आपको सपने में मंगलसूत्र दिखाई दिया है तो आपको इसका अर्थ जरूर जानना चाहिए । मंगलसूत्र पहनना – निकालना, मंगलसूत्र खरीदना – बेचना, जैसे मंगलसूत्र से जुड़े अनेक सपनों करो से आज हम आपके साथ इस आर्टिकल में शेयर करेंगे । चलिए जानते हैं मंगलसूत्र का स्वप्न फल कैसा होता है ।

सपने में मंगलसूत्र देखना मतलब Seeing Mangalsutra in Dream in Hindi :

मंगलसूत्र को सपने में देखना शुभ माना जाता है । यह सपना शादीशुदा जिंदगी में दांपत्य जीवन मजबूत होने की सूचना देता है । आपकी शादीशुदा जिंदगी मैं प्यार बढ़ने वाला है, इसकी ओर यह सपना इशारा करता है ।

सपने में मंगलसूत्र पहनना Sapne mein Mangalsutra Pehenna :

मंगलसूत्र को ख्वाब में पहनने का दृश्य देखना लाभदायक माना जाता है । यह सपना प्यार का मीठा बढ़ाने का इशारा है । आपका और आपके लाइफ पार्टनर के बीच प्यार बढ़ने वाला है । इसकी ओर यह सपना हमें सूचित करता है ।

सपने में मंगलसूत्र निकालना Sapne mein Mangalsutra Utarna :

ज्योतिष गुरु की माने तो सपने में मंगलसूत्र निकालते देखने का दृश्य अशुभ चलाता है । आने वाले दिनों में आपका अपने लाइफ पार्टनर के साथ मतभेद हो सकता है । आपका अपने जीवन साथी के साथ झगड़ा भी हो सकता है । ऐसे में आपको खुद को काबू में रखने की कोशिश करनी चाहिए ।

सपने में मंगलसूत्र का टूटना Sapne mein Mangalsutra ka Tutna :

ख्वाब में मंगलसूत्र को टूटते देखना अशुभ और दुर्भाग्यपूर्ण माना जाता है । या सपना शादीशुदा जिंदगी में खटास उत्पन्न होने का इशारा है । लड़ाई, झगड़े हो सकते हैं जिसके चलते डायवोर्स तक की स्थिति भी निर्माण हो सकती है । इसलिए आपको मतभेद होने से बचना चाहिए ।

सपने में मंगलसूत्र बनाना Sapne mein Managalsutra Banana :

ख्वाब में मंगलसूत्र बनाना शुभ माना जाता है । आपको अपना जीवनसाथी मिलने वाला है । आप प्यार के नए रिश्ते में बंधने वाले हैं । आप अपनी लाइफ की सेकंड इनिंग की शुरुआत करने वाले हैं । इसकी ओर यह सपना इशारा करता है ।

सपने में मंगलसूत्र खरीदना Sapne mein Magalsutra Kharidna :

ख्वाब में मंगलसूत्र खरीदना शुभ माना जाता है । यह सपना आर्थिक रूप से मजबूत होने का इशारा करता है । आपकी आर्थिक स्थिति पहले से बेहतर होने वाली है, यह सपना सूचना देता है ।

सपने में मंगलसूत्र बेचना Sapne mein Mangalsutra Bechna :

ख्वाब में मंगलसूत्र बेचना अशुभ माना जाता है । आने वाले समय में आप पर आर्थिक स्थिति खराब होने का योग बनने वाला है । आर्थिक स्थिति को संभालने के लिए आपको अपने सोने, गहने, जायदाद गिरवी रखने पर सकते हैं । या फिर आपको कर्ज लेना पड़ सकता है । इसलिए यह सपना अशुभ कहलाता है ।

सपने में मंगलसूत्र की चोरी होना Mangalsutra ki Chori Karne ka Sapne dekhna :

सपने में मंगलसूत्र की चोरी होना अशुभ माना जाता है । यह सपना पारिवारिक रिश्तो में क्लेश उत्पन्न होना, लड़ाई झगड़े का माहौल उत्पन्न होने का इशारा है । ऐसे मैं आपको पारिवारिक रिश्तो को जोड़ने का कार्य करना चाहिए ।

कुंवारी लड़की को मंगलसूत्र पहने देखना Unmarried wearing Mangalsutra :

यदि आप सपने में कुंवारी लड़की को मंगलसूत्र पहने देखते हैं तो यह अपशगुन कहलाता है । आने वाले दिनों में आपको दुखद घटना घटित होने का समाचार मिल सकता है । ऐसे मैं आपको अपने दिल को मजबूत रखना चाहिए और हिम्मत नहीं होरनी चाहिए ।

सपने में मंगलसूत्र खो जाना Sapne mein Mangalsutra Kho Jana :

मंगलसूत्र का सपने में खो जाना अशुभ कहलाता है । आपका अपने लाइफ पार्टनर के साथ झगड़ा हो सकता है । ऐसे में आपको आपको आपसी ईगो भूलाकर, बातों से लड़ाई झगड़े को सोल करना चाहिए । वरना आपका भविष्य खराब हो सकता है ।

सपने में मंदिर देखना इसका मतलब क्या है ? Temple in Dream Meaning

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here