Home Swapna Shastra सपने में खरगोश देखना इसका मतलब क्या है ? Rabbit in Dream Meaning

सपने में खरगोश देखना इसका मतलब क्या है ? Rabbit in Dream Meaning

0
सपने में खरगोश देखना इसका मतलब क्या है ? Rabbit in Dream Meaning
सपने में खरगोश देखना

कैसे हो दोस्तों? सपनों की रहस्यमई दुनिया में हम आप सभी का स्वागत करते हैं । ज्योतिष शास्त्र अनुसार ख्वाब में हमें जो दृश्य नजर आता है वह कहीं ना कहीं हमारे व्यक्तिगत जीवन से जरूर जुड़ा हुआ माना जाता है । प्राचीन समय से सपनों की खोज आज भी जारी है । साइंटिफिकली भी यह माना गया है कि सपने में दिखाई देने वाले दृश्य हमारे जीवन से जुड़े हुए होते हैं और हमारे हमारे भविष्य की जानकारी भी देते हैं । इसलिए हमें सपनों को अनदेखा नहीं करना चाहिए । आज हम आपको सपने में खरगोश देखना कैसा होता है ? इससे जुड़ी जानकारी बताएंगे ।

दोस्तों खरगोश को अंग्रेजी में रैबिट भी कहा जाता है । यह एक बहुत सुंदर और आकर्षित करने वाला जानवर होता है । इसे आप अपने घर पर पाल सकते हैं । यह ज्यादातर सफेद रंग के पाए जाते हैं और इन्हें खाने के लिए कोथमीर और गाजर बहुत प्रिय वस्तु होते हैं । खरगोश में जंगली खरगोश भी पाए जाते हैं जो जंगल में रहते हैं । जंगली खरगोश काफी खतरनाक होते हैं और अन्य खरगोश के मुकाबले ज्यादा स्पूर्ति ले होते हैं । तो चलिए जानते हैं ख्वाब में खरगोश देखना कैसा होता है ।

सपने में खरगोश देखना Seeing Rabbit in Dream Meaning in Hindi :

खरगोश को सपने में देखने का मतलब लाभदायक माना गया है । यह सपना है यह सूचना देता है कि आने वाले दिनों में आपको अपने बिजनेस में बहुत फायदा होने वाला है । यह सपना बिजनेस में तरक्की होने का शुभ संकेत देता है ।

खरगोश को जंप मारते देखना Sapne mein Rabbit ko Jump Marte dekhna :

ज्योतिष शास्त्र अनुसार सपने में खरगोश को जब मरते देखना जीवन में छोटे-छोटे कहीं सफलता प्राप्ति का शुभ संकेत देता है । आने वाले दिनों में आपको अपने कार्य में छोटी-छोटी सफलताएं प्राप्त होती रहेगी । इसलिए इस बात से आपको कुछ होना चाहिए ।

सफेद खरगोश को देखना White Rabbit in Dream Meaning in Hindi :

ज्योतिष गुरु की मानें तो सफेद खरगोश को सपने में देखना जीवन में मुसीबतों से छुटकारा पाना माना गया है । यह सपना मुसीबतें कम होने का और शांतिपूर्वक जीवन जीने का शुभ संकेत देता है । इसलिए हमें इस सपने से खुश होना चाहिए ।

सपने में भूरा खरगोश देखना Seeing Brown rabbit in Dream in Hindi :

भूरे रंग के खरगोश को अपने सपने में देखना जीवन में खुशियों में इजाफा होना माना गया है । आने वाला समय आपके लिए बेहतर होने वाला है । वर्तमान स्थिति से आप बहुत अच्छी जिंदगी भविष्य में जीने वाले हैं । इसलिए आपको इस सपने से खुश होना चाहिए ।

काले रंग का खरगोश देखना Sapne mein Kale Kharghosh ko Dekhna :

दोस्तों काले रंग का खरगोश अपने ख्वाब में देखना दुर्भाग्यपूर्ण माना जाता है । आने वाले दिनों में आप के खुशियों को नजर लग सकती है । आपका सूख चैन मैं नई परेशानियां आने वाली है । इसलिए यह ख्वाब अशुभ माना गया है ।

बहुत सारे खरगोश देखना Bahut sare Kharghosh ko Sapne mein dekhna :

ज्योतिष शास्त्र अनुसार बहुत सारे खरगोश अपने सपने में देखना जीवन में कहीं खुशियां एक साथ आने का शुभ संकेत कहलाता है । आने वाला समय आपके लिए खुशियों से भरने वाला है । इसलिए आपको इस बात से खुश होना चाहिए ।

पालतू खरगोश देखना Sapne mein Kharghosh ko Dekhna :

यदि आप सपने में पालतू खरगोश को देखते हैं तो यह सपना शुभ माना गया है । यह सपना आपके जीवन में सकारात्मक ऊर्जा प्राप्त होने का शुभ संकेत देता है । आपके मन और मस्तिष्क से सारे नकारात्मक विचार धारा दूर होने वाली है । इसलिए आपका भविष्य बेहतर होने वाला है । इस बात से आपको खुश होना चाहिए ।

सपने में जंगली खरगोश देखना Sapne mein Jungli Kharghosh ko Dekhna :

जंगली खरगोश को अपने ख्वाब में देखना दुर्भाग्यपूर्ण माना जाता है । सपना हमें सूचित करता है कि आने वाले दिनों में आपके दुश्मन बढ़ने वाले हैं । यह सपना अपने दोस्तों को भी दुश्मन में परिवर्तन होते आप देखने वाले हैं । इसलिए यह सपना अशुभ माना गया है ।

खरगोश को खाना देना Sapne mein Kharghosh Khate dekhna :

यदि आप सपने में खरगोश को खाना देते नजर आते हैं तो यह सपना शुभ माना जाता है । यह सपना अपना हमें सूचना देता है कि आने वाले दिनों में आप दान धर्म का शुभ कार्य कर सकते हैं । आने वाले दिनों में आप किसी नेक कार्य में अपना सहयोग देने वाले हैं । इसलिए आपको यह सपने से खुश होना चाहिए ।

खरगोश पकड़ना Sapne mein Kharghosh Pakadna :

ज्योतिष शास्त्र अनुसार खरगोश पकड़ने का ख्वाब देखना अशुभ माना गया है । यह सपना पारिवारिक रिश्तो में मतभेद बढ़ने का दुर्भाग्यपूर्ण इशारा देता है । आने वाले दिनों में आपके परिवार में मुसीबतें आने का यह सपना संकेत देता है, इसलिए यह सपना अशुभ माना जाता है ।

सपने में उड़ना इसका मतलब क्या है? Flying in Sky in Dream

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here