Home Swapna Shastra सपने में कांच देखना इसका मतलब क्या है ? Glass in Dream Meaning

सपने में कांच देखना इसका मतलब क्या है ? Glass in Dream Meaning

0
सपने में कांच देखना इसका मतलब क्या है ? Glass in Dream Meaning
सपने में कांच देखना

कैसे हो दोस्तों? सपनों की रहस्यमई दुनिया में हम आप सभी का स्वागत करते हैं । ज्योतिष शास्त्र अनुसार सपने में नजर आने वाला दृश्य हमारे लाइफ से जुड़ा हुआ माना गया है । इसलिए हमें हमारे सपने में दिखाई देने वाले दृश्य को याद रखना चाहिए और उसका मतलब क्या होता है ? इसकी जानकारी हमें होनी चाहिए । सपनों का मतलब जानने से आप अपना भविष्य बेहतर बना सकते हैं । आज हम आपको सपने में कांच देखना कैसा होता है ? इससे जुड़ी जानकारी बताने की कोशिश करेंगे ।

दोस्तों आपने अपने घर में कांच तो जरूर देखा होगा । आपने कांच से बना शीशा तो जरूर देखा होगा जिसमें आप खुद को देख सकते हैं, इसके अलावा रसोईघर में आप कांच से बने ग्लास या कोई बर्तन भी देख सकते हैं । दोस्तों तो चलिए जानते हैं सपने में कांच देखने का सही मतलब क्या होता है ?

सपने में कांच देखना Seeing Glass in Dream Meaning in Hindi :

कांच को सपने में देखना अशुभ माना जाता है । यह सपना रिश्तो में होने वाले मतभेद की ओर सूचना देता है । आने वाले दिनों में पारिवारिक रिश्तो में मतभेद लड़ाई झगड़े और तू तू मैं मैं जैसी स्थिति उत्पन्न होने का यह सपना दुर्भाग्यपूर्ण इशारा देता है ।

सपने में कांच का ग्लास देखना Sapne mein Kaanch ka Glass dekhna :

दोस्तों यदि आप ख्वाबों में कांच के गिलास देखते हैं, तो यह सपना शुभ माना जाता है । यह सपना आर्थिक स्थिति में होने वाली बढ़ोतरी की ओर इशारा देता है । आने वाले दिनों में आप की आर्थिक स्थिति पहले से बेहतर होने का शुभ संकेत देता है, इसलिए आपको इस ख्वाब से खुश होना चाहिए ।

सपने में कांच टूटना Sapne mein Kaanch Tutna :

दोस्तों ज्योतिष गुरु की मानें तो कांच टूटने का ख्वाब देखना दुर्भाग्यपूर्ण माना जाता है । यह सपना इच्छाओं का टूटना, इच्छा पर खरे उतरना, सपने टूटने का दुर्भाग्यपूर्ण इशारा देता है । इसलिए यह सपना अशुभ माना जाता है ।

कांच के बर्तन देखना Sapne mein Kaanch ka Bartan Dekhna :

ज्योतिष गुरु की मानें तो सपने में कांच के बर्तन देखने का मतलब लाभदायक माना जाता है । यह अपना बिजनेस में होने वाले फायदे को स्पष्ट करता है । आने वाले दिनों में आपके बिजनेस में तेजी आने वाली है और आप अपने बिजनेस में टॉप लेवल पर पहुंचने वाले हैं , इसलिए इस सपने से आपको खुश होना चाहिए ।

कांच का आईना देखना Sapne mein Kaanch ka Aaiyna dekhna :

ज्योतिष शास्त्र अनुसार सपने में कांच का आईना देखना दुर्भाग्यपूर्ण माना जाता है । यह सपना मन और मस्तिष्क में नकारात्मक विचारों का बसेरा होने वाला है इसकी ओर सूचना देता है । इसलिए यह सपना अशुभ माना जाता है ।

कांच लगना Sapne mein kaanch Lagna :

यदि आपके ख्वाब में आपको कांच लग जाता है, तो यह सपना अशुभ माना गया है । दोस्तों यह सपना हमें आने वाले दिनों में मतभेद होने वाला है झगड़ा होने वाला है । इस की ओर इशारा करता है । इसलिए यह सपना अशुभ माना गया है ।

सपने में कांच खरीदना Sapne mein Glass Kharidna :

ज्योतिष शास्त्र की माने तो सपने में कांच खरीदने का दृश्य देखना शुभ माना जाता है । यह सपना बीमारी से मुक्ति प्राप्त होने का शुभ संकेत देता है । आने वाले दिनों में आपकी सेहत में सुधार आने वाला है । इसलिए आपको यह ख्वाब नजर आया है ।

सपने में कांच बेचना Sapne mein Glass Bechna :

दोस्तों कांच बेचने का दृश्य अपने सपने में देखना अशुभ माना जाता है । यह सपना सेहत में खराबी होने का अशुभ संकेत देता है । आने वाले दिनों में आपकी सेहत खराब हो सकती है और आपको डॉक्टर के पास धक्के खाने पर सकते हैं । इसकी ओर यह सपना सूचना देता है ।

ट्रांसपेरेंट कांच देखना Seeing Transparent Glass in Dream :

यदि आपके सपने में ट्रांसपेरेंट कांची दिखाई देता है तो यह सपना अशुभ माना जाता है । आने वाले दिनों में आपका किसी के साथ झगड़ा होने वाला है । आने वाले समय में आपका समय खराब होने की और यह सपना हमें सूचना देता है । इसलिए यह सपना अशुभ माना गया है ।

बहुत सारा कांच देखना Bahut Sare Glass Sapne mein dekhna :

दोस्तों यदि आप बहुत सारे कांच अपने सपने में देखते हैं तो यह दुर्भाग्यपूर्ण माना जाता है । यह सपना हमें यह सूचना देता है कि आने वाले दिनों में आपके बहुत सारे पैसे किसी कार्य में अटक सकते हैं । आने वाले दिनों में आपको बड़ी राशि में पैसों का भारी नुकसान हो सकता है । ऐसे में आपको पैसों का हिसाब रखना चाहिए और पैसों के फिजूल खर्च पर रोक लगानी चाहिए ।

सपने में आईना देखना इसका मतलब क्या है ? Mirror in Dream Meaning

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here