Home Swapna Shastra सपने में केला देखना इसका मतलब क्या है ? Banana in Dream Meaning

सपने में केला देखना इसका मतलब क्या है ? Banana in Dream Meaning

0
सपने में केला देखना इसका मतलब क्या है ? Banana in Dream Meaning
सपने में केला देखना

कैसे हो दोस्तों? आज हम आपको ख्वाब में बनाना देखना मतलब क्या होता है यह बताने की कोशिश करेंगे । दोस्तों बनाना को हिंदी भाषा में केला कहा जाता है । बनाना एक तरह का फल है जिसमें पीले रंग का केला और इलायची केले की प्रजाति का सेवन सबसे ज्यादा होता है । केले में प्रोटीन का तत्व सबसे ज्यादा होता है । इसलिए यदि आपको अपनी बॉडी फिट रखनी है तो केले का सेवन आपको जरूर करना चाहिए ।
सपनों की दुनिया से सपनों का रहस्य पता चलता है । सपना वैज्ञानिक भी सपनों के इस रहस्य को मानते हैं । आज हम आपको इन्हीं सपनों की किताब से सपने में केला देखना अर्थ क्या होता है इसकी जानकारी बताएंगे । चलिए जानते हैं केले का सपना फल क्या कहलाता है ।

सपने में केला देखना मतलब Seeing Banana in Dream Meaning in Hindi :

दोस्तों ख्वाब में खेलना देखने का मतलब शुभ माना जाता है । यह सपना आपकी सेहत संबंधी है । आपकी सेहत हमेशा फिट बनी रहेगी । मानसिक तौर पर भी आप बहुत फिट रहोगे । इसलिए आपको सपने से खुश होना चाहिए ।

सपने में बनाना खाना Sapne mein Kela Khana :

दोस्तों ज्योतिष शास्त्र अनुसार ख्वाब में बनाना खाना लाभदायक माना जाता है । यह सपना सकारात्मक ऊर्जा प्राप्ति का इशारा है । आपके जीवन में पॉजिटिव वाइब्स आएंगे और आप हर कार्य में पॉजिटिवली आगे बढ़ेंगे ।

केले का पेड़ देखना Sapne mein kele ka Ped Dekhna :

ड्रीम एस्ट्रोलॉजी से हमें यह जानकारी प्राप्त होती है कि ख्वाब में केले का पेड़ देखने का अर्थ शुभ माना जाता है । यह सपना पारिवारिक रिश्तो में एकाग्रता की निशानी है । आपका परिवार हर स्थिति में एक होता है । इसलिए आपको इस सपने से खुश होना चाहिए ।

सपने में इलायची केला देखना Sapne mein Elaichi Kela Dekhna :

दोस्तों ख्वाबों में इलायची अकेला देखने का मतलब शुभ माना जाता है । यहां सपना नई खुशियों का आपके जीवन में आगमन होने का इशारा है । इसलिए आपको इस सपने से खुश होना चाहिए ।

सपने में केला खरीदना Sapne mein Kela Kharidna :

ख्वाबों में केला खरीदना लाभदायक माना जाता है । सपने में केला खरीदने का रहस्य नई गाड़ी या नया घर लेने की ओर इशारा करता है । यह सपना प्रगति होने का इशारा है । इसलिए आपको इस सपने से खुश होना चाहिए ।

सपने में केला बेचना Sapne mein Kela Bechna :

ज्योतिष शास्त्र अनुसार ख्वाब में केला बेचना अशुभ कहलाता है । आर्थिक स्थिति कमजोर होने के चलते आपको अपना घर या गाड़ी बेचना पड़ सकता है । यह सपना आपको आर्थिक रूप से बड़ा झटका देने का इशारा करता है ।

सपने में केला छिलना Sapne mein Kela Chilna :

दोस्तों ख्वाब केला छीलने का अर्थ अशुभ माना जाता है । आपकी आमदनी में गिरावट होने वाली है । आपका व्यवसाय कम होने वाला है । यदि आप नौकरी करते हैं तो आप भर नौकरी छूटने का खतरा मंडराने वाला है ।

केले का जूस पीना Sapne mein Banana Juice Pina :

दोस्तों ख्वाब में बनाना जूस पीना शुभ माना जाता है । यह सपना सफलता के नए कीर्तिमान रचने का इशारा है । आप अपने क्षेत्र में भरपूर नाम कमाने वाले हैं और कामयाबी हासिल करने की और यह सपना इशारा करता है ।

सड़ा हुआ केला देखना Sada hua Kela Sapne mein dekhna :

दोस्तों हाथ में सड़ा हुआ केला देखने का मतलब अशुभ कहलाता है । यह सपना स्वास्थ्य हेतु अशुभ माना जाता है । यह सपना की सेहत में खराबी होने का इशारा करता है । इसलिए आपको अपनी सेहत की देखभाल अच्छे से करनी चाहिए ।

सपने में बनाना फाम देखना Seeing Banana Farm in Dream :

ज्योतिष शास्त्र अनुसार ख्वाब में बनाना फॉर्म देखने का अर्थ शुभ माना जाता है । आने वाले दिनों में आपको अपनी निवेश किए हुए पैसों से भरपूर लाभ हो सकता है । आपकी प्रॉफिट मार्जिन ज्यादा होगी जिससे आपको बहुत फायदा होने वाला है । इसलिए आपको इस सपने से खुश होना चाहिए ।

सपने में आम देखना इसका मतलब क्या है ? Mango in Dream Meaning

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here