Home Swapna Shastra सपने में मछली देखना इसका मतलब क्या है ? Fish in Dream Meaning

सपने में मछली देखना इसका मतलब क्या है ? Fish in Dream Meaning

0
सपने में मछली देखना इसका मतलब क्या है ? Fish in Dream Meaning
सपने में मछली देखना

कैसे हो दोस्तों? सपनों की रहस्यमई दुनिया में आप सभी का स्वागत है । आज हम आपको सपने में मछली देखना (sapne me machli dekhna) रहस्य क्या होता है यह बताने वाले हैं । दोस्तों मछली को अंग्रेजी में फिश कहां जाता है । दोस्तों मछलियां कई रंगों में पाई जाती है । दिखने में कई मछली डरावनी होती है तो कहीं मछली को हम देखते ही रहते हैं । कई लोग तो घर पर मछली को मछली घर में पालते हैं तो कहीं लोग मछली का सेवन भी करते हैं ।
दोस्तों फिश ऑयल मैं प्रोटीन का तत्व सबसे ज्यादा पाया जाता है और हार्ट की बीमारी दूर करने के लिए फिर चाय का सेवन करना बहुत ही फायदा होता है । इसलिए कई लोग फिश ऑयल के लिए मछली का शिकार करते हैं तो कहीं लोग मछली का मांस खाने के लिए मछली का शिकार किया जाता है । बड़े समुद्र में बड़ी मछलियां पाई जाती है और दवाइयों में भी मछलियों के तेल का इस्तेमाल किया जाता है । यदि आपको ख्वाब में मछली दिखाई देती है तो आपको सपने में मछली देखने का रहस्य जरूर जानना चाहिए । चलिए जानते हैं मछली का स्वप्न फल कैसा होता है ।

सपने में मछली देखना मतलब Seeing Fish in Dream in Hindi :

दोस्तों ख्वाब में मछली देखने का रहस्य शुभ माना जाता है । आने वाला समय आपके लिए सफलतापूर्वक होने वाला है । आप जो कार्य करने वाले हैं उसमें आप सफल होने वाले हैं । इसलिए आपको इस सपने से खुशियां मनानी चाहिए । यह सपना जिन्दा मछली के सम्बंधित है |

छोटी मछली देखना Sapne mein Choti Macchli Dekhna :

ख्वाब में छोटी मछली देखने का अर्थ शुभ माना जाता है । यह सपना आने वाले दिनों में छोटी-छोटी खुशियां आने का इशारा है । छोटी खुशियों से आपके घर मैं रोशनी की किरण आएगी । हंसी और खिलखिलाहट से आपका घर खुशियों से झूम उठेगा ।

सपने में मछली का झुंड देखना : Fish Jhund in Dream mening astrology in Hindi :

अगर आपको सपने में मछली का झुंड या सपने में बहुत सारी मछलियां देखनासपने में बहुत सारी मछलियां दिखाई दे रहा है तो यह इस बात का संकेत होता है कि आपके घर ढेर सारी खुशियां आने वाली हैं और वह एक रूप से नहीं तरह-तरह से आपके घर आने वाली है |

सपने में बड़ी मछली देखना Sapne mein Badi Macchli Dekhna :

बड़ी मछली को सपने में देखने का अर्थ लाभदायक माना जाता है । यह सपना मनोकामना पूरी होने का इशारा है । आपकी लंबे समय से जो अधूरी इच्छा है वह पूर्ण होने वाली है । इसलिए आने वाला समय आपके लिए खुशियों के पल ला सकता है ।

सपने में मछली को तैरते देखना Macchli ko Sapne mein Tairte hue Dekhna :

सपने में पानी में मछली देखनासपने में पानी में मछली तैरती देखने का अर्थ शुभ माना जाता है । आप अपना जीवन शुभ और समृद्धि के साथ व्यतीत कर रहे हैं । आप पर किसी बात की परेशानी नहीं है और आप शांति से अपना जीवन गुजार रहे हैं । इसकी ओर यह सपना इशारा करता है । यदि आपको सपने में नदी में मछली देखनासपने में नदी में मछली तैरती हुई दिखाई दे रही है या फिर तालाब या समुद्र में दिखाई दे रही है वह इसी तरीके से आपको संकेत दर्शाती है |

सपने में मछली को खाते देखना Eating Fish in Dream in Hindi :

ख्वाब में मछली को खाते देखना अशुभ माना जाता है । आने वाले दिनों में आपको पैसों का घाटा होने वाला है । बड़ी राशि में आपका पैसा कहीं डूब सकता है या पैसों की लेनदेन में आपका पैसा अटकने वाला है । ऐसे में आपको आने वाले समय में पैसों का प्रॉब्लम होने का यह सपना इशारा करता है ।

सपने में मछली घर देखना Seeing Fish Aquarium in Dream :

मछली घर को ख्वाब में देखने का मतलब शुभ माना जाता है । यह सपना आपकी स्वास्थ्य हेतु शुभ माना गया है । यदि आप बीमार है तो आपकी सेहत बेहतर होने का यह सपना इशारा करता है । यह सपना बीमारी मुक्त होने का सूचना देता है ।

सपने में मछली पकड़ना sapne mein machli pakadnasapne mein machli pakadna :

सपने में छोटी मछली पकड़नासपने में छोटी मछली पकड़ना लाभदायक माना जाता है । आने वाले दिनों में आप बड़ी धनराशि हासिल करने वाले हैं । आप अमीर बनने वाले हैं । इसकी सूचना यह सपना हमें देता है । सपने में मछली पकड़ते देखना इस सपने से हमें खुश होना चाहिए ।

सपने में किसी को मछली पकड़ते देखना अगर ऐसा सपना आपको दिखाई देता है तो यह इस बात का संकेत दर्शाता है कि कोई आपको मेहनत करने के बजाय आप की जगह कोई और नंबर लगा रहा है | अपने आजू-बाजू में आने वाले मौके को ढूंढ कर उसका फायदा आपको उठाना चाहिए वरना कोई अन्य व्यक्ति इस मौके का फायदा उठाएगा |

मछली को आटा खिलाना Sapne mein Macchli ko Atta Dena :

मछली को सपने में आटे का दाना देना शुभ माना जाता है । आपको इस शुभ कार्य की शुरुआत करने वाले हैं । हो सकता है कि आप घर में पूजा हवन करवा सकते हैं । ऐसा करने से आपके घर में शांति बनी रहेगी और आप अपना जीवन सुखी से जिएंगे ।

सपने में रंग बिरंगी मछली देखना Seeing Colorful Fish in Dream in Hindi :

रंग बिरंगी मछलियों को ख्वाब में देखने का अर्थ लाभदायक माना जाता है । आप अपना जीवन बैलेंस रखते हैं । काम के वक्त काम और फैमिली के साथ फैमिली टाइम स्पेंड करते हैं । आप अपने काम और अपने परिवार को आगे लेकर जाने का कार्य अच्छे से कर रहे हैं । यह सपना यह स्पष्ट करता है ।

सपने में सफेद मछली देखना :White fish in dream meaning in hindi:

यदि आपको सपने में सफेद मछली दिखाई दे रही है, तो यह सपना इस बात का संकेत दर्शाता है कि आने वाले समय में आपके साथ कुछ अच्छा काम होने वाला है और आने वाले दिनों में आपको कोई शुभ वार्ता मिलने वाली है |

सपने में काली मछली देखना :  Black fish in Dream meaning hindu Astrology :

स्वप्न शास्त्र के अनुसार सपने में काली मछली दिखाई देना यह इस बात का संकेत देता है कि आने वाले समय आपको सीधा-साधा रहना चाहिए जितना हो सके उतना आपको खर्चे को टालना है, अगर आप आम लोगों की तरह रहने का सोच रहे हो तो कुछ दिनों के लिए आपको वैसा ही रहना फायदेमंद होने वाला है | अगर सपने में काली मछली पकड़नासपने में काली मछली पकड़ना ऐसा सपना आपको अर्ह है तो आपको अपने आप पर नियंत्रण आने वाला है | आप आगे जाकर किसी के बहकावे में नहीं आने वाले है |

सपने में लाल मछली देखना :Sapne mein Red Fish Dekhna :

सपने में लाल मछली देखना यह इस इस बात को दर्शाता है कि आपका कोई अपना आपको मदद करने वाला है और आप उसके बदले उसको धोखा दे सकते हो इसलिए आपको अपने से बर्ताव अच्छा करना है | आप गलतफहमी के कारण उस व्यक्ति को कुछ भी अनाप-शनाप बोल के उसका अपमान कर सकते हो इसलिए इस बात को ध्यान में रखकर आगे कदम उठाना है |

सपने में सुनहरी मछली देखना : Golden fish in dream meaning in Hindi :

सपने में अगर आपको सुनहरे रंग की मछली दे रही है इस बात का संकेत दर्शाता है कि आपको आने वाले समय में कोई अच्छा धन लाभ होने वाला है | कोई आपके जीवन में अचानक से आकर आपके जीवन की कायापलट करने वाला है |

सपने में मांगुर मछली देखना : Sapne me Mangur Fish Dekhna :

सपने में मांगुर मछली दिखाई देना यह इस बात का संकेत दर्शाता है कि आने वाले समय में कोई दूर का रिश्तेदार आपके घर आने वाला है | और यह रिश्तेदार आपके घर बार में कुछ बदलाव लाने वाला है |

सपने में डरावनी मछली देखना Sapne mein Darwani Macchli Dekhna :

डरावनी मछली को सपने में देखने का मतलब अशुभ माना जाता है । आने वाले दिनों में आपकी सेहत खराब होने का यह सपना सूचना देता है । यह सपना आपके मन के भय को भी सूचित करता है । आप किसी बात से डरे हुए हैं यह जानकारी हमें सपने से पता चलती है । ऐसे मैं आपको अपने परिवार के साथ बात करके अपना मन हल्का करना चाहिए ।

सपने में पानी देखना इसका मतलब क्या है ? Water in Dream Meaning

हम आशा करते हैं कि आपको मछली का सपना देखना कैसा होता है इसके सवाल के बारे में जानकारी प्राप्त हो गई होगी | यदि आपको अन्य सपने में मछली को देखने से संबंधित सवाल आ रहे हैं, तो आप हमें नीचे कमेंट पर लिखकर हमसे पूछ सकते हैं |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here