Home Swapna Shastra सपने में मेहंदी देखना इसका मतलब क्या है ? Mehndi in Dream Meaning

सपने में मेहंदी देखना इसका मतलब क्या है ? Mehndi in Dream Meaning

0
सपने में मेहंदी देखना इसका मतलब क्या है ? Mehndi in Dream Meaning
सपने में मेहंदी देखना

नमस्कार दोस्तों । फ्री सिंपलीफाइड इंफॉर्मेशन वेबसाइट में आप सभी का हम स्वागत करते हैं । आज हम आपको हमारे इस आर्टिकल में सपने में मेहंदी देखना कैसा होता है ? इससे जुड़ी जानकारी प्रस्तुत करने वाले हैं । दोस्तों जब कोई शुभ अवसर होता है, तो हम हमारे हाथों में मेहंदी जरूर लगाते हैं । अधिकतर शादी ब्याह जैसा शुभ अवसर होता है या इंगेजमेंट या बेबी शावर जैसे रस्मों में मेहंदी की रसम जरूर होती है, ऐसे रस्मो में अक्सर मेहंदी की डिजाइन हाथों में और पैरों में बनाई जाती है । ज्यादातर लड़कियां और औरतों को मेहंदी का बहुत शौक होता है ।

दोस्तों कई लोग तो मेहंदी अपने सिर के बाल सफेद होने पर उन्हें कलर करने के लिए भी इस्तेमाल करते हैं । यह एक नेचुरल कलर हमारे बालों को लाता है और हमारे बालों को मेहंदी से कोई नुकसान नहीं होता है । मेहंदी में कोई सल्फेट नाम का केमिकल नहीं होता है जिससे हमारे बालों को नुकसान नहीं पहुंचता है और हमारे बालों की लाइफ बढ़ती है । यदि आपको सपने में मेहंदी दिखाई दे रही हैं, तो आपको हमारा यह आर्टिकल जरूर पढ़ना चाहिए ।

सपने में मेहंदी देखना Seeing Mehndi in Dream Meaning in Hindi :

स्वप्न शास्त्र की मानें तो सपने में मेहंदी को देखने का मतलब शुभ माना जाता है । यह सपना हमें संकेत देता है कि आने वाले दिनों में आपके जीवन में नया प्यार आ सकता है, आपके जीवन में बड़े बदलाव होने वाले हैं । इसी कारण आपको यह सपने से खुश होना चाहिए ।

हाथों में मेहंदी लगाना Sapne mein Hathon mein Mehndi Lagana :

स्वप्न शास्त्र की मानें तो सपने में मेहंदी लगाने का मतलब घर में शादी ब्याह का मामला सजने वाला है । आपके घर के किसी सदस्य की शादी की बातें शुरू हो सकती है और जल्द दो परिवार एक हो सकते हैं, इसी कारण आपको इस सपने से खुश होना चाहिए ।

पैरों में मेहंदी लगाना Sapne mein Peron mein Mehndi Lagana :

यदि आप सपने में पैरों पर मेहंदी लगाते दिखाई देते हैं, तो यह सपना आप जल्द किसी से शादी करने वाले हैं । इसकी ओर संकेत देता है । आपके घर में आपकी खुद की शादी अपने मनचाहे लाइफ पार्टनर के साथ होने वाली है । इसी कारण यह सपना एक शुभ सपना माना जाता है ।

बालों में मेहंदी लगाना Sapne mein Ballon mein Mehndi Lagana :

दोस्तों यदि आप सपने में बालों को मेहंदी लगाते दिखाई देते हैं, तो यह सपना अशुभ माना जाता है । यह सपना जीवन में नकारात्मक ऊर्जा आपके जीवन में दस्तक देने वाली है इसकी ओर इशारा देता है । ऐसे में आपके जीवन में नकारात्मकत विचार आने को आ सकते हैं और आपको इससे भविष्य में बहुत तकलीफ हो सकती है ।

मेहंदी डिजाइन सीखना Sapne mein Mehndo Designs Sikhna :

दोस्तों यदि आप सपने में मेहंदी डिजाइन सीखते हैं तो यह सपना शुभ माना जाता है । दोस्तों यह सपना हमें संकेत देता है कि आने वाले दिनों में आप धनवान होने वाले हैं । धन से जुड़े छोटी-बड़ी कई समस्याएं दूर होने वाली है । इसी कारण आपके सपने से खुश होना चाहिए ।

सपने में दूल्हा दुल्हन की मेहंदी देखना Sapne mein Dulha Dulhan Ki Mehndi Dekhna :

ज्योतिष गुरु की माने तो सपने में दूल्हा दुल्हन की मेहंदी देखना लाभदायक कहलाता है । आपके जीवन में नई खुशियां आने वाली है और यह सपना दिन खुशियों के पल को आप बड़े आनंद से बिताने वाले हैं । इसकी ओर यह सपना संकेत देता है । इसी कारण आपको यह सपने से खुश होना चाहिए ।

सपने में दूसरी शादी देखना इसका मतलब क्या है ? Second Marriage in Dream

दूल्हे के हाथ में मेहंदी देखना Dulhe ke Hathon mein Mehndi Dekhna :

यदि आप सपने में दूल्हे के हाथ में मेहंदी देखते हैं तो यह सपना यह दर्शाता है कि आपका लाइफ पार्टनर आपको बहुत चाहता है बहुत प्रेम करता है, यदि आप शादीशुदा हैं तो आपका दांपत्य जीवन और भी मजबूत होने वाला है और यदि आप सिंगल हैं तो आपको जल्द अपना मनचाहा जीवनसाथी मिलने वाला है ।

दुल्हन के हाथों में मेहंदी देखना Dulhan ke Hathon mein  Mehndi Dekhna :

यदि आप सपने में दुल्हन की हाथों में मेहंदी को देखते हैं तो यह सपना शुभ माना जाता है । आप पर लक्ष्मी मां प्रसन्ना होने वाली है और आप जल्द अमीर होने वाले हैं । यह सपना पैसों की सभी समस्याएं दूर होने का और भविष्य में अमीर होने का शुभ संकेत देता है । इसी कारण आपको सपने से खुश होना चाहिए ।

स्वयं मेहंदी लगाना Khud Sapne mein Mehndi Lagana :

ज्योतिष गुरु की माने तो सपने में मेहंदी लगाने का अर्थ लाभदायक माना जाता है । यह सपना हमें सूचना देता है कि आने वाले दिनों में आपको अपना मनचाहा जीवनसाथी मिलने वाला है । इंगेजमेंट के साथ आपकी शादी भी जल्दी होने वाली है । इसी कारण आपके जीवन में डबल खुशियां आने वाली है ।

सपने में मेहंदी का कोन देखना Sapne mein Mehndi ka Kone Dekhna :

यदि आप सपने में मेहंदी का कोन देखते हैं तो यह सपना शुभ माना जाता है । यह सपना हमें सूचना देता है कि आने वाले दिनों में आपकी सेहत में सुधार आने वाला है और जो बीमारी है आपको है वह दूर होने वाली है । इसी कारण आपको इस सपने से खुश होना चाहिए ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here