Home Swapna Shastra सपने में विदाई देखना इसका मतलब क्या है ? Bidaai in Dream Meaning

सपने में विदाई देखना इसका मतलब क्या है ? Bidaai in Dream Meaning

0
सपने में विदाई देखना इसका मतलब क्या है ? Bidaai in Dream Meaning
सपने में विदाई देखना

कैसे हो दोस्तों? सपनों की रहस्यमई दुनिया में आप सभी का स्वागत है । आज हम आपको सपने में विदाई देखना मतलब क्या होता है इसकी जानकारी बताने वाले हैं । दोस्तों विदाई करना लड़की के मां बाप को ज्यादा पता होता है कि वो पल कैसा होता है । जब कोई व्यक्ति अपने बेटी को अपने घर से विदा करता है तो उसका दुख दर्द कोई नहीं समझ सकता । उस लड़की के मां-बाप पर क्या बीती है यह केवल उनकी आत्मा ही जानती होगी । लड़की जब जाकर दूसरे के घर जाती है तो एक जगह जहां उस लड़की को का भविष्य है तो दूसरी जगह मां बाप के पास बिताए हुए हसीन लम्हे होते हैं । लड़की के लिए एक तरफ अपने जीवन का प्यार होता है तो दूसरी तरफ मां बाप से दूर जाने का गम ।
इसलिए विदाई का मंजर भावनाओं का मिलन होता है । ऐसे समय में उस लड़की पर भी क्या बीती होगी जो अपना घर छोड़कर नए घर में प्रवेश करने वाली होती है वह भी केवल वह लड़की ही जानती होगी । दोस्तों आप और हम यहां केवल उस मंजर को देख सकते हैं लेकिन उनकी फीलिंग हम नहीं जान सकते । लेकिन ऐसे दृश्यों को सपने में देखना हम जरूर इसका अर्थ जान सकते हैं । तो चलिए देखते हैं सपने में विदाई से जुड़े सपनों को देखने का मतलब क्या होता है ।

सपने में विदाई देखना Wedding Farewell in Dream Meaning in Hindi :

विदाई देखने का सपना शुभ माना जाता है । यह सपना जीवन में नए प्यार का आगमन होने का इशारा करता है । यदि आप सिंगल हो तो आपके लाइफ में लाइफ पार्टनर जल्द आ सकता है । यदि आप शादीशुदा हो तो आने वाले समय में आपके प्यार का चिराग यानी कि आपके घर कोई छोटा बच्चा जन्म लेने वाला है । यह शुभ समाचार प्राप्त हो सकते हैं ।

सपने में बेटी को विदा करना Sapne mein Beti ko Bida karte dekhna :

दोस्तों ख्वाब में बेटी को विदा करने का दृश्य देखना अशुभ माना जाता है । आने वाले समय में आप मानसिक तौर पर दुखी हो सकते हैं, आप पर मानसिक तनाव बढ़ सकता है । इसकी ओर यह सपना सूचना देता है ।

सपने में विदाई करते रोना Bidaai Karte Rone ka Sapna dekhna :

यदि आप सपने में विधायक करते रोते हुए दिखाई देते हैं तो यह अशुभ माना जाता है । आने वाले दिनों में आप की कोई इच्छा अधूरी रहने वाली है । इच्छा अधूरी रहने के चलते खुद से नाराज हो सकते हैं । आपको खुद पर गुस्सा आ सकता है और आपका व्यवहार चिड़चिड़ापन हो सकता है ।

सपने में हंसते-हंसते विदा करना Sapne mein Haste haste Bidai Karna :

यदि आप ख्वाब में किसी को हंसते-हंसते विदा करते हुए देखते हैं तो यह सपना हंसी के पीछे दुख को छुपाना माना जाता है । आने वाले दिनों में आप बाहर से बड़े ही खुश होंगे लेकिन अंदर से आपको कोई चीज खनकती होगी । इसकी ओर यह सपना सूचना देता है ।

खुद की विदाई देखना Sapne mein Khud ko Bida hote dekhna :

यदि आप सपने में खुद की विदाई होते हुए देख रहे हैं तो यह सपना शुभ माना जाता है । आने वाले दिनों में आप किसी नए घर में प्रवेश कर सकते हैं । आप पहले से बड़े और बेहतर घर में प्रवेश कर सकते हैं । आप पर अपने कार्य की जिम्मेदारी भी बढ़ने वाली है । इसलिए आपको इस सपने से खुश होना चाहिए ।

सपने में बहन की विदाई देखना Sisters Wedding Farewell in Dream :

दोस्तों यदि आप सपने में बहन की विदाई देखते हैं तो यह सपना यह दर्शाता है कि आने वाले दिनों में आपको आर्थिक रूप से बड़ा नुकसान हो सकता है । आप जिस जगह कार्य करते हैं वहां आपके बड़ी राशि में पैसे वेस्ट हो सकते हैं । व्यवसाय में लगाए हुए पैसे डूब सकते हैं । ऐसे मैं आपको पैसों का इस्तेमाल ध्यान से करना चाहिए ।

नाचते हुए बेटी को विदा करना Sapne mein Nachte hue Bidaai Karna :

यदि आप सपने में नाचते हुए बेटी को विदा करते हैं तो यह सपना शुभ माना जाता है । आने वाले दिनों में आपके घर खुशियों के पल आने वाले हैं । आपके घर नई खुशियां दस्तक दे सकती है । खुशियों से आपके घर में अच्छा वातावरण बनने वाला है । इसलिए आपको इस ख्वाब से खुश होना चाहिए ।

विदा करते मां बाप को देखना Sapne mein Maa Baap ko Bidai Karte dekhna :

यदि आप सपने में विदा कर दे मां बाप को देखते हैं तो यह सपना दुख भरा हो सकता है । आने वाले दिनों में आपको मनसे कोई दुखी कर सकता है । आपको कोई बात मन पर लग सकती है जिसके चलते आप अंदर ही अंदर बहुत दुखी हो सकते हैं । ऐसे मैं आपको अपने नजदीकी मित्र से या भाई बहन या पति पत्नी से बात करनी चाहिए ।

सपने में खुद की विदाई होते रोना Rote hue Khud ki Bidaai dekhna :

यदि आप खुद रोते-रोते खुद की विदाई होते हुए देखते हैं तो यह सपना नए कार्य की शुरुआत होने का इशारा करता है । आने वाले दिनों में आप किसी नए कार्य की शुरुआत कर सकते हैं । इस कार्य से आपको भरपूर लाभ होने वाला है । आने वाले दिनों में आपको इस कार्य में सफलता प्राप्त होने का यह सपना सूचना देता है ।

हंसते-हंसते विदाई होना Haste hue Vidaai hone ka khwab dekhna :

दोस्तों यदि आप खुद को हंसते-हंसते विदा होते देखते हैं तो यह सपना लाभदायक माना जाता है । आपका जीवन साथी आपको बहुत प्यार करता है । यह सपना दांपत्य जीवन में मजबूती और पारिवारिक रिश्तो में प्यार की मिठास बढ़ने का सूचना देता है ।

सपने में शादी देखना इसका मतलब क्या है ? Marriage in Dream Meaning

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here