Home Swapna Shastra सपने में कपड़े देखना इसका मतलब क्या है ? Clothes in Dream Meaning

सपने में कपड़े देखना इसका मतलब क्या है ? Clothes in Dream Meaning

0
सपने में कपड़े देखना इसका मतलब क्या है ? Clothes in Dream Meaning
सपने में कपड़े देखना

नमस्कार दोस्तों । फ्री सिंपलीफाइड इंफॉर्मेशन वेबसाइट में आप सभी का हम स्वागत करते हैं । आज हम आपको हमारे इस आर्टिकल में सपने में कपड़े देखना कैसा होता है ? उसके बारे में बताने वाले हैं । दोस्तों हम और आप हर किसी को कपड़े खरीदना अच्छा लगता है । अच्छे महंगे ब्रांडेड कपड़े खरीदना हर किसी का शौक होता है । ज्यादातर लड़कियों को और औरतों को कपड़ों का बड़ा शौक होता है, हर छोटे-मोटे फंक्शन में उन्हें नए कपड़े खरीदने होते हैं और यदि आप उन्हें उनके मनपसंद कपड़े दिलाते हैं तो वह आप पर बहुत खुश होते हैं ।

लेडीस के मुकाबले जेंट्स काफी कम कपड़े खरीदते हैं और उन्हें कपड़ों का इतना शौक नहीं होता है । लेकिन यदि किसी लेडीस या जेंट्स अपने सपने में कपड़े दिखाई देते हैं या कपड़ों से जुड़ा कोई दृश्य दिखाई देता है, जैसे कि कपड़े खरीदना, कपड़े बेचना, कपड़े सिलाना, फटे पुराने कपड़े देखना तो इन सपनों का उनके जीवन से डायरेक्ट कनेक्शन होता है । इस कनेक्शन का क्या मतलब होता है इसके बारे में आज हम आपको बताएंगे । आइए तो जानते हैं कपड़ों का स्वप्न फल कैसा होता है ?

सपने में कपड़े देखना Seeing Clothes in Dream Meaning in Hindi :

स्वप्न शास्त्र अनुसार सपने में कपड़े देखना शुभ माना जाता है । यह सपना हमें सूचना देता है कि आने वाले दिनों में आपके कार्य में आपकी तरक्की होने वाली है । यह सपना बिजनेस हो या जॉब आपके कार्य कर रहे शेत्र में आप नए कीर्तिमान रचने वाले हैं इस की ओर इशारा करता है ।

सपने में कपड़े खरीदना Sapne mein Kapde Kharidna :

दोस्तों यदि आप सपने में कपड़े खरीदते हुए दिखाई देते हैं, तो यह सपना संकेत देता है कि आने वाले दिनों में आप अपने लिए नया घर खरीद सकते हैं या बड़े घर में शिफ्ट हो सकते हैं । यह सपना आने वाले दिनों में आप अपने परिवार के साथ बड़े मकान में शिफ्ट होने वाले हैं इसकी ओर संकेत देता है । और इसीलिए आपको इस सपने से खुश होना चाहिए ।

सपने में कपड़े बेचना Sapne mein Kapde bechna Matlab :

यदि आप सपने में कपड़े बेचते नजर आते हैं, तो यह सपना अशुभ माना जाता है । दोस्तों सपना यह संकेत देता है कि आने वाले दिनों में आपको पैसों की तकलीफ हो सकती है, जिसके चलते आपको अपना घर गाड़ी और गहने गिरवी रखने पर सकते हैं । आने वाला समय पैसों के मायने से आप नुकसान में जाने वाले हैं इसकी ओर संकेत देता है ।

बहुत सारे कपड़े सपने में देखना Bahut Saare Kapde Sapne mein dekhna :

दोस्तों यदि आप सपने में बहुत सारे कपड़ों को देखते हैं तो यह सपना शुभ माना जाता है । यहां सपना हमें संकेत देता है कि आने वाले दिनों में आपको अपने कार्य में फायदा होने वाला है । यह सपना बिजनेस में अच्छी ग्रोथ होने का शुभ संकेत देता है ।

फटे पुराने कपड़े देखना Purane Fate Kapde Sapne mein dekhna :

यदि आप सपने में फटे पुराने कपड़ों को देखते हैं, तो यह सपना अशुभ माना जाता है । दोस्तों यह सपना हमें संकेत देता है कि आने वाले दिनों में आपको अपने बिजनेस में भारी नुकसान होने वाला है । नुकसान के साथ आपके बिजनेस पार्टनर आपका अपमान भी कर सकते हैं । किसी कारण यह सपना अशुभ माना गया है ।

सपने में कपड़े सिलाना Sapne mein Kapde Sina Matlab :

दोस्तों यदि आप सपने में कपड़े सिलते नजर आते हैं, तो यह सपना शुभ माना जाता है । दोस्तों आने वाले दिनों में अन्य लोगों के बीच में आपका मान-सम्मान बढ़ने वाला है । आप एक अपनी नई पहचान बनाने वाले हैं । आने वाला समय आपके लिए बहुत शुभ होने वाला है । इसकी ओर यह सपना संकेत देता है ।

सपने में कपड़ों की चोरी होना Sapne mein Kapdon ki Chori Karna :

स्वप्न शास्त्र अनुसार सपने में कपड़ों की चोरी करने का मतलब अशुभ माना जाता है । यह सपना हमें सूचना देता है कि आने वाले दिनों में आपके मन और मस्तिष्क में नेगेटिविटी बढ़ने वाली है । लोगों के लिए आप की विचारधारा नकारात्मक हो सकती है । इसी कारण यह सपना अशुभ माना जाता है ।

कपड़े गुम हो जाना Sapne mein Kapde Gum ho Jana :

यदि आप सपने में कपड़ों को गुम होते देखते हैं तो यह सपना अशुभ माना जाता है । दोस्तों यह सपना हमें संकेत देता है कि आने वाले दिनों में आपके घर चोरी या डकैती जैसी वारदात हो सकती है । ऐसे मैं आपको अपने घर की महत्वपूर्ण चीजों का विशेष तौर पर ख्याल रखना चाहिए ।

सपने में कपड़ों की दुकान देखना Seeing Clothing Store in Dream :

स्वप्न शास्त्र अनुसार सपने में कपड़ों की दुकान देखने का मतलब अमीर होना माना जाता है । यह सपना हमें संकेत देता है कि आने वाले दिनों में आपका धन योग खुलने वाला है और आप बड़ी मात्रा में धनराशि को पा सकते हैं । यह सपना धनवान होने का इशारा देता है और इसीलिए आपको इस सपने से खुश होना चाहिए ।

सपने में कपड़ों को आग लगना Sapne mein Kapde ki Duka mein Aag Lagna :

सपना गुरु की माने तो सपने में कपड़ों को आग लगते देखना अशुभ माना जाता है । यहां सपना हमें संकेत देता है कि आने वाले दिनों में पारिवारिक रिश्तो में मतभेद होने वाले हैं । यह सपना परिवार के सदस्यों के बीच लड़ाई झगड़े ईर्ष्या और क्लेश जैसी भावना उत्पन्न होने वाली है । इसकी ओर यह सपना सूचना देता है ।

सपने में चाबी देखना इसका मतलब क्या है ? Keys in Dream Meaning

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here