Home Swapna Shastra सपने में लड़ाई करना इसका मतलब क्या है ? Fighting in Dream Meaning

सपने में लड़ाई करना इसका मतलब क्या है ? Fighting in Dream Meaning

0
सपने में लड़ाई करना इसका मतलब क्या है ? Fighting in Dream Meaning
सपने में लड़ाई करना

कैसे हो दोस्तों? सपनों की रहस्यमई दुनिया में आप सभी का स्वागत है । आज हम आपको सपने में लड़ाई करना, सपने में झगड़ा करना, सपने में फाइट होना जैसे अनचाहे घटना रखने होने का क्या मतलब होता है इसकी जानकारी बताने वाले हैं । दोस्तों जब हमारा किसी के साथ नहीं बनता तब छोटी मोटी बातों पर मतभेद हो जाता है और यह मतभेद बड़ा आकार ले लेता है और झगड़े में तब्दील हो जाता है ।

यह ज्यादातर जो व्यक्ति जल्द गुस्सा होता है तभी मुमकिन होता है । इसलिए आपको अपने क्रोध पर काबू रखना चाहिए ।
यदि आपको सपने में लड़ाई झगड़े जैसे दृश्य दिखाई देते हैं तो आपको इसका मतलब जानने की कोशिश जरूर करनी चाहिए । चलिए देखते हैं ख्वाब में फाइट करना या फाइटिंग होते देखने का मतलब क्या होता है ।

सपने में लड़ाई करना Seeing Fight in Dream Meaning in Hindi :

यदि आप सपने में लड़ाई करते दिखाई देते हैं तो यह अशुभ माना जाता है । जिस तरह का यह सपना है ठीक इसी तरह आपका किसी के साथ झगड़ा होने वाला है । ऐसे मैं आपको खुद को काबू में रखना चाहिए और कोई भी स्थिति में अपने मन को शांत रखने की कोशिश करनी चाहिए ।

सपने में भाई बहन की लड़ाई देखना Sapne mein Bhai Behen ki Ladai dekhna :

यदि आपको भाई बहन का झगड़ा अपने ख्वाब में दिखाई देता है तो यह शुभ माना जाता है । यह सपना का दर्शाता है कि आने वाले दिनों में आप अपने कार्य में असफल हो सकते हैं । आपको अपने कार्य में हार का सामना करना पड़ सकता है ।

सपने में अनजान व्यक्ति से लड़ना Anjan Vyakti ko Sapne mein dekhna :

अनजान व्यक्ति से लड़ने का सपना देखना दुर्भाग्यपूर्ण माना जाता है । आने वाले दिनों में आपको अनजानी जगह से अपने व्यवसाय में नुकसान हो सकता है । यह आर्थिक हो सकता है । ऐसे मैं आपको पैसों की लेनदेन और पैसों के इस्तेमाल पर विशेष तौर पर ध्यान देना चाहिए । सपने मे अनजान व्यक्ति से लड़ना और सपने मे किसी से लड़ाई करना इसे हम एक ही कह सकते है |

सपने में मारामारी करना Sapne mein Mara Mari Karna :

यदि आप सपने में मारामारी करते हुए खुद को देखते हैं तो यह दुर्भाग्यपूर्ण सपना माना जाता है । आपका अपने परम मित्र के साथ लड़ाई झगड़ा हो सकता है और आपका अपने मित्र के साथ रिश्ता हमेशा टूट सकता है ।

सपने में ऊंची आवाज में बात करना Talking in Loud Voice in Dream :

ऊंची आवाज में बात करने का सपना देखना घर में कलेश और झगड़े होने का प्रतीक माना जाता है । यह सपना घर की खुशियां को नजर लगना और पारिवारिक घर वालों में प्रॉब्लम्स बढ़ने का इशारा करता है ।

सपने में झगड़े की आवाज सुनाई देना Jagde ki Aavaz Sunai Dena :

यदि आपको सपने में झगड़े की आवाज सुनाई देती है तो यह अशुभ माना जाता है । आने वाले दिनों में आपका अपने लाइफ पार्टनर के साथ झगड़ा हो सकता है । यदि आप सिंगल हो तो आपका अपने बेस्ट फ्रेंड के साथ झगड़ा होने का यह सपना इशारा करता है ।

सपने में हाथ उठाना Sapne mein Hath Uthana :

यदि आप ख्वाब में हाथ उठाते हुए खुद को देखते हैं तो यह क्रोध का स्तर बढ़ने का इशारा करता है । आने वाले दिनों में आप छोटी-छोटी बातों में बहुत क्रोधित हो सकते हैं और आपका हर छोटी छोटी बात पर किसी ना किसी से झगड़ा हो सकता है ।

सपना में माता-पिता से लड़ना Sapne mein Mata Pita Se Ladai Karna :

माता पिता के साथ सपने में लड़ना अशुभ माना जाता है । यह सपना यह दर्शाता है आप जिस कार्य में सफलता प्राप्ति के लिए मेहनत कर रहे हैं उसमें आपके हाथ असफलता प्राप्त होने वाली है । लंबे समय से कामयाब होने की इच्छा की अधूरी रह सकती है ।

सपने में बच्चों से लड़ना Bacchon se Sapne mein Ladna :

यदि आप सपने में बच्चों से लड़ते दिखाई देते हैं तो यह अशुभ माना जाता है । यह सपना आपके दुर्व्यवहार को स्पष्ट करता है । लोगों के प्रति आपके दिल और दिमाग में नकारात्मक विचार है जिसके चलते आपका किसी ना किसी के साथ मतभेद होता रहता है ।

सपने में पति से लड़ना Sapne mein Pati se Ladna :

यदि आप सपने में पति से लड़ते हुए खुद को देखते हैं तो यह अशुभ माना जाता है । यह सपना दांपत्य जीवन में प्रेम की कमी होने का इशारा करता है । ऐसे मैं आपको अपने लाइफ पार्टनर से प्यारी बातें करनी चाहिए और क्वालिटी टाइम स्पेंड करना चाहिए ।

सपने में पत्नी से लड़ना Sapne mein Patni se Ladna :

यदि आप सपने में पत्नी से लड़ते हुए दिखाई देते हैं तो यह अशुभ माना जाता है । यहां सपना मानसिक रूप से परेशानी होने का इशारा करता है । आने वाले दिनों में आपकी मानसिक स्थिति खराब हो सकती है । घरवालों की परेशानी या वर्क प्रेशर के चलते आपकी मानसिक स्थिति खराब होने की और यह सपना इशारा करता है ।

सपने मे घर वालो से लड़ाई करना sapne me ghar walo se ladai karna :

सपने मे घर वालो से लड़ाई करना यह सपना दर्शाता है की आने वाले दिनो मे आपकी मुसीबते और बढ़ने वाली है इतना ही नही आपकी पारिवारिक जिंदगी मे भी मनमुटाव रहने वाले है |

सपने में फैमिली देखना इसका मतलब क्या है? Family Members in Dream Meaning

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here