Home Swapna Shastra सपने में शादी देखना इसका मतलब क्या है ? Marriage in Dream Meaning

सपने में शादी देखना इसका मतलब क्या है ? Marriage in Dream Meaning

0
सपने में शादी देखना इसका मतलब क्या है ? Marriage in Dream Meaning
सपने में शादी देखना

कैसे हो दोस्तों? आज हम आपको सपने में शादी देखना (sapne mai shadi dekhna) मतलब क्या होता है इसका रहस्य बताने वाले हैं । दोस्तों शादी एक अटूट नाता होता है जिससे एक लड़का और लड़की जीवन भर के लिए बंध जाते हैं । शादी को सबसे पवित्र रिश्ता माना जाता है । इसलिए सपने में यदि आपको शादी का दृश्य दिखाई देता है तो आपको इस को हल्के में नहीं लेना चाहिए ।
शादी का प्रसंग बहुत शुभ होता है । जब किसी घर में बेटा या बेटी जन्म लेती है तो उनके माता-पिता को हमेशा चिंता रहती है कि उनके बेटे या बेटी को एक अच्छा लाइफ पार्टनर मिले और उसे खुश रखें । स्वप्न शास्त्र से हमें यह पता चलता है कि सपनों में दिखाई देने वाला दृश्य हमारी जिंदगी से डायरेक्टली या इनडायरेक्टली जुड़ा हुआ है । इसलिए हमें सपनों का रहस्य जानने की कोशिश जरूर करनी चाहिए । चलिए देखते हैं शादी को सपने में देखना कैसा होता है और जान लेते है की सपने में शादी देखना शुभ है या अशुभ ?

शादी का सपना देखने का मतलब Seeing Marriage in Dream Meaning in Hindi :

ख्वाब में शादी-ब्याह देखने का अर्थ शुभ माना जाता है । शादी का सपना देखना यह एक नई शुरुआत होने की ओर इशारा करता है । आने वाले समय में आप कोई नए कार्य की शुरुआत करने वाले हैं जिससे आपकी जिंदगी बदलने वाली है । इसलिए आपको इस सपने से खुश होना चाहिए ।

सपने में खुद की शादी देखना Khudki Shadi Sapne mein dekhna :

दोस्तों खुद की शादी को सपने में देखने का मतलब शुभ माना जाता है । आपको अपना जीवनसाथी प्राप्त होने वाला है । यदि आप शादीशुदा हैं तो आपकी शादीशुदा जिंदगी में प्यार का मिठास बढ़ने वाला है । इसलिए आपको सपने से खुश होना चाहिए ।

सपने में किसी और की शादी होते हुए देखना sapne me kisi aur ki shadi dekhna :

दोस्तों आपके मन में यह सवाल आया होगा की सपने में किसी की शादी देखे तो क्या होता है ? तो दोस्तों सपनों का अपने जीवन से वास्तविक संबंध हो सकता है इसके लिए यदि आप सपने में किसी और की शादी होते हुए देख सकते हैं तो इसका मतलब है यह आपके लिए शुभ अभी माना जा सकता है क्योंकि इसके बाद यह संकेत मिल सकता है कि आपकी शादी भी जल्दी हो सकती है। तथा यह सभी आपके राशिफल पर प्रबंधित हो सकता है।

सपने में शादी का मंडप देखना Sapne mein Shadi ka Mandap Dekhna :

ख्वाब में शादी का मंडप देखने का मतलब शुभ माना जाता है । यह सपना सफलता प्राप्ति हेतु शुभ माना जाता है । आप जो कार्य कर रहे हैं उसमें आपको बड़ी कामयाबी प्राप्त होने वाली है । इसकी ओर यह सपना इशारा करता है ।

सपने में शादी में नाचना Shadi mein Nache hue Sapne mein dekhna :

सपनों की दुनिया हमें यह सूचना देती है कि ख्वाब में शादी में नाचना गाना शुभ माना जाता है । यह सपना आने वाली खुशियों को स्पष्ट करता है । आने वाला समय आपके लिए खुशियों की नई सौगात लेकर आने वाला है । आपका समय पहले से कई गुना ज्यादा बेहतर होने वाला है । इसलिए आपको इस सपने से बहुत खुश होना चाहिए ।

रिश्तेदार की शादी देखना Sapne mein Rishtedar ki Shadi dekhna :

स्वप्न शास्त्र अनुसार रिश्तेदार की शादी होते अपने सपने में देखने का अर्थ अशुभ माना जाता है । आपकी की हुए मेहनत का फल कोई दूसरा व्यक्ति ले जा सकता है । आपका श्रेय, जो आपको मिलना चाहिए वह किसी ओर को प्राप्त हो सकता है । इसलिए आने वाला समय आपके लिए थोड़ा कठिन हो सकता है ।

सपने में शादी टूटना Sapne mein Shadi Tutna :

दोस्तों, ख्वाब में शादी का टूट जाना अशुभ माना जाता है । यह सपना शादीशुदा जिंदगी में तकरार होने का इशारा करता है । इगो, लड़ाई झगड़े, जैसी चीजों के कारण उनका अपने लाइफ पार्टनर के साथ इक्वेशन मैच नहीं होगा । इसके चलते आपकी शादीशुदा जिंदगी खराब होने की ओर इशारा करता है ।

सपने में कोर्ट मैरिज देखना Court Marriage in Dream in hindi :

ख्वाब में कोर्ट मैरिज देखने का मतलब शुभ माना जाता है । यह सपना यह दर्शाता है कि आप एक बड़ा नुकसान होने से बचने वाले हैं । आपका कार्य भी संपन्न हो जाएगा और आपके पैसे समय और मेहनत का वेस्ट जरा भी नहीं होगा ।

शादी के मंडप से भाग जाना Shadi ke Mandap se Bhagne ka Sapna Dekhna :

ज्योतिष शास्त्र अनुसार सपने में शादी के मंडप से भाग जाना अशुभ माना जाता है । परिस्थिति का बिना सामना किए आप परिस्थिति से दूर भाग रहे हैं । यह सपना आपके कमजोर मनोबल को दर्शाता है । अंदर से आप बहुत डरे हुए हैं, इसको स्पष्ट करता है ।

सपने में शादी में जाना sapne me kisi ki shadi me jana :

दोस्तों अगर आप सपने में किसी के शादी में ज्यादा पसंद करते हैं। और आप वहां जाकर दूल्हा और दुल्हन की जोड़ी (शादी का जोड़ा) को देखते हो तो यह आपके लिए अच्छा हो सकता है इससे आपके सौभाग्य में वृद्धि होने के लक्षण प्राप्त होते हैं। इससे आपको अच्छा स्वप्न फल मिल सकता है।

सपने में शादी के फेरे लेना Sapne mein Shadi ke Phere Lena :

दोस्तों ख्वाब में शादी के फेरे लेना शुभ माना जाता है । आप कामयाबी प्राप्ति करने वाले हैं । इसकी ओर यह सपना इशारा करता है ।

धूमधाम से शादी होना Dhoom Dham se Shadi Karne ka Sapna Dekhna :

ख्वाब में धूमधाम से शादी होते देखने का अर्थ शुभ माना जाता है । यह सपना धन प्राप्ति का इशारा है । आप कम समय में ज्यादा पैसे कमाने वाले हैं । आपके घर में लक्ष्मी मां का विराजमान होने वाला है । आप अमीर बनने वाले हैं । इसकी ओर यह सपना हमें सूचना देता है । धन प्राप्ति हेतु यह सपना शुभ माना जाता है ।

सपने में लवर देखना इसका मतलब क्या है ? Lover in Dream Meaning

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here