Home Swapna Shastra सपने में खुद की शादी होते देखना मतलब क्या है? Marriage in Dream Meaning

सपने में खुद की शादी होते देखना मतलब क्या है? Marriage in Dream Meaning

0
सपने में खुद की शादी होते देखना मतलब क्या है? Marriage in Dream Meaning
सपने में खुद की शादी होते देखना

नमस्कार दोस्तों । फ्री सिंपलीफाइड इंफॉर्मेशन वेबसाइट में आप सभी का हम स्वागत करते हैं । आज हम आपको हमारे इस आर्टिकल में सपने में खुद की शादी होते देखना कैसा होता है ? इससे जुड़ी जानकारी आज हम आपको बताने वाले हैं । दोस्तों शादी यह शब्द एक ऐसा है, जो हर किसी के मन में आता जरूर है लेकिन शादी करने से वह शख्स डरता भी हैं । दोस्तों शादी वो लड्डू है जो खाए तो भी पछताए ना खाए तो भी पछताए । दोस्तों जब हम समझदार हो जाते हैं, हमारी सही उम्र आ जाती है तो हमें शादी कर लेनी चाहिए ऐसा विचार हर मां-बाप रखते हैं । लेकिन हमारी माने तो शादी तब ही करनी चाहिए, जब आप स्वयं अपने पैरों पर खड़े हो और अधिक जिम्मेदारी पाने के लिए तैयार हो ।

आज हम आपको सपने में खुद की शादी होते देखना कैसा होता है, इससे जुड़ी जानकारी आपको बताएंगे । शादी से जुड़ा यह ख्वाब आपके जीवन में आने वाले शुभ और अशुभ घड़ी को बतलाता है । तो आइए जानते हैं शादी का दृश्य अपने ख्वाब में देखना कैसा होता है ?

सपने में खुद की शादी होते देखना Self Marriage in Dream Meaning in Hindi :

सपने में खुद की शादी होते देखने का दृश्य देखना शुभ माना जाता है । यह सपना मनचाहा जीवनसाथी प्राप्त होने का इशारा माना जाता है । यदि आप पहले से शादीशुदा है, तो यह सपना शादीशुदा जिंदगी में प्यार का इजाफा होने का शुभ संकेत देता है ।

खुद की शादी में दुखी होना Sapne mein Khud ki Shadi se Dukhi Hona :

दोस्तों सपने में खुद की शादी में दुखी होना अशुभ माना गया है । आप अपने कार्य से खुश नहीं संतुष्ट नहीं इसकी ओर यह सपना संकेत देता है । आप अपने वर्तमान जीवन से खुश नहीं हैं । इसकी ओर यह सपना हमें सूचना देता है ।

शादी में खुश होना Shadi mein Khud ko Khush dekhna :

आप सपने में खुद की शादी में खुश नजर दिखाई देते हैं, तो क्या लाभदायक सपना माना गया है । आप वर्तमान में जिंदगी से बहुत खुश हैं और अपने आप से संतुष्ट हैं । यह सपना जीवन में सुख शांति और खुशी से आप रह रहे हैं । इसकी ओर सूचना देता है ।

खुद की शादी में नाचना Shadi mein Nachte hue dekhna :

दोस्तों यदि आप सपने में खुद की शादी में नाचते नजर दिखाई देते हैं, तो यह सपना जीवन में खुशियों में इजाफा होने का शुभ संकेत देता है । यह सपना जीवन में खुशियां बढ़ने का शुभचिंतक माना जाता है ।

सपने में खुद की शादी में रोना Khud ki Sahdi mein Rona :

ज्योतिष शास्त्र अनुसार सपने में खुद की शादी में रोते हुए खुद को देखना अशुभ माना जाता है । यह सपना संकेत देता है कि आपके मन में बहुत सी बातें चल रहे हैं और आप किसी के साथ कोई बात नहीं कर पा रहे हैं । इसलिए आप मन ही मन रो रहे हैं । इसकी ओर यह सपना संकेत देता है ।

खुद की शादी की बारात देखना Shadi ki Baarat dekhna Matlab :

दोस्तों यदि आप खुद की शादी में बारात देखते हैं तो यह शुभ माना जाता है । आने वाले दिनों में आप अपने दोस्तों के साथ बहुत समय बिताने वाले हैं । आपको अपने दोस्तों के साथ अच्छा फील होने वाला है । इसलिए आपको यह सपना दिखाई दिया है ।

सपने में खुद की शादी की डोली देखना Shadi mein Doli ko dekhna :

ज्योतिष गुरु की माने तो सपने में खुद की शादी की डोली देखना शुभ माना जाता है । यह सपना सूचित करता है कि आने वाले दिनों में आपको अपना मनचाहा जीवनसाथी लाइफ पार्टनर के रूप में मिल सकता है । यह लाइफ पार्टनर आपका दोस्त भी हो सकता है, इसलिए आपको इस सपने से खुश होना चाहिए ।

शादी टूटना Sapne mein Shadi Tutna :

>खुद की शादी टूटने का दृश्य अपने सपने में देखना दुर्भाग्यपूर्ण माना गया है । यह सपना शादीशुदा जिंदगी में मतभेद बढ़ने का अशुभ संकेत देता है । इसलिए यह सपना अशुभ माना गया है ।

कोर्ट मैरिज करना Sapne mein Court Marriage karna :

यदि आप सपने में कोर्ट में शादी करते नजर आते हैं तो यह सपना पारिवारिक रिश्तो में मतभेद होने का अशुभ संकेत देता है । आने वाला समय आप अपने माता पिता से या भाई-बहन से बहस कर सकते हैं और लड़ाई झगड़े का माहौल खड़ा हो सकता है ।

मंदिर में खुद की शादी करना Mandir mein Shadi Karna Matlab :

मंदिर में शादी करने का दृश्य अपने सपने में देखना जीवन में प्यार पाने का शुभ संकेत माना जाता है । इतना ही नहीं आप पर भगवान का आशीर्वाद सदा बना रहेगा और आपको हर कार्य में सफलता प्राप्त होगी । इसकी ओर भी सूचना देता है । इसलिए इस सपने से आपको खुश होना चाहिए ।

सपने में कन्या देखना इसका मतलब क्या है? Girl in Dream Meaning

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here