Home Swapna Shastra सपने में पर्स देखना इसका मतलब क्या है ? Purse in Dream Meaning

सपने में पर्स देखना इसका मतलब क्या है ? Purse in Dream Meaning

0
सपने में पर्स देखना इसका मतलब क्या है ? Purse in Dream Meaning
सपने में पर्स देखना

कैसे हो दोस्तों? सपनों की रहस्यमई दुनिया में आप सभी का स्वागत है । आज हम आपको सपने में पर्स देखना मतलब क्या होता है यह बताएंगे । दोस्तों पर्स हर किसी के पास होता है । पर्स में हम हमारे जरूरत के डाक्यूमेंट्स जैसे आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस क्रेडिट कार्ड डेबिट कार्ड वगैरे के साथ पैसे रखते हैं । छोटों के बड़ों के लेडीस और जेंट्स पर्स आज बाजार में मिलते हैं । कहीं पर्स बड़ी होती है तो कहीं पर बहुत छोटी होती है ।
दोस्तों यदि आपको अपने सपने में पर्स दिखाई दी है तो आपको हमारा यह आर्टिकल जरूर पढ़ना चाहिए । पर्स को सपने में देखना का रहस्य क्या होता है इसका आपको मतलब जरूर पहचानना चाहिए । चलिए जानते हैं पर्स का स्वप्न फल आपके जीवन पर किस तरह असर करता है ।

सपने में पर्स देखना मतलब Seeing Purse in Dream in Hindi :

पर्स को सपने में देखना शुभ माना जाता है । यह सपना आमदनी में बढ़ोतरी होने का इशारा करता है । आपकी इनकम बढ़ने वाली है । आप जिस क्षेत्र में कार्य करते हैं उसमें आपकी सैलरी बढ़ सकती है या व्यवसाय में बढ़ोतरी होने का यह सपना इशारा करता है ।

सपने में पर्स चोरी करना Sapne mein Purse Chori Karna :

पर्स चोरी करने का सपना देखना अशुभ माना जाता है । आपके जीवन में नकारात्मक ऊर्जा की एंट्री होने वाली है । नकारात्मक सोच विचार करने से आपका नजरिया लोगों के प्रति खराब हो सकता है । आपका व्यवहार लोगों के साथ खराब होने का यह सपना इशारा करता है ।

सपने में पर्स खरीदना Sapne mein Purse Kharidna :

यदि आप सपने में पर्स खरीदते हैं तो यह सपना आर्थिक रूप से मजबूत होने का सूचना देता है । आपकी आर्थिक स्थिति पहले से बेहतर होने वाली है । आपकी सभी आर्थिक समस्या दूर होने वाले हैं । इसलिए आपको इस ख्वाब से खुश होना चाहिए ।

सपने में पर्स बेचना Sapne mein Purse Bechna :

यदि आप सपने में पर्स बेचते हुए दिखाई देते हैं, तो यह सपना अशुभ माना जाता है । आने वाले दिनों में आप की आर्थिक स्थिति खराब होने वाली है । आर्थिक रूप से आप कमजोर पड़ सकते हैं । इसलिए यह सपना अशुभ माना जाता है ।

पैसों से पर्स भरी देखना Sapne mein Paison se Bhari Dekhna :

यदि आप सपने में पैसों से भरी हुई और देखते हैं तो यह सपना सैलरी में इंक्रीमेंट होने का इशारा है । यदि आप बिजनेस करते हैं तो आपको बिज़नस में भरपूर लाभ होने वाला है इसकी ओर भी इशारा करता है ।

सपने में पर्स खाली देखना Sapne mein Khali Purse Dekhna :

पर्स को खाली देखने का सपना देखना शुभ माना जाता है । आने वाले दिनों में आपको पैसों की तंगी हो सकती हैं । आपको घर चलाना मुश्किल हो सकता है । घर के घर से निकलना आप के लिए चुनौती भरा हो सकता है । ऐसे मैं आपको पैसों का ख्याल रखना चाहिए और पइ पइ का हिसाब रखना चाहिए ।

बहुत सारी पर्स देखना Bahut Saari Purse Sapne mein Dekhna :

बहुत सारे पर्स को सपने में देखने का मतलब शुभ माना जाता है । आने वाले दिनों में आप अपना व्यवसाय देश विदेश मैं स्थापित कर सकते हैं । व्यवसाय को बड़े पैमाने पर लेकर जाने कि आप कोई तैयारी करने वाले हैं । इसलिए आपको इस कार्य से खुश होना चाहिए ।

सपने में लेडीज पर्स देखना Ladies Purse Sapne mein Dekhna :

लेडीज पर्स को सपने में देखने का मतलब अशुभ माना जाता है । आने वाले दिनों में आपका जेब खर्च बढ़ने वाला है । आप बेहिसाब पैसों का इस्तेमाल कर सकते हैं । ऐसा करने पर आपकी सारी सेविंग खत्म हो सकती है । ऐसे में आपको यह सपना पैसों का बेहिसाब खर्च बंद करने की सलाह देता है ।

सपने में जेंट्स पर्स देखना Gents Wallet Sapne mein Dekhna :

जेंट्स पर्स को सपने में देखने का मतलब शुभ माना जाता है । आने वाले दिनों में पैसों की बचत कर सकते हैं जिससे भविष्य में आप इन पैसों का अच्छे कार्य में योगदान दे सकते हैं । यह सपना इसलिए बहुत शुभ माना जाता है ।

सपने में पर्स फटना Sapne mein Purse Fatna :

फोर्स को सपने में फटा हुआ देखना दुर्भाग्यपूर्ण माना जाता है । आने वाले दिनों में आपके खर्चे बहुत बढ़ने वाले हैं । कमाने से ज्यादा आप पैसों का इस्तेमाल ज्यादा करने वाले हैं । ऐसा करने से आपके हाथ में पैसों का सेविंग नहीं होगा जिससे भविष्य में आपको प्रॉब्लम हो सकती है ।

सपने में आटा देखना इसका मतलब क्या है ? Flour in Dream Meaning

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here