Home Swapna Shastra सपने में कुत्ता देखना मतलब क्या है ? Dog Dream Meaning

सपने में कुत्ता देखना मतलब क्या है ? Dog Dream Meaning

0
सपने में कुत्ता देखना मतलब क्या है ? Dog Dream Meaning
सपने में कुत्ता देखना

कैसे हो दोस्तों? सपनों की रहस्यमई दुनिया में आप सभी का स्वागत है । आज हम आपको सपने में कुत्ता देखने का रहस्य क्या होता है ? यह बताने वाले हैं । दोस्तों कुत्ते को अंग्रेजी में डॉग कहा जाता है । हिंदी भाषा में कुत्ते को एक गाली की तौर पर भी देखा जाता है । इसलिए जब हम कुत्ता कहते हैं तो कई लोगों को बुरा लग जाता है ।

लेकिन आपको बता दें कि इंसान से भी बेहतर कुत्ता होता है । यह इंसानों से ज्यादा वफादार होता है । आज तो डॉग्स को इतनी ट्रेनिंग दी जाती है कि वह मिलिट्री में भी बहुत उपयोगी साबित हुए हैं । मिलिट्री हो या चोर को पकड़ना, कुत्तों में सुनने की शक्ति के कारण आसानी से चोर को पकड़ा जा सकता है । दोस्तों यदि आपको अपने ख्वाब में कुत्ता दिखाई दिया है तो आपको हमारा यह आर्टिकल जरूर पढ़ना चाहिए । चलिए जानते हैं ख्वाब में डॉग देखने का मतलब क्या होता है ? इस लेख में आप अगर आपको अपने सपने में कुत्ता अलग-अलग अवस्था में दिखाई दे रहा है तो इसका मतलब क्या होता है यह पता चल जाएगा |

सपने में डॉग देखना मतलब : Dog in Dream meaning in Hindi :

दोस्तों ख्वाब में कुत्ता देखने का अर्थ शुभ माना जाता है । यह सपना आपके मित्रता को दर्शाता है । आपकी अच्छे और सच्चे लोगों के साथ मित्रता है । आपके मित्र आपको कामयाबी के रास्ते पर ले कर जाएंगे और आपको हर स्थिति में मदद करेंगे । इसलिए आपको इस सपने से खुश होना चाहिए । यदि आपके सपने में डॉगी यानी कोई पपी यानी कुत्ते का बच्चा भी दिखाई देता है तो यह आपके लिए शुभ संकेत है |

सपने में सफेद कुत्ता देखना : White Dog in Dream meaning :

सफेद कुत्ते को ख्वाब में देखने का अर्थ लाभदायक माना गया है । यह सपना धन प्राप्ति हेतु शुभ माना जाता है । आने वाले दिनों में आपके घर धन की वर्षा हो सकती है । यह सपना अमीर बनने का इशारा करता है । अलग-अलग कलर के कुत्ते देखने का स्वप्न फल का अर्थ अलग होता है इसलिए आप को ठीक से देख लेना चाहिए, कि आपके सपने में सफेद कुत्ता था या काले रंग का कुत्ता था | यदि आपके सपने में पीला रंग काला रंग हरा रंग नीला रंग या लाल रंग का कुत्ता दिखाई दिया होगा तो इसका भी स्वप्नफल अलग होता है |

सपने में ब्लैक डॉग देखना : Black Doggy in Dream Meaning :

काले कुत्ते को ख्वाब में देखने का अर्थ शुभ माना जाता है । आने वाले दिनों में आप अपने दुश्मन को धोबी पछाड़ करने वाले हैं । आप अपने दुश्मन पर जीत हासिल करने वाले हैं । इसलिए आपको यह सपना दिखाई दिया है । आपके दुश्मन को हराने के लिए यह सपना आपके लिए बहुत ही लाभदायक हो सकता है | लेकिन अगर कुत्ते पर काले रंग के अंदर सफेद दाग हो तो इसका स्वप्नफल अलग होता है |

सपने में कुत्ते का काटना : Dog Bite in Dream Meaning :

दोस्तों ख्वाबों में यदि आपको कुत्ता काटता है तो यह सपना अशुभ कहलाता है । आने वाले दिनों में आपका कोई मित्र आपको धोखा दे सकता है । आपको अंधेरे में रखाकर, आपका मित्र आपके पीठ पीछे आपकी बुराई कर सकता है और आपको बड़े मुसीबत में डाल सकता है । इसलिए आपको सतर्क रहना चाहिए । आपको अगर आपके सपने में डॉगी से काटने का सपना आता है तो आपको अपने नजदीकी दोस्तों से संभल कर रहना है क्योंकि कोई अचानक से आपको आपका विश्वास जीतकर काटने का प्रयास करेगा |

सपने में कुत्ता भौंकना : Sapne Mein Kutte ka bhokna :

यदि आपको ख्वाब में कुत्ता होते हुए दिखाई देता है तो यह सपना सतर्क रहने का इशारा है । आने वाले समय में आपका कोई नजदीकी व्यक्ति आपके खिलाफ षड्यंत्र रच रहा है । ऐसे में आपको यह सपना सतर्क रहने की सलाह देता है । अगर आप पहले से ही सतर्क रहते हो तो आपको आने वाले समय में कोई भी समस्याएं नहीं होगी और आप अगला कदम बड़ी सावधानी पूर्वक से डालोगे |

सपने में रोते हुए कुत्ते को देखना : Crying Dog in Dream Meaning :

दोस्तों रोते हुए कुत्ते को ख्वाब में देखने का अर्थ अशुभ माना गया है । आने वाले दिनों में आपके घर पर भारी मुसीबत आने वाली है । मुसीबत के चलते हैं घर के सारे सदस्य मुश्किल में पड़ सकते हैं । ऐसे में आपको मुसीबतों का सामना करने के लिए तैयार रहना चाहिए और सकारात्मक रूप से आगे बढ़ना चाहिए । अगर आप किसी भी चीज को सकारात्मक तरीके से करते हो तो आपको आने वाले समय में नकारात्मकता से छुटकारा मिलेगा |

सपने में मरे हुए कुत्ते को देखना : Dead Dog in Dream Meaning :

ज्योतिष गुरु की मानें तो ख्वाब में मरे हुए कुत्ते को देखने का अर्थ अशुभ माना जाता है । आने वाले दिनों में आपको पैसों का भारी नुकसान हो सकता है । घर चलाना भी मुश्किल हो सकता है । घर, गहने जैसी अमूल्य चीजों को गिरवी रखने की नौबत आ सकती है । इसीलिए आपको हमेशा सतर्क रहकर और अपने जमा पूंजी को संभाल कर इस्तेमाल करना आपके लिए आवश्यक रहेगा |

सपने में कुत्ते से बातें करना : Sapne me Kutte Se baate :

कुत्ते से सपनों में बातें करना शुभ माना जाता है । यह सपना यह दर्शाता है कि आपको अपना पुराना मित्र मिलने वाला है जिसके साथ आपका समय अच्छा बीतने वाला है । आप अपनी सारी परेशानी भूल गए, जिंदगी को नई शुरुआत के साथ जीने वाले हैं । 

सपने में कुत्ते के छोटे बच्चे देखना : Sapne me Kutte ka Pilla Dekhna :

दोस्तों ख्वाब में पपीस को देखने का अर्थ शुभ माना जाता है । पपीस को कुत्ते के बच्चे भी कहा जाता है । दोस्तों यह सपना आपके अंदर के शरारती बच्चे को दर्शाता है । आज भी आप बहुत मस्तीखोर है । इसकी ओर यह सपना इशारा करता है । सपने में कुत्ते के छोटे बच्चे देखना या फिर सपने मे पप्पी को देखना इसे हम एक ही कह सकते है |

सपने में कुत्ता पालना : Sapne mein Doggy Palna :

ख्वाब में कुत्ता पालना लाभदायक माना जाता है । यह सपना यह दर्शाता है कि आप कोई नए कार्य करने वाले हैं । आप अपने समाज का या जरूरतमंद लोगों की सहायता करने वाले हैं । ऐसा करने से आपका मान सम्मान बढ़ने वाला है । और आपको एक नई पहचान मिल सकती है । 

दोस्तों यह सपने में कुत्ते को तरह-तरह की अवस्था में देखने का फल क्या होता है इस विषय के बारे में जानकारी | हम आशा करते हैं कि आपको आपके सवालों का जवाब मिल चुका होगा या फिर आप हमें कमेंट में लिख कर हम से अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं |

सपने में लाल कुत्ता देखना sapne me lal kutta dekhna :

सपने में लाल कुत्ता देखना इस सपने का मतलब होता है की आपके जीवन मे जो भी समस्या है वो सब जल्द ही ख़तम होने वाली है लेकिन आपका खराब समय कुछ दिन वैसा ही रहेगा |

सपने में बीमार कुत्ता देखना sapne me bimar kutta dekhna :

सपने में बीमार कुत्ता देखना इस सपने का मतलब होता है की आपके दुश्मन आपके सामने घुटने टेकने वाले है और आपकी विजय होने वाली है इतना ही नही आपकी धन से जुड़ी सारी समस्या ख़त्म हो कर आपके धन मे बढ़ोतरी होने वाली है |

सपने में बहुत सारे कुत्ते देखना sapne me bahut sare kutta dekhna :

सपने में बहुत सारे कुत्ते देखना इस सपने का मतलब होता है की आने वाले दिनो मे आपकी समस्या बढ़ सकती है आपके दुश्मन आप पर भारी पड़ सकते है इस कारण आपको सतर्क रहना होगा |

सपने में शेर देखना इसका मतलब क्या है ? Lion in Dream Meaning

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here