Home Swapna Shastra सपने में मेला देखना इसका मतलब क्या है? Fair in Dream Meaning

सपने में मेला देखना इसका मतलब क्या है? Fair in Dream Meaning

0
सपने में मेला देखना इसका मतलब क्या है? Fair in Dream Meaning
सपने में मेला देखना

नमस्कार दोस्तों । फ्री सिंपलीफाइड इंफॉर्मेशन वेबसाइट में आप सभी का हम स्वागत करते हैं । आज हम आपको हमारे इस आर्टिकल में सपने में मेला देखना कैसा होता है इससे जुड़ी रहस्य की जानकारी बताने वाले हैं । दोस्तों मेला उसे कहते हैं जहां किसी एक जगह पर मेले के ऑर्गेनाइजर तंबू लगाते हैं और वहां कपड़े घरगुती सामान की बिक्री होती है और इसी के साथ वहां गेम्स भी होती है जिससे लोग आकर उसका लाभ उठा सकते हैं ।

यह एक तरह का गेट टुगेदर होता है, जहां एक विशाल जगह पर दूसरे जगह से आए हुए लोग अपना व्यापार करते हैं और हमारे जैसे लोग उस जगह का आनंद ले सकते हैं । मेला कुछ दिन का ही होता है और इन दिनों में छोटे बच्चों से लेकर बड़ों तक मेले में बहुत आनंद उठाते हैं । यदि आपको सपने में मेला दिखाई देता है, तो आपको हमारे यहां आर्टिकल जरूर पढ़ना चाहिए । तो चलिए दोस्तों जानते हैं मेले का सपना फल शुभ होता है या अशुभ ?

सपने में मेला देखना Seeing Fair in Dream Meaning in Hindi :

मेले को सपने में देखने का मतलब शुभ माना जाता है । यह सपना हमें सूचना देता है कि आने वाले दिनों में आप कहीं घूमने जा सकते हैं । आप अपने दोस्तों के साथ है घर के सदस्यों के साथ घूमने बाहर जा सकते हैं, इसीलिए आपको यह सपना दिखाई दिया है ।

खुद का मेला देखना Sapne mein Khud ka Mela Kholna :

स्वप्न शास्त्र की मानें तो सपने में खुद का मेला देखना शुभ माना जाता है । यह सपना बिजनेस में अच्छी ग्रोथ प्राप्ति का शुभ संकेत देता है । यह सपना बिजनेस में सफलता प्राप्ति का शुभ इशारा देता है और इसीलिए हमें इस सपने से खुश होना चाहिए ।

सपने में मेले में गुम होना Sapne mein Mele mein Kho Jana :

यदि आप सपने में मेले में गुम हो जाते हैं , तो यह अशुभ माना जाता है । आने वाले दिनों में आपके जीवन में नेगेटिव एनर्जी बढ़ सकती हैं । लोगों के प्रति आपकी भावना नकारात्मक हो सकती है । आपका व्यवहार लोगों के प्रति अचानक बदल सकता है । इसी कारण आपको यह सपना दिखाई दिया है ।

सपने में मेले में भाई बिछड़ना Sapne mein Mele mein Bhai Bichadna :

स्वप्न शास्त्र की मानें तो सपने में मेले में भाई को बिछड़ते देखना अशुभ माना जाता है । यह सपना हमें संकेत देता है कि आने वाले दिनों में आपकी दोस्ती अपने सबसे करीबी दोस्त के साथ हमेशा के लिए टूट सकती हैं, आने वाला समय आपकी मित्रता हेतु अशुभ माना गया है ।

सपने में खाली मेला देखना Sapne mein Khali Mela Dekhna :

यदि आप सपने में मेले को खाली देखते हैं, तो यह सपना घर में दरिद्रता या पैसों की परेशानी होने का अशुभ संकेत देता है । आने वाले दिनों में आपको पैसों की बड़ी तकलीफ हो सकती है । इसकी ओर यह सपना संकेत देता है ।

मेले में भीड़ देखना Sapne mein Mele mein Bheed dekhna :

स्वप्न गुरु की मानें तो सपने में मेले में भीड़ देखने का मतलब शुभ माना जाता है । यह सपना हमें संकेत देता है कि आने वाले दिनों में आपको अपने बिजनेस में अच्छी ग्रोथ मिलने वाले हैं । बिजनेस में मुनाफा करने के लिए सहयोग आने वाला है । इसी कारण यह सपना शुभ माना जाता है ।

मेले में खूब मनोरंजन करना Sapne mein Mele mein enjoy Karna :

यदि आप सपने में मेले में खूब मनोरंजन करते दिखाई देते हैं, तो यह सपना लाभदायक माना जाता है । आप बिना किसी के रोग टोटके आप अपनी जीवन अच्छे से जी रहे हैं और खुल कर जी रहे हैं । यह सपना आपके मन के आजाद होने का शुभ संकेत देता है ।
यदि आप सपने में मेले में आग लग ते देखते हैं तो यह दुर्भाग्यपूर्ण इशारा देता है । यह सपना आपके परिवार की खुशियों को नजर लगने का अशुभ संकेत देता है । आपके परिवार की खुशियां कम हो सकती है और पारिवारिक रिश्तो में मतभेद होने का यह सपना इशारा देता है ।

मेले में हड़कंप देखना Sapne mein Mele mein Hadkamp dekhna :

स्वप्न शास्त्र की मानें तो मेले में हड़कंप देखने का मतलब घर में अशुभ घटना घटने का संकेत देता है । आपके घर में यदि कोई वरिष्ठ व्यक्ति है तो उसकी देखभाल आपको अच्छे से करनी चाहिए, इसी के साथ आपको खुद की देखभाल भी करनी चाहिए । बीमार पड़ने पर आपको फौरन डॉक्टर के पास इलाज कराने जाना चाहिए और इलाज कराने में विलंब नहीं करना चाहिए ।

मेले में बम ब्लास्ट होना Sapne mein Mele mein Bomb Blast Hona :

स्वप्न गुरु की मानें तो सपने में मेले में बम ब्लास्ट होना अशुभ माना जाता है । यह सपना हमें संकेत देता है कि आने वाले दिनों में आपको अस्पताल के चक्कर खाने पढ़ सकते हैं । ऐसे समय में आपको खुद की देखभाल अच्छा से करना चाहिए और अपने घर के सभी सदस्यों की देखरेख भी अच्छे से करनी चाहिए । 

सपने में लिफ्ट देखना इसका मतलब क्या है ? Sapne Me lift

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here