नमस्कार दोस्तों । फ्री सिंपलीफाइड इंफॉर्मेशन वेबसाइट में आप सभी का हम स्वागत करते हैं । आज हम आपको हमारे इस आर्टिकल में सपने में खुद की शादी होते देखना कैसा होता है ? इससे जुड़ी जानकारी आज हम आपको बताने वाले हैं । दोस्तों शादी यह शब्द एक ऐसा है, जो हर किसी के मन में आता जरूर है लेकिन शादी करने से वह शख्स डरता भी हैं । दोस्तों शादी वो लड्डू है जो खाए तो भी पछताए ना खाए तो भी पछताए । दोस्तों जब हम समझदार हो जाते हैं, हमारी सही उम्र आ जाती है तो हमें शादी कर लेनी चाहिए ऐसा विचार हर मां-बाप रखते हैं । लेकिन हमारी माने तो शादी तब ही करनी चाहिए, जब आप स्वयं अपने पैरों पर खड़े हो और अधिक जिम्मेदारी पाने के लिए तैयार हो ।
आज हम आपको सपने में खुद की शादी होते देखना कैसा होता है, इससे जुड़ी जानकारी आपको बताएंगे । शादी से जुड़ा यह ख्वाब आपके जीवन में आने वाले शुभ और अशुभ घड़ी को बतलाता है । तो आइए जानते हैं शादी का दृश्य अपने ख्वाब में देखना कैसा होता है ?
सपने में खुद की शादी होते देखना Self Marriage in Dream Meaning in Hindi :
सपने में खुद की शादी होते देखने का दृश्य देखना शुभ माना जाता है । यह सपना मनचाहा जीवनसाथी प्राप्त होने का इशारा माना जाता है । यदि आप पहले से शादीशुदा है, तो यह सपना शादीशुदा जिंदगी में प्यार का इजाफा होने का शुभ संकेत देता है ।
खुद की शादी में दुखी होना Sapne mein Khud ki Shadi se Dukhi Hona :
दोस्तों सपने में खुद की शादी में दुखी होना अशुभ माना गया है । आप अपने कार्य से खुश नहीं संतुष्ट नहीं इसकी ओर यह सपना संकेत देता है । आप अपने वर्तमान जीवन से खुश नहीं हैं । इसकी ओर यह सपना हमें सूचना देता है ।
शादी में खुश होना Shadi mein Khud ko Khush dekhna :
आप सपने में खुद की शादी में खुश नजर दिखाई देते हैं, तो क्या लाभदायक सपना माना गया है । आप वर्तमान में जिंदगी से बहुत खुश हैं और अपने आप से संतुष्ट हैं । यह सपना जीवन में सुख शांति और खुशी से आप रह रहे हैं । इसकी ओर सूचना देता है ।
खुद की शादी में नाचना Shadi mein Nachte hue dekhna :
दोस्तों यदि आप सपने में खुद की शादी में नाचते नजर दिखाई देते हैं, तो यह सपना जीवन में खुशियों में इजाफा होने का शुभ संकेत देता है । यह सपना जीवन में खुशियां बढ़ने का शुभचिंतक माना जाता है ।
सपने में खुद की शादी में रोना Khud ki Sahdi mein Rona :
ज्योतिष शास्त्र अनुसार सपने में खुद की शादी में रोते हुए खुद को देखना अशुभ माना जाता है । यह सपना संकेत देता है कि आपके मन में बहुत सी बातें चल रहे हैं और आप किसी के साथ कोई बात नहीं कर पा रहे हैं । इसलिए आप मन ही मन रो रहे हैं । इसकी ओर यह सपना संकेत देता है ।
खुद की शादी की बारात देखना Shadi ki Baarat dekhna Matlab :
दोस्तों यदि आप खुद की शादी में बारात देखते हैं तो यह शुभ माना जाता है । आने वाले दिनों में आप अपने दोस्तों के साथ बहुत समय बिताने वाले हैं । आपको अपने दोस्तों के साथ अच्छा फील होने वाला है । इसलिए आपको यह सपना दिखाई दिया है ।
सपने में खुद की शादी की डोली देखना Shadi mein Doli ko dekhna :
ज्योतिष गुरु की माने तो सपने में खुद की शादी की डोली देखना शुभ माना जाता है । यह सपना सूचित करता है कि आने वाले दिनों में आपको अपना मनचाहा जीवनसाथी लाइफ पार्टनर के रूप में मिल सकता है । यह लाइफ पार्टनर आपका दोस्त भी हो सकता है, इसलिए आपको इस सपने से खुश होना चाहिए ।
शादी टूटना Sapne mein Shadi Tutna :
>खुद की शादी टूटने का दृश्य अपने सपने में देखना दुर्भाग्यपूर्ण माना गया है । यह सपना शादीशुदा जिंदगी में मतभेद बढ़ने का अशुभ संकेत देता है । इसलिए यह सपना अशुभ माना गया है ।
कोर्ट मैरिज करना Sapne mein Court Marriage karna :
यदि आप सपने में कोर्ट में शादी करते नजर आते हैं तो यह सपना पारिवारिक रिश्तो में मतभेद होने का अशुभ संकेत देता है । आने वाला समय आप अपने माता पिता से या भाई-बहन से बहस कर सकते हैं और लड़ाई झगड़े का माहौल खड़ा हो सकता है ।
मंदिर में खुद की शादी करना Mandir mein Shadi Karna Matlab :
मंदिर में शादी करने का दृश्य अपने सपने में देखना जीवन में प्यार पाने का शुभ संकेत माना जाता है । इतना ही नहीं आप पर भगवान का आशीर्वाद सदा बना रहेगा और आपको हर कार्य में सफलता प्राप्त होगी । इसकी ओर भी सूचना देता है । इसलिए इस सपने से आपको खुश होना चाहिए ।
सपने में कन्या देखना इसका मतलब क्या है? Girl in Dream Meaning