Home Swapna Shastra सपने में अंधेरा देखना इसका मतलब क्या है ? Darkness in Dream Meaning

सपने में अंधेरा देखना इसका मतलब क्या है ? Darkness in Dream Meaning

0
सपने में अंधेरा देखना इसका मतलब क्या है ? Darkness in Dream Meaning
सपने में अंधेरा देखना

कैसे हो दोस्तों? सपनों की रहस्यमई दुनिया में आप सभी का स्वागत है । आज हम आपको सपने में अंधेरा देखना मतलब क्या होता है इसकी जानकारी हिंदी में बताने वाले हैं । दोस्तों अंधेरा हो ना जाने की आंखों के सामने की रोशनी चली जाना । कुछ भी दिखाई नहीं देना । दोस्तों अंधेरों से ऐसे भी हर व्यक्ति को डर लगता है । बहुत कम जन होंगे जो अंधेरे से डरते नहीं होंगे ।
दोस्तों स्वप्न शास्त्र अनुसार हमें सपने में जो दृश्य दिखाई देता है वह हमारे जीवन से जुड़ा होता है । इसलिए हमें सपनों का सही अर्थ जानना और समझना जरूरी है । दोस्तों सपनों के मतलब समझने के लिए हमें सपने में दिखाई देने वाले दृश्य को याद रखना जरूरी है । अदृश्य हमारे भविष्य मैं होने वाली घटना को स्पष्ट करता है और हमें संकेत देता है । आज हम आपको सपने में अंधेरा देखने का संकेत क्या होता है इसका रहस्य बताएंगे । चलिए जानते हैं अंधेरे का स्वप्न फल आपके जीवन पर किस तरह असर करता है ।

सपने में अंधेरा देखना मतलब Seeing Darkness in Dream Meaning in Hindi :

अंधेरे को सपने में देखना अशुभ माना जाता है । सपने में अंधेरा देखना आर्थिक रूप से नुकसान, धोखा और दुख प्राप्ति का इशारा करता है । यह सपना दुर्भाग्यपूर्ण सपना माना जाता है । आने वाले समय में आपको हर समय सतर्क रहना चाहिए वरना आपके साथ और कुछ गलत हो सकता है ।

सपने में अंधेरे में गुम हो जाना Sapne mein Andhere mein Kho Jana :

यदि आप सपने में रात के अंधेरे में गुम हो जाते हैं तो यह सपना अनचाही मुसीबतों में बुरी तरह फस ना माना जाता है । ऐसा मैं आपको अपना मनोबल मजबूत रखना चाहिए और सकारात्मक रूप से आगे बढ़ता जाना चाहिए ।

सपने में कुछ दिखाई नहीं देना Sapne mein Kuch Dikhai Nahi Dena :

दोस्तों यदि आपको सपने में कुछ दिखाई नहीं देता इसका अर्थ यह है कि आप किसी के इशारे पर अपना हर कदम ले रहे हैं । आप बिना सोचे समझे या विचार किए दूसरों के कहने पर अपना जीवन जी रहे हैं । आपको यदि अच्छे से जीना है तो आपको ऐसा नहीं करना चाहिए । यह सपना यह सूचना देता है ।

आंखों के सामने सब धुंधला लगना Aankhon ke Samne Dudhnla Dikhai Dena :

आंखों के सामने सब धुंधला दिखाई देने का दृश्य अपने ख्वाब में देखना अशुभ माना जाता है । यह सपना आने वाली चुनौतियों को दर्शाता है । कार्य में सफल होने के लिए आपको अनेक चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है ।

सपने में अंधेरे में रोशनी दिखना Sapne mein Andhere mein Roshni Dekhna :

दोस्तों यदि आप ख्वाब में अंधेरे में हल्की सी रोशनी देखते हैं तो यह सपना आर्थिक रूप से मजबूत होने का इशारा करता है । आने वाले दिनों में आप की आर्थिक स्थिति बेहतर होने वाली है । आप आर्थिक रूप से मजबूत होने वाले हैं । इसलिए आपको इस ख्वाब से खुश होना चाहिए ।

सपने में अंधेरा दूर होना Sapne mein Andhere ko Dur Hote dekhna :

यदि सपने में अंधेरा दूर होते हुए दिखाई देता है तो यह सपना सफलता प्राप्ति का इशारा है । आने वाले दिनों में आपको नई सफलता मिल सकती है जिससे आपकी बड़ी तरक्की होने वाली है । इसलिए आपको इस ख्वाब से खुश होना चाहिए ।

सपने में अंधेरे से डर ना Andhere se Dar Lagna :

दोस्तों अंधेरे से डरने का सपना देखना अशुभ माना जाता है । यह सपना आपके कमजोर मनोबल को स्पष्ट करता है । मुसीबतों का बिना सामना किये आप पहले से ही हार मान लेते हैं । इसकी ओर यह सपना इशारा करता है ।

सपने में अंधेरे से बाहर आना Sapne emin Andhere se Bahar Aana :

दोस्तों ख्वाब में अंधेरे से बाहर आते देखना मुसीबतों से छुटकारा पाना कहलाता है । आने वाले दिनों में आपकी सभी मुश्किलें दूर होने वाली है । सारी मुसीबतों का अंत आने वाला है । आप एक अच्छा जीवन जीने वाले हैं । इसकी ओर यह सपना सूचना देता है ।

सपने में अंधेरे में भूत देखना Seeing Ghost in Darkness :

यदि आप ख्वाब में अंधेरे में किसी भूत को देखते हैं तो यह डरावना सपना माना जाता है । आने वाले दिनों में आप पर अनचाही मुसीबतों का पहाड़ गिर सकता है । आप मुसीबतों के बीच अकेले गिर सकते हैं । आने वाले दिनों में आप पर मानसिक तनाव बढ़ सकता है ।

दिन के समय अंधेरा छाना Sapne mein Din mein Andhera Hona :

यदि आपको सपने में दिन के समय काला अंधेरा छाते हुए दिखाई देता है तो यह दुख, दरिद्रता और पैसे की किल्लत होने का इशारा है । आने वाले दिनों में आपकी आर्थिक स्थिति बहुत खराब हो सकती है। घर चलाने के लिए भी आपको दूसरों से पैसे उधार लेने पड़ सकते हैं । आपकी आर्थिक स्थिति की कमर टूट सकते हैं । ऐसे मैं आपको पइ पइ का हिसाब रखना चाहिए और पैसों की लेनदेन पर विशेष तौर पर ध्यान देना चाहिए ।

सपने में काले बाल देखना इसका मतलब क्या है ? Hairs in Dream Meaning

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here