Home Swapna Shastra सपने में पूरी देखना इसका मतलब क्या है ? Poori in Dream Meaning

सपने में पूरी देखना इसका मतलब क्या है ? Poori in Dream Meaning

0
सपने में पूरी देखना इसका मतलब क्या है ? Poori in Dream Meaning
सपने में पूरी देखना

कैसे हो दोस्तों? सपनों की रहस्यमई दुनिया में आप सभी का स्वागत है । आज हम आपको सपने में पूरी देखना मतलब क्या होता है यह बताएंगे । दोस्तों जब कभी शुभ अवसर होता है तो हमारे घर में छप्पन भोग बनता है । छप्पन भोग में हमारे घर पूरी भी तली जाती है । पूरी गेहूं के आटे से बनती है । यह खाने में स्वादिष्ट और मजेदार होती है । इन्हें रोटी के आटे की तरह पहले बूंदा जाता है उसके बाद रोटी के आकार में बेलन की मदद से गोला कर दिया जाता है और बाद में पूरी को तेल में तेला जाता है । तेल में चलते ही पूरी फूल जाती है और बाद में उसका सेवन किया जाता है । तो है ना पूरी की रेसिपी बड़े मजेदार ।
यदि आपको सपने में पूरी दिखाई दी है तो आपको इसका अर्थ जरूर समझना चाहिए । आपको पूरी देखने का स्वप्न फल हल्के में नहीं लेना चाहिए । हर सपने की विशेषता अलग-अलग होती है । इसलिए सपनों का मतलब समझना हमें जरूरी है । चलिए पूरी का स्वप्न फल क्या कहलाता है यह जानते हैं ।

सपने में पूरी देखना मतलब Seeing Poori in Dream Meaning in Hindi :

पूरी का स्वप्न फल शुभ माना जाता है । पूरी को सपने में देखना शुभ समाचार प्राप्ति का इशारा है । आपके घर शुभ समाचार आने वाले हैं । इसकी ओर यह सूचना सूचना देता है ।

सपने में पूरी बनाना Sapne mein Poori Banana :

पूरी को सपने में बनाते देखना लाभदायक माना जाता है । आने वाले दिनों में आप नए कार्य की शुरुआत करने वाले हैं । आप सफलता की ओर अपना पहला कदम बढ़ाने वाले हैं । इस नए कार्य से आपको आने वाले दिनों में बड़ी सफलता प्राप्त होने वाली है । यह सपना हमें यह सूचना देता है ।

पूरी को खाते देखना Sapne mein Puri Khana :

ख्वाब में पूरी को खाते देखने का फल शुभ माना जाता है । आने वाले दिनों में आपको अपने कार्य में फायदा होने वाला है । यह सपना सफलता का स्वाद चखने का इशारा करता है । इसलिए आपको इस सपने से खुश होना चाहिए ।

सपने में पूरी तलना Sapne mein Poori talna :

सपना विशेष योगियों अनुसार पूरी को पलते देखने का सपना देखना शुभ माना जाता है । सफलता प्राप्ति के लिए यह सपना आपकी मेहनत को दिखलाता है । आप जानते हैं कि बिना मेहनत किए सफलता प्राप्त नहीं होने वाली । यह सपना आपके इस सकारात्मक सोच को दर्शाता है । इसलिए आपको अपने आप पर खुश होना चाहिए ।

जली हुई पूरी देखना Jali Hui Poori ko Sapne mein Dekhna :

जली हुई पूरी को ख्वाब में देखना अशुभ माना जाता है । आने वाले दिनों में आपके कार्य में बाधा आने वाले हैं । इन बाधाओं से आपके कार्य में रूकावट आ सकती है । सफलता का रास्ता कठिन होने की ओर यह सपना सूचना देता है ।

सपने में पूरी दान करना  Sapne mein Puri Daan karna :

ज्योतिष शास्त्र की माने तो पूरी का दान करने का सपना देखना शुभ माना जाता है । आप समाज का उद्धार करने के लिए सामाजिक कार्यों में अपना योगदान दे सकते हैं । अपनी कमाई का कुछ फ़ीसदी समाज के कल्याण के लिए दान कर सकते हैं । आप सामाजिक कार्य में अपना योगदान देने वाले हैं । इसकी ओर यह सपना सूचना देता है ।

फूली हुई पूरी देखना Sapne mein Poori ka Fulna :

फूली हुई पूरी देखने का अर्थ लाभदायक माना जाता है । आने वाले दिनों में आपको अपने कार्य से भरपूर लाभ होने वाला है । आप कर्ज मुक्त होने वाले हैं । पैसों की तकलीफ दूर होने वाली है । आपकी लाइफ पहले से अच्छी होने वाली है । इसकी ओर यह सपना सूचना देता है ।

सपने में पूरी से चटका लगना Sapne mein Poori se Chatka Lagna :

ख्वाब में पूरी से चटका लगने का अर्थ अशुभ माना जाता है । आने वाले दिनों में आपका कोई अपना आपको धोखा दे सकता है । इस धोखे से आप को बड़ा झटका लगने वाला है । आपका विश्वास कोई जल्द तोड़ने वाला है । इसकी ओर यह सपना इशारा करता है ।

सपने में बांसी पूरी देखना Basi Puri ko Sapne mein Dekhna :

बांसी पुरी को ख्वाब में देखना अशुभ माना जाता है । आने वाले दिनों में आपकी सेहत खराब हो सकती है । यह सपना शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य खराब होने का इशारा करता है । इसलिए इस सपने से आपको निराशा हो सकती है ।

बहुत सारी पूरी देखना Bahut Sari Poori Sapne mein Dekhna :

ख्वाब में बहुत सारे पूरी देखने का मतलब शुभ माना जाता है । आने वाले दिनों में आपके घर खुशियां आने वाली है । आपके घर की सभी परेशानी दूर होने वाली है । आपका भविष्य वर्तमान से बेहतर होने का यह सपना हमें सूचना देता है ।

सपने में खुद को पूरी बनाते हुए देखना Sapne mein khud ko puri banate hue dekhna :

सपने में खुद को पूरी बनाते हुए देखना यह एक शुभ संकेत माना जाता है | यह सपना देखने वाले इंसान को निकट के समय में कोई बड़ी खुशखबर मिलने की संभावना है | सपने में किसी को पूरी खाते हुए देखना यह सूचित करता है की भविष्य में आप के हातो कोई बड़ा समाजकार्य होने वाला है |

सपने में हलवा पूरी खाते देखना Sapne Mein Halwa Puri Khate Dekhna :

सपने में हलवा पूरी खाते देखना यह एक शुभ संकेत माना जाता है | इसका यह मतलब है की आने वाले समय में आप को अचानक से धन प्राप्ति होने वाली है |
सपने में पूरी सब्जी खाना यह दर्शित करता है की आप का पुराना अटका हुआ काम अब पूर्ण होने जा रहा है | दोस्तों जैसे की सपने में पूरी बनाना, सपने में पूरी बनते देखना,या सपने में पूरी तलते हुए देखना,सपने में हलवा पूरी देखना अगर ऐसे सपने आप भी रात में गहरी नींद में देखते है बेशक यह आप के लिए एक शुभ संकेत है जैसे की आने वाले समय में समाज में आप की प्रतिष्ठा बढ़ें वाली है, आप को हर काम में सफलता प्राप्त होने वाली हैं |

सपनों में कचौरी खाना Sapne Mein Kachori Khana :

सपनों में कचौरी खाना यह एक बोहोत शुभ सपना माना जाता है | यह सपना ये संकेत देता है की जल्द ही आप के व्यापार की वृद्धि होने वाली है और आप को बोहोत सारा प्रॉफिट होने वाला है |

सपनों में छोले पूरी खाना Sapne Mein Chole Puri Khana :

सपनों में छोले पूरी खाना इस सपने का यह अर्थ है की आपको आप के दोस्तों के बिताए हुए पुराने पल याद आ रहे है | निकट के समय में जल्द ही आप उनसे मिलने का आयोजन करने की संभावना है |

सपने में गुझिया बनाना sapne me gujiya banana :

सपने में गुझिया बनाना यह सपना आपको जल्द ही शुभ संकेत देने जा रहा है | जैसे की आप का कोई महत्वपूर्ण काम बिगड़ा हुआ है तो यह काम जल्द ही पूर्ण होने जा रहा है |

सपनों में मीठी पूरी देखना sapne mein meethi puri dekhna :

सपनों में मीठी पूरी देखना यह एक शुभ सपना माना जाता है | दोस्तों वैसे तो हम ज्यादा तर हम जब कोई त्यौहार होता है तब मीठा पकवान बनाते हैं | और ऐसे दिनों में अगर आप मीठी पूरी का सपना देखते है तो यह एक शुभ संकेत है की आप की रुकी हुई ज़िन्दगी की तरक्की अब आगे बढ़ने जा रही है |

सपने में चावल देखना इसका मतलब क्या है ? Rice in Dream Meaning

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here