Home Knowledge आइब्रो के बालों की देखभाल कैसे करे

आइब्रो के बालों की देखभाल कैसे करे

0
आइब्रो के बालों की देखभाल कैसे करे
आइब्रो के बालों की देखभाल कैसे करे

       हमारे बाल यह लंबे घने और सॉफ्ट हो साथ ही हमारे चेहरे की त्वचा अच्छी हो उसमें अच्छा निखार हो, तो इससे हमारा सौंदर्य खिल उठता है। हमारे चेहरे की आइब्रो भी घनी और अच्छी हो तो इससे हमारा चेहरा और भी खूबसूरत दिखता है। आइब्रो से संबंधित कई प्रकार की समस्याएं हमें आती है। आइब्रो के बालों की देखभाल कैसे करे यह आज हम देखते है ।

    जैसे कि, आइब्रोज के बाल झड़ना, आइब्रो पतली दिखने लगना वगैरह। क्या आपके भी आइब्रोज के बाल झड़ रहे हैं? आपकी भी आइब्रोज पतली दिखने लगी है? तो इस पर आपको तुरंत ही कुछ उपाय अपनाने चाहिए। आइब्रोज की अच्छी तरीके से देखभाल करनी चाहिए। क्योंकि घनी आइब्रोज की वजह से हमारा सौंदर्य और खिल उठता है।

      दोस्तों, आज हम आइब्रो के बालों की देखभाल कैसे करें? इसके लिए हमें कौन से उपाय करने चाहिए? कौन से तरीके हम अपना सकते हैं? इस प्रकार की समस्या के बारे में जानने वाले हैं। तो चलिए जानते हैं, आइब्रो की बालों की देखभाल कैसे करें इसके उपाय।

आइब्रो के बालों की देखभाल कैसे करे

आइब्रोज की देखभाल करने के उपाय।

 

    दोस्तों, बाल यह हमारे सिर के ही झड़ते हैं ऐसे नहीं हमारे आइब्रोज, हमारी पलकों के भी बाल झड़ सकते हैं। और इसे के पीछे के कई प्रकार के कारण हो सकते हैं। लेकिन, इसको रोकने के लिए हम कुछ उपाय अपना सकते हैं जैसे कि,

विटामिन ई टेबलेट।

 

    अगर आपके आइब्रोज के बाल झड़ रहे हैं, या फिर आपकी आइब्रोज पतली हो रही है तो इसके लिए आपको विटामिन ई टेबलेट का प्रयोग करना चाहिए। दोस्तों, इसके लिए थोड़ा सा एलोवेरा जेल लेकर उसमें एक विटामिन ई टेबलेट डाल दें और इन दोनों को अच्छी तरह से मिक्स कर ले। अच्छी तरह से मिक्स करने के बाद एक स्मूथ क्रीम तैयार होगी।

    रात को सोते वक्त आपको यह क्रीम हल्के हाथों से आइब्रोज पर लगानी है और 5 मिनट के लिए मसाज देना है। अगर आप ऐसा रोजाना करते हैं, तो आपके आइब्रोज घने और अच्छे दिखने लगेंगे।

कैस्टर ऑयल।

 

     दोस्तों, विटामिन ई के वजह से हमारे बालों का झड़ना बंद होने में मदद होती है। कैस्टर ऑयल में भी अच्छी मात्रा में विटामिन ई पाया जाता है। कैस्टर ऑयल को आपके आइब्रोज पर मसाज देने से आपके आपके आइब्रोज के बाल झड़ना बंद हो सकतें हैं। इसके लिए आपको थोड़ा आधा चम्मच कैस्टर ऑयल लेकर उसमें आधा चम्मच ऐलोवेरा जेल डालना है।

    उसे अच्छी तरह से मिक्स कर लेना है और बाद में जो क्रीम तैयार होंगी उस क्रीम को आपको अपने आइब्रोज पर 5 मिनट के लिए मसाज देना है। ऐसा करने से आपके आइब्रोज के बाल नहीं झड़ेंगे और आपकी आइब्रोज अच्छी होने लगेगी।

बादाम का तेल का प्रयोग।

 

    बादाम के तेल में विटामिन ई यह अच्छी मात्रा में पाया जाता है। आपकी आइब्रोज पतली है या फिर आइब्रोज के बाल झड़ रहे हैं तो इसके लिए बादाम का तेल का प्रयोग भी आप कर सकते हैं।

बादाम का तेल लेकर अपने आइब्रोज पर अच्छी तरह से लगा ले और 2 से 3 मिनटों तक अच्छे से मसाज करें। ऐसा करने से आपके आइब्रोज घने और काले होने में मदद हो सकती है।

जैतून का तेल का प्रयोग।

 

    जैतून का तेल का प्रयोग हम अपने त्वचा के लिए कर सकते हैं। जैतून के तेल में विटामिन इ यह अच्छी मात्रा में रहता है। अगर आप रोजाना जैतून का तेल अपने आइब्रोज पर लगाकर 5 मिनट के लिए उस पर मसाज करते हैं तो ऐसा करने से आपके आइब्रोज घने और काले होने लगेंगे। तथा बेहद खूबसूरत दिखने लगेंगे। आपके आइब्रोज के बालों का झड़ना भी रोकने में मदद हो सकती है।

प्याज का रस।

 

     प्याज हमारे बालों का झड़ना रोकने के लिए बहुत ही असरदार होता है। अगर आपके आइब्रोज के बाल भी झड़ रहे हैं, या फिर पतले हो रहे हैं, तो इसके लिए आप प्याज का उपयोग कर सकते हैं। प्याज का रस निकालकर उसे रूई की मदद से अपने आइब्रोज पर लगा ले और 2 से 3 मिनट तक मसाज करें। 

    एक-दो घंटे के लिए छोड़ दें और बाद में अपना चेहरा ठंडे पानी से वॉश कर ले। ऐसा करने से आपके आइब्रोज के बाल घने दिखने लगेंगे और नए केस भी उगने लगेंगे।

आंवला।

 

    बालों का झड़ना रोकने के लिए हमें आंवला का जूस का सेवन करना चाहिए। दोस्तों, आंवला में विटामिन सी यह अच्छी मात्रा में पाया जाता है। अगर आप नियमित रूप से एक आंवले का जूस सेवन करते हैं, तो इससे आपकी कई प्रकार की समस्या दूर हो सकती है। तथा बालों का झड़ना, आइब्रोज के बालों का झड़ना भी रुक सकता है।

     आइब्रो घनी और अच्छी होने के लिए आप आंवले का तेल का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। रात को सोते वक्त आपको आंवले का तेल अपने आइब्रोज पर लगाकर 5 मिनट के लिए मसाज देना है ऐसा करने से जल्दी आपके आइब्रोज के बाल झड़ना रूकने लगेंगे और आपकी आइब्रोज घने और काले होने लगेंगे।

    दोस्तों, आइब्रोज की बालों के झड़ने की समस्या से छुटकारा पाने के लिए तथा अगर आपके आइब्रोज के बाल पतले होने लगे हो, तो यह उपाय आप अपना कर देख सकते हैं। यह उपाय करने से आपके आइब्रोज घने और काले दिखने लगेंगे। साथ ही आइब्रोज की बालों का झड़ना भी रुकने लगेगा।

   दोस्तों साथ ही आपको आपके खानपान में पोषक तत्व एवं पोषक घटकों का सभी प्रकार के विटामिंस युक्त पदार्थों का सेवन करना चाहिए। साथ ही आप को नियमित रूप से योगा करना चाहिए। पानी ज्यादा मात्रा में सेवन करना चाहिए।

 ‌‌       तो दोस्तों, आइब्रो के बालों की देखभाल कैसे करे जानकारी आपको कैसी लगी, यह आप हमें हमारे कमेंट बॉक्स में लिखकर बता सकते हैं।

         धन्यवाद।

Also See : किसी भी तरह के एडिक्शन से छुटकारा कैसे पाएं

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here