Home Swapna Shastra ५ Productivity Software – उत्पादकता बढ़ने वाले मुफ्त सॉफ्टवेयर

५ Productivity Software – उत्पादकता बढ़ने वाले मुफ्त सॉफ्टवेयर

0
५ Productivity Software – उत्पादकता बढ़ने वाले मुफ्त सॉफ्टवेयर
Productivity Software

हम हमेशा ऐसे Productivity Software की खोज में होते हैं, जिन्हें इस्तेमाल करने से कंप्यूटर में कोई वायरस नहीं आए, जो सस्ते या मुफ्त हो और जिन्हें इस्तेमाल करने से कंप्यूटर की गति पर कोई परिणाम ना हो। आज हम ऐसे ही कुछ Productivity Software के बारे में आपको बताने वाले हैं। जिनके इस्तेमाल से आपके कंप्यूटर को कोई परेशानी नहीं होगी।

Media Player Classic – Productivity Software

यह सॉफ्टवेयर पूरी तरह से मुक्त है, जिसमें किसी भी प्रकार की जाहिरात नहीं है। जिसकी वजह से आपके कंप्यूटर में कोई अतिरिक्त सॉफ्टवेयर नहीं आता है। और आपके कंप्यूटर की गति भी बरकरार रहती है।

Media Player Classic सॉफ्टवेयर आपको हर तरह के ऑडियो और वीडियो फ़ाइल चलाने की अनुमति देता है। यह सॉफ्टवेयर चलाने के लिए आपको Windows XP, या उससे नया ऑपरेटिंग सिस्टम लगता है। अगर आप एक हलके वजन का बढ़िया सा प्लेयर धुंड रहे हो, तो यह Productivity Software आपके लिए एक बढ़िया विकल्प है।

Glary Utilities

यह एक ऐसा सॉफ्टवेयर है जिसके जरिए आप आपके कंप्यूटर की गति बढ़ा सकते हो।
कई बार अलग-अलग वेबसाइट देखने से या फिर कंप्यूटर का अलग अलग काम करने के लिए इस्तेमाल करने से, कंप्यूटर में ऐसे फाइल तैयार हो जाते हैं जिनकी वजह से कंप्यूटर धीमा हो जाता है। और कंप्यूटर में जगह भी कम हो जाती है।

Glary Utilities सॉफ्टवेयर के जरिए आप आपके कंप्यूटर में छपी हुई हिस्ट्री फाइल को हटाने के अलावा जितने भी वेबसाइट देखने की वजह से अस्थायी फाइल आपके कंप्यूटर में जमा हो चुके हैं उन्हें भी हटा सकते हैं। यह सॉफ्टवेयर आपके कंप्यूटर में मौजूद हर तरह के अस्थायी फाइल हटा कर, आपके कंप्यूटर में काफी सारी जगह बनाने में आपकी मदद करता है।

इस सॉफ्टवेयर के जरिए आप अपने कंप्यूटर की शुरू होने की गति भी बढ़ा सकते हो, कंप्यूटर शुरू होते वक्त अगर जरुरत से ज्यादा सेवाएं चालू होती है, तो कंप्यूटर धीमी गति से शुरू होता है। इस सॉफ्टवेयर के जरिए आप वह सारी सेवाएं बंद कर सकते हैं जो आपको जरुरी नहीं है। नतीजन आपका कंप्यूटर जल्दी मतलब लगभग आधे समय में शुरू हो जाता है।

Greenshot – Productivity Software

आप सभी को स्क्रीन-शॉट यह विकल्प मालूम है, जिसके जरिए आपके कंप्यूटर पर जो भी कुछ चल रहा है आप उसकी एक तस्वीर बना सकते हो। लेकिन, इस तस्वीर में अनचाहे हिस्से भी आ जाते हैं। Greenshot यह सॉफ्टवेयर आपको आपकी जरूरत के हिसाब से स्क्रीन-शॉट लेने में आपकी सहायता करता है। इससे आप सिर्फ मन-चाहे हिस्से का स्क्रीन-शॉट लेने में सक्षम हो जाते हैं।

यह Productivity Software काफी सारे विकल्पों के साथ आता है इसके चलते आपको अलग से फ़ोटोशॉप जैसे सॉफ्टवेयर की जरुरत नहीं पड़ती है।

Defraggler

आप मुझसे बहुत से लोग यह नहीं जानते हैं कि एक फाइल जब आपके कंप्यूटर में किसी भी जगह पर स्टोर की जाती है, तब उस फाइल को कंप्यूटर अपनी जरूरत के हिसाब से अलग-अलग इस जगह पर रख देता है।

Defraggler यह सॉफ्टवेयर कंप्यूटर से बनाए हुए इन हिस्सों को एक साथ जोड़ देता है, और कंप्यूटर में ज्यादा से ज्यादा जगह खाली करता है। जिसकी वजह से आपके कंप्यूटर में काफी सारी जगह इस्तेमाल के लिए काली हो जाती है।

Unchecky

जब भी आप इंटरनेट से कोई भी मुफ्त का सॉफ्टवेयर डाउनलोड करते हो, तो उस सॉफ्टवेयर के साथ काफी सारी अनचाहे सॉफ्टवेयर भी आ जाते हैं। इस तरह से मुफ्त में सॉफ्टवेयर बांटने के बावजूद इन सॉफ्टवेयर की संस्थाएं पैसे कमा लेती है। मगर इस तरह से अनचाहे सॉफ्टवेयर अपने कंप्यूटर में आने से कंप्यूटर की गति धीमी हो जाती है।

Unchecky यह एक ऐसा Productivity Software है जो ऐसे अनचाहे सॉफ्टवेयर को आपके कंप्यूटर में आने से रोक देता है, आप जभ भी कभी मुफ्त का सॉफ्टवेयर आपके कंप्यूटर में डालते हो, उस वक्त Unchecky आपको अनचाहे सॉफ्टवेयर की चेतावनी देता है। कि आप तय कर पाते हो कौन सा सॉफ्टवेयर आना चाहिए और कौन सा नहीं।

Productivity Software
Productivity Software

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here