Home Swapna Shastra सपने में सांप देखना इसका मतलब क्या है ? Snake in Dream Meaning

सपने में सांप देखना इसका मतलब क्या है ? Snake in Dream Meaning

0
सपने में सांप देखना इसका मतलब क्या है ? Snake in Dream Meaning
सपने में सांप देखना

कैसे हो दोस्तों? सपनों की दुनिया में आप सभी का हार्दिक स्वागत करते हैं । दोस्तों आज सपनों की किताब से आज हम आपको सपने में सांप देखना, सपने में दो मुंह वाला सांप देखना, सपने में काला, सफेद, यैलो, ब्राउन, ग्रीन और सांप का फन देखने का अर्थ क्या होता है यह बताएंगे ।
दोस्तों सांप की कितनी प्रजाति होती है और यह अलग-अलग रंगों में पाए जाते हैं । सांप का जहर इतना जहरीला होता है कि एक बार यदि आपको सांप काट ले तो आपकी कुछ समय में मौत भी हो सकती है । इसलिए सांप एक डरावना जीव माना जाता है । लेकिन दूसरी तरफ सांप की पूजा भी की जाती है । सांप को भगवान का अवतार भी माना जाता है । इसलिए सांप की अलग-अलग स्थिति अनुसार उसकी विशेषता होती है । । चलिए जानते हैं सांप का स्वप्न फल कैसा होता है ।

सपने में सांप देखना Seeing Snake in Dream Meaning in Hindi :

दोस्तों सपने में सांप देखने का रहस्य अशुभ घटना होने का इशारा करता है । आने वाले समय में आपके कार्य में अनेक बाधा आ सकती है । जिसके चलते आपके कार्य में रुकावट आने की ओर यह सपना हमें सूचना देता है ।

सपने में दो मुंह वाला सांप देखना Snake with 2 Heads in Dream :

ख्वाब में दो मुंह वाला सांप देखने का अर्थ और शुभ माना जाता है । यस अपना डबल मुसीबत आने का इशारा है । आप पर एक साथ मुसीबतों का सैलाब आने वाला है और आपके कार्य में विघ्न ही विघ्न आने वाले हैं इस की ओर इशारा करता है ।

सपने में सफेद सांप देखना Sapne mein Safed Naag Dekhna :

दोस्तों ख्वाब में सफेद सांप देखने का अर्थ शुभ माना जाता है । यह सपना परेशानी मुक्त होने का इशारा है । इसलिए आपको इस सपने से खुश होना चाहिए ।

सपने में काला सांप देखना Sapne mein Kala Saap Dekhna :

ज्योतिष गुरु की माने तो काले सांप को सपने में देखने का अर्थ अशुभ माना जाता है । आपके कार्य में लिखना आ सकता है जिसके चलते आप पर मानसिक तनाव बढ़ने वाला है । इसकी ओर यह सपना हमें सूचना देता है ।

यल्लो नाग देखना Sapne mein Yellow Saanp dekhne ka Matlab :

ख्वाब में यल्लो सांप देखने का अर्थ अशुभ माना जाता है । आने वाले समय में आप किसी बीमारी के चपेट में आ सकते हैं । इसकी ओर यह सपना सूचना देता है ।

सपने में ग्रीन सांप देखना Khwab mein Green Saap dekhna :

ग्रीन कलर के साथ को ख्वाब में देखना अशुभ माना जाता है । आने वाले समय में आपको पैसों का नुकसान होने वाला है इसकी और यह सपना हमें सूचना देता है । इसलिए आपको पैसे का ध्यान ज्यादा रखना चाहिए और पैसों के खर्च पर विशेष तौर पर ध्यान देना चाहिए ।

ब्राउन नाग देखना Seeing Brown Snake in Dream :

ब्राउन कलर के नाग को देखने का अर्थ अशुभ माना जाता है । आने वाले समय में आपका कोई मित्र आपको धोखा दे सकता है । आपके नाक के नीचे से वह व्यक्ति आप को नुकसान पहुंचा सकता है । ऐसे में आपको सतर्क रहना चाहिए और लोगों पर बंद आंखों से विश्वास नहीं करना चाहिए ।

सपने में सांप का फन दिखाना Sapne mein Saap ka Fan dekhna :

ख़्वाब में सांप का फन दिखाएं खड़ा देखना अशुभ माना जाता है । आने वाले समय में आप बुरी तरह किसी समस्या में फसने वाले हैं । आपको अनेक समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है । इसलिए यह सपना अशुभ कहलाता है ।

सपने में सांप काटना Saap ko Sapne mein Katna :

ज्योतिष गुरु की माने तो यदि आपको ख्वाब में सांप काटता है तो यह सपना शुभ माना जाता है । यह सपना नकारात्मक ऊर्जा को समाप्त होने का इशारा है । आने वाले समय में जो भी नेगेटिविटी आपके मन में मस्तिष्क में हैं वह अब दूर होगी । इसलिए लोगों के प्रति आपका नजरिया बदल सकता है और आप एक अच्छे जीवन की शुरुआत कर सकते हैं ।

सांप और शिवलिंग देखना Shivling aur Saap ko Dekhna Matlab :

ख्वाब में सांप और शिवलिंग को देखने का अर्थ शुभ माना जाता है । यह सपना कार्य में विघ्न दूर होने का सूचक माना जाता है । इसलिए आपको इस सपने से खुश होना चाहिए ।

सपने में पारदर्शी सांप देखना Pardarshi Saap ko Sapne mein Dekhna :

ख्वाब में पारदर्शी सांप देखने का अर्थ शुभ माना जाता है । यह सपना धन प्राप्ति हेतु शुभ माना जाता है । आने वाले समय में आपके घर धन की वर्षा हो सकती है और आपके घर मां लक्ष्मी जी का विराजमान होने का यह सपना सूचक माना जाता है । इसलिए आपको इस ख्वाब से खुश होना चाहिए ।

मंदिर में नाग देखना Mandir mein Saap ko Dekhna Matlab :

ज्योतिष गुरु की माने तो मंदिर में सांप को देखने का स्वप्न शुभ माना जाता है । यह सपना सभी परेशानी चिंता और मानसिक तनाव दूर होने का इशारा है । आने वाला समय आपका बेहतर होने का यह सपना हमें सूचना देता है ।

सपने में मरा हुआ सांप देखना Mare hue Saap ko Sapne mein Dekhna :

दोस्तों ख्वाब में मरा हुआ सांप देखने का अर्थ अशुभ माना जाता है । यह सपना आने वाले विघ्न को सूचित करता है । यह सपना असफलता प्राप्ति होने का भी इशारा करता है । इसलिए आपको इस सपने से निराशा हो सकती है ।

सपने में बाघ देखना इसका मतलब क्या है ? Tiger in Dream Meaning

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here