Home Swapna Shastra सपने में बर्तन देखना इसका मतलब क्या है ? Vessels in Dream Meaning

सपने में बर्तन देखना इसका मतलब क्या है ? Vessels in Dream Meaning

0
सपने में बर्तन देखना इसका मतलब क्या है ? Vessels in Dream Meaning
सपने में बर्तन देखना

कैसे हो दोस्तों? सपनों की रहस्यमई दुनिया में आप सभी का स्वागत है । आज हम आपको सपने में बर्तन देखना मतलब क्या होता है इसका रहस्य बताएंगे । दोस्तों बर्तन किचन में इस्तेमाल किए जाने वाले वस्तु होते हैं । स्टील, एलुमिनियम, लोखंड जैसे अलग-अलग वस्तुओं से बर्तन बनते हैं । कहीं जगह तो सोने के पीतल के और चांदी के बर्तन भी देखने को मिलते हैं । दोस्तों खाना पकाने के लिए जिस चीजों का इस्तेमाल किया जाता है उन्हीं को बर्तन कहा जाता है ।
यदि आपको ख्वाब में बर्तन दिखाई देते हैं तो आपको इसका अर्थ जरूर जानना चाहिए । बर्तन को ख्वाब में देखने का मतलब आपको पता होना चाहिए । चलिए जानते हैं सपने में बर्तन देखने का रहस्य आपके भविष्य के लिए शुभ संकेत लाता है या अशुभ यह जानते हैं ।

सपने में बर्तन देखना मतलब Seeing Vessels in Dream Meaning in Hindi :

बर्तन को सपने में देखना शुभ माना जाता है । दोस्तों यह सपना पारिवारिक रिश्ते में मजबूती का इशारा करता है । लेकिन आप बर्तन को किस परिस्थिति में अपने ख्वाब में देखते हैं इस पर निर्भर करता है कि आप के लिए यह सपना शुभ है या अशुभ । चलिए जानते हैं परिस्थिति अनुसार बर्तन को सपने में देखने का अर्थ क्या होता है ।

सपने में बर्तन मांजना Sapne mein Bartan Manjana :

चलो तो दोस्तों जान लेते है की सपने में बर्तन मांजने का क्या मतलब है। यदि आप बर्तन मांजने हुए ख्वाब में देखते हैं तो यह सपना सफलता प्राप्ति हेतु दिन रात मेहनत करना और बिना थके बिना आराम काम करना है । तब जाकर ही आपको सफलता प्राप्त होगी । इसलिए यह सपना कार्य में मेहनत करने की सलाह देता है ।

सपने में बर्तन खरीदना Bartan Kharidne ka Sapna Dekhna :

दोस्तों यदि आप सपने में बर्तन खरीद रहे तो यह सपना शुभ माना जाता है । आने वाले दिनों में आपकी आर्थिक स्थिति बेहतर होने वाली है । आर्थिक रूप से आप मजबूत होने वाले हैं । इसलिए आपको इस ख्वाब से खुश होना चाहिए ।

सपने में बर्तन बेचना Sapne mein Bartan Bechna :

दोस्तों बर्तन बेचने का सपना देखना सफलता प्राप्ति के लिए खूब मेहनत करने को दर्शाता है । आपको अपने मेहनत पर बहुत जोर देना होगा तब जाकर ही आपको सफलता प्राप्त होनी है । वरना आपको अपने खानदानी जमीन पैसों का इस्तेमाल करना पड़ सकता है जिससे आपका घर खर्च निकले ।

सपने में सोने के बर्तन देखना Sone ke Bartan ko Sapne mein Dekhna :

यदि आप सपने में सोने के पर्व को देखते हैं तो यह सपना शुभ माना जाता है । आर्थिक रूप से आप मजबूत होने वाले हैं । निवेश किए हुए पैसों से आपको भरपूर लाभ होने वाला है । यह सपना धन लाभ होने का इशारा करता है ।

चांदी का बर्तन देखना Seeing Silver Vessels in Dream :

यदि आप सपने में चांदी के बर्तन देखते हैं तो यह सपना कार्य में धीरे-धीरे सफलता प्राप्ति होने का सूचना देता है । आप जो कार्य कर रहे हैं उसमें आहिस्ता आहिस्ता सफलता की ओर आपके कदम बढ़ने वाले हैं । आगे चलकर आपको इस कार्य से भरपूर लाभ होने वाला है । इसकी ओर यह सपना सूचना देता है ।

बर्तन की चोरी करना Sapne mein Bartan Chori Karna :

यदि आप सपने में बर्तन की दुकान की चोरी करते हुए देखते हैं तो यह सपना दुर्भाग्यपूर्ण माना जाता है । आपका कोई नजदीकी व्यक्ति आपको अपनी जाल में फंसा सकता है । आप उसके विश्वास में आकर अपना नुकसान कर सकते हैं । ऐसे में आपको किसी भी शख्स पर आंख बंद करके विश्वास नहीं करना चाहिए । आप को सतर्क रहने की ओर यह सपना सूचना देता है ।

सपने में बर्तन मैं खाना देखना Sapne mein Bartan mein Khana Dekhna :

दोस्तों यदि आप किसी को बर्तन में खाना देखते हैं तो यह सपना आर्थिक रूप से मजबूत होना माना जाता है । वर्तमान समय में आप आर्थिक रूप से बहुत मजबूत स्थिति में है । ऐसे समय में आपको लालच में आकर कोई गलत कार्य नहीं करना चाहिए । या फिर पैसो का घमंड नहीं होना चाहिए ।

बर्तन में खाना पकाना Sapne mein Bartan mein Khana Pakana :

दोस्तों ख्वाब में बर्तन मैं खाना पकाना शुभ माना जाता है । वाले दिनों में आप सफलता प्राप्ति हेतु बहुत मेहनत कर सकते हैं । आप दिन रात एक कर के कामयाबी हासिल करने के लिए अपना जी जान लगा सकते हैं । इसलिए आपको इस ख्वाब से खुश होना चाहिए ।

सपने में पानी से भरा बर्तन देखना sapne me pani se bhara bartan dekhna :

दोस्तों पानी का महत्व अपने जीवन में बहुत है इसीलिए सपने में यदि आप सपने में भरा पानी का बर्तन देखते हैं। तो यह एक शुभ घड़ी मानी जाती है। अपने ज्योतिष शास्त्र के अनुसार यह एक शुभ संकेत माना गया है।

सपने में एल्युमिनियम और स्टील के बर्तन देखना sapne me aluminium ke bartan dekhna :

दोस्तों आप सपने में एलुमिनियम का बर्तन देखते हैं। तथा सपने में पुराने बर्तन देखते है। तो यह एक शुभ संकेत माना गया है इससे आपकी जीवन में सुख शांति आने वाली है यह संकेत मिलता है।

सपने में खाली बर्तन देखना sapne me khali bartan dekhna :

सपने में यदि खाली बर्तन देखते हो या आप सपने में खाली कढ़ाई देखते हो तो यह सपना आपके काम में कमी होने कथा आपके काम में हानि होगी यह दर्शाता है। 

सपने में मिट्टी का बर्तन देखना sapne me mitti ka bartan dekhna :

यदि आप सपने में मिट्टी का बर्तन देखते हैं। तो यह एक शुभ संकेत माना गया है। क्योंकि यह पैसे दर्शाता है कि आपके जीवन में धन का संकेत है या दिखाता है।

सपने में स्टील का बर्तन देखना sapne me steel ke bartan dekhna :

 

सपने में बर्तन धोना sapne me bartan dhona : 

दोस्तों यदि आप सपने में बहुत सारे जूठे बर्तन दिखाई दे तथा सपने में बर्तन साफ करते दिखाई दे तो समझ लीजिए आपके भाग्य की रेखा जल्द ही बदलने वाली है। क्योंकि ऐसा सपना आपके व्यापार के वृद्धि को दर्शाता है। 

सपने में बर्तन भंगार में देना Sapne mein Bartan Bhangar mein dena :

अगर आप बांगर में बर्तन दे देते हैं तो यह सपना अशुभ माना जाता है । आने वाले दिनों में आप अपनी खानदानी जायदाद प्रॉपर्टी बेच सकते हैं । आपको पैसे की किल्लत होने वाली है जिसके चलते आपको अपना घर जायदाद प्रॉपर्टी बेचना पड़ सकता है ।

सपने में बाथरूम देखना इसका मतलब क्या है ? Bathroom in Dream Meaning

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here