फ्री में जानकारीफ्री में जानकारी
    Facebook Twitter Instagram
    • Privacy Policy
    • About Us
    • Contact Us
    Facebook Twitter Instagram
    फ्री में जानकारीफ्री में जानकारी
    Subscribe
    • Health Care
    • Swapna Shastra
    • Beauty Tips
    • Fitness
    • Hair Tips
    • मराठी में जानकारी
    फ्री में जानकारीफ्री में जानकारी
    Relation

    सायरी दोस्त के लिए इन हिंदी

    SanKu DBy SanKu DApril 2, 2022Updated:April 5, 2022No Comments7 Mins Read
    सायरी दोस्त के लिए
    सायरी दोस्त के लिए

    नमस्कार दोस्तों,हम सभी जीवन अपने परिवार के बाद अगर किसी को चाहते हैं तो वह होते हैं अपने दोस्त।और ऐसे दोस्तों के लिए कुछ शायरियां तो बनती है।तो ऐसे ही कुछ सायरी दोस्त के लिए हम आपके लिए लेकर आए हैं।

    वैसे तो आए दिन हमारे दुनिया मेंकई सारे हमारे दोस्त बनते हैं।मगर कुछ दोस्त ऐसे होते हैं जो सालों तक नहीं मिले तो फिर उनसे हमारी दोस्ती कम नहीं होती है।और ऐसे ऑन दोस्तों के लिए कुछ शायरियां तो बनता ही है।

    तो चलिए पढ़ते हैं कुछ सायरी दोस्त के लिए।

    ꧁𒆜★★★★★𒆜꧂

    दिल से दोस्ती उसने कभी निभाई थी क्या
    तन्हाइयों में उसे भी मेरी याद आई थी क्या
    मैं तो सच में दोस्त मानता था उसे
    उसने मेरी दोस्ती में भी शर्त लगाई थी क्या।

    ꧁𒆜★★★★★𒆜꧂

    दोस्त समझते हो तो दोस्ती निभाते रहना,
    हमे भी याद करना,
    खुद भी याद आते रहना।

    ꧁𒆜★★★★★𒆜꧂

    एक अकेला गुलाब मेरा बगीचा हो सकता है
    एक अकेला दोस्त मेरी दुनिया।

    ꧁𒆜★★★★★𒆜꧂

    हर किसी कै किसमत मै ऐसा लिखा नही हौता..
    हर मंजिल मै तैरै जैसा दौस्त का पाता नही मिलता..
    मैरी तकादीर हौगी कुछ खास..
    वरना तैरै जैसा यार मुझै कहा मिलता..

    ꧁𒆜★★★★★𒆜꧂

    दोस्ती की है तो हक से निभाएंगे
    तुम बार-बार रुठोगे, तो हम हर बार मनाएंगे
    और मुझसे दूर जाने की सोचना भी मत,
    क्योंकि हम जब तक जिंदा रहेंगे, तुम्हें हर रोज सताएंगे!!

    ꧁𒆜★★★★★𒆜꧂

    तेरी यारी में हम कुछ बिगड़ से गए,
    शरीफ तो वैसे भी थे नहीं,
    अब एक्स्ट्रा कमीने हो गए।

    ꧁𒆜★★★★★𒆜꧂

    सबसे अलग सबसे न्यारे हो आप,
    तारीफ कभी पुरी ना हो इतने प्यारे हो आप,
    आज पता चला कि जमाना क्यों जलता है हमसे,
    क्यों कि दोस्त तो आखिर हमारे हो आप…

    ꧁𒆜★★★★★𒆜꧂

    गवान् जिन्हें खून के रिश्तों में बांधना भूल जाता हैं,
    उन्हें सच्चे दोस्त बनाकर अपनी गलती सुधारता हैं।

    ꧁𒆜★★★★★𒆜꧂

    ज़िंदगी मैं हज़ारों दोस्त बनाओ,
    पर उन हज़ारों दोस्तों मैं
    एक दोस्त ऐसा बनाओ की जब हज़ारो लोग,
    आपके खिलाफ हो तो,
    वो आपके साथ हज़ारों क खिलाफ हो।

    ꧁𒆜★★★★★𒆜꧂

    दिल में बसे हो, जरा ख्याल रखना
    दिल में बसे हो जरा ख्याल रखना
    वक्त मिल जाए तो याद करना
    हमें तो आदत है तुमको याद करने की
    तुम को बुरा लगे तो माफ करना!!

    ꧁𒆜★★★★★𒆜꧂

    Table of Contents

    See also  गुस्सैल बच्चों को समझाने के लिए अलग-अलग प्रकार के तरीके :-
    • कुछ और सायरी दोस्त के लिए।
    • कुछ और सायरी दोस्त के लिए।
    • कुछ और दोस्ती शायरी।
      • Related posts:

    कुछ और सायरी दोस्त के लिए।

    ज़िन्दगी में बहुत सारे दोस्त बनाना
    कोई ख़ास बात नही है,
    लेकिन एक ही दोस्त के साथ ज़िन्दगी भर
    दोस्ती निभाना यह खास बात है।

    ꧁𒆜★★★★★𒆜꧂

    खुदा ने कहा,
    दोस्ती ना कर दोस्तों की भीड़ में तू खो जाएगा,
    मैंने कहा
    कभी जमीन पर आकर मेरे दोस्तों से तो मिल,
    तू भी ऊपर जाना भूल जाएगा।

    ꧁𒆜★★★★★𒆜꧂

    कौन कहता है कि ज़िन्दगी तकलीफ देती है!
    अगर तुम जैसे दोस्त साथ हो तो,
    ज़िन्दगी भी सर झुका देती है!!

    ꧁𒆜★★★★★𒆜꧂

    जो तू चाहे वो तेरा हो,
    रोशन रातें और खूबसूरत सवेरा हो,
    जारी रहें हमारी दोस्ती का सिलसिला,
    कामयाब हर मंजिल पर दोस्त मेरा हो..

    ꧁𒆜★★★★★𒆜꧂

    जो बिना मतलब के भी
    *बस तुजसे ही प्यार करता है.!
    तुम नीचे गिर के देखो।
    कोई नहीं आएगा उठाने!

    ꧁𒆜★★★★★𒆜꧂

    तेरा शुकराना, जो हर नेमत से नवाज़ा मुझको।
    पर जाने क्यों अब तेरे तोहफ़े, समझ नहीं आते

    ꧁𒆜★★★★★𒆜꧂

    गुजर जाता हैं वक्त कुछ यादे बनकर
    महज बातें रह जातीं है कहानी बनकर
    मगर सच्चे यार तो दिल में बसते है
    कभी होठों की मुस्कान बनकर
    तो कभी आँखों के आंसू बनकर।

    ꧁𒆜★★★★★𒆜꧂

    तेरी किताब के हर्फ़े, समझ नहीं आते।
    ऐ ज़िन्दगी तेरे फ़लसफ़े, समझ नहीं आते।।
    कितने पन्नें हैं, किसको संभाल कर रखूँ।
    और कौन से फाड़ दूँ सफ़हे, समझ नहीं आते।।

    ꧁𒆜★★★★★𒆜꧂

    यदि तुम बेचो अपनी दोस्ती तो पहले ग्राहक
    हम होंगे, तुम्हे अपनी कीमत पता नहीं होगी
    पर तुम्हे पाकर सबसे खुशनसीब हम होंगे.

    ꧁𒆜★★★★★𒆜꧂

    दुआ मांगी थी आशियाने की ,
    चल पड़ीं आंधियां ज़माने की ,
    मेरा गम न कोई समझ पाया ,
    क्यौकि आदत थी मुस्कराने की ।

    ꧁𒆜★★★★★𒆜꧂

    कुछ और सायरी दोस्त के लिए।

    बस साथ चलते रहो ऐ दोस्त,
    कुछ पल की नही, यह दोस्ती हमें उम्र भर चाहिए।

    ꧁𒆜★★★★★𒆜꧂

    पाना है जो मुकाम वो अभी बाकि है,
    अभी तो आये है जमी पर ,
    आसमां की उड़न अभी बाकि है…
    अभी तो सुना है सिर्फ लोगो ने मेरा नाम,
    अभी इस नाम की पहचान बनाना बाकि है।

    ꧁𒆜★★★★★𒆜꧂

    दिल में जगे अरमानो को कभी मिटा न देना,
    देकर होतो को कभी रुला न देना,
    इस बात का बहाना की हम दूर है आपसे,
    कभी अपने इस दोस्त को भुला न देना.

    ꧁𒆜★★★★★𒆜꧂

    “यूँ तो सब कुछ सलामत है तेरी दुनियाँ में,
    बस रिश्ते ही हैं, जो कुछ टूटे-टूटे से नज़र
    आते है..!”

    ꧁𒆜★★★★★𒆜꧂

    हमारी सल्तनत में देख कर कदम रखना ऐ दोस्त,
    क्योंकि हमारी दोस्ती की क़ैद में जमानत नहीं होती।

    ꧁𒆜★★★★★𒆜꧂

    सच्चे दोस्त हमें कभी गिरने नहीं देते,
    न किसी कि नजरों मे न किसी के कदमों में।

    ꧁𒆜★★★★★𒆜꧂

    बचपन में मेरे दोस्तों के पास घड़ी नहीं थी
    लेकिन समय सबके पास था
    आज सबके पास घड़ी है
    पर समय नहीं।

    ꧁𒆜★★★★★𒆜꧂

    किसे बताये तुम्हे कितना प्यार करते है,
    सोचते है कह दे पर कहने से डरते है,
    कही दोस्ती का रिश्ता टूट न जाये हमारा,
    बस इसलिए हम चुप रहा करते है।

    ꧁𒆜★★★★★𒆜꧂

    मित्र वो होता है जो आपको जाने
    और आपको उसी रूप में चाहे।

    ꧁𒆜★★★★★𒆜꧂

    किसी के दिल में बसना कुछ बुरा तो नहीं !
    किसी को दिल में बसाना कोई खता तो नहीं !
    गुनाह हो यह ज़माने की नज़र में तो क्या !
    ज़माने वाले कोई खुदा तो नहीं !

    ꧁𒆜★★★★★𒆜꧂

    कुछ और दोस्ती शायरी।

    दोस्त वह होता है जो आपके भुतकाल को समझता है,
    आपके भविष्य पर विश्वास रखता है और
    आप जैसे हो वैसे ही आपको अपनाता है।

    ꧁𒆜★★★★★𒆜꧂

    एक अच्छा दोस्त अगर 100 बार रूठे
    तो उसे 100 बार मनाओ।
    क्योंकि कीमती मोतीयों की माला
    जितनी बार भी टूटे उसे पिरोना ही पड़ता हैं।

    ꧁𒆜★★★★★𒆜꧂

    दिल अरमानो से हॉउसफुल है,
    पुरे होंगे या नहीं ये डाउटफुल है,
    इस दुनिया मैं हर चीज़ वंडरफुल है,
    पर ज़िंदगी तुम्हारे जैसे दोस्तों से
    ही ब्यूटीफ़ुल है।

    ꧁𒆜★★★★★𒆜꧂

    लकीरें तो हमारी भी बहुत ख़ास है,
    तभी तो तुम जैसा दोस्त हमारे पास है।

    ꧁𒆜★★★★★𒆜꧂

    बेशक थोड़ा इंतजार मिला हमको,
    पर दुनिया का सबसे हसीं यार मिला हमको,
    न रही तमन्ना अब किसी जन्नत की,
    तेरी दोस्ती में वो प्यार मिला हमको।

    ꧁𒆜★★★★★𒆜꧂

    कामयाबी बड़ी नहीं पाने वाला बड़ा होता हैं,
    जख्म बड़े नहीं भरनेवाले बड़े होते हैं।
    इतिहास के हर पन्ने पे लिखा हैं,
    दोस्ती बड़ी नहीं निभाने वाले बड़े होते हैं।

    ꧁𒆜★★★★★𒆜꧂

    दोस्ती कभी स्पेशल लोगो से नही होती हैं,
    जिनसे भी दोस्ती हो जाती है,
    वो लोग ही स्पेशल हो जाते है।

    ꧁𒆜★★★★★𒆜꧂

    स्मार्ट हो आप तो बुरे हम भी नहीं,
    इंटेलीजेंट हो आप तोह बुद्धू हम भी नहीं,
    दोस्ती कर के कहते हो बिजी है हम,
    याद करना हमसे सीखो फ्री तो हम भी नहीं.

    ꧁𒆜★★★★★𒆜꧂

    हम वक्त गुजारने के लिए दोस्तों को नही रखते,
    दोस्तों के साथ रहने के लिए वक्त रखते है।

    ꧁𒆜★★★★★𒆜꧂

    दोस्ती दर्द नहीं, खुशियों की सौगात है,
    किसी अपने का ज़िंदगी भर का साथ है,
    ये तो दिल का वो खूबसूरत एहसास है,
    जिसके दम से रोशन ये सारी कायनात है।

    ꧁𒆜★★★★★𒆜꧂

    बेशक कुछ पल का इंतजार मिला हमको,
    पर खुदा से बढ़ कर प्यार मिला हमको,
    न रही तमन्ना किसी जन्नत की,
    ऐ दोस्त तेरी दोस्ती से वो प्यार मिला हमको.

    ꧁𒆜★★★★★𒆜꧂

    सायरी दोस्त के लिए
    सायरी दोस्त के लिए

    हमें लगता है आपको यह दोस्ती पर शायरी पसंद आयी होगी। खास दोस्त के लिए शायरी इन्हीमेंसे भेजिएगा, आपका दोस्त जरूर खुश होगा। ऐसी खूबसूरत दोस्ती शायरी अगर आपके पास भी है तोह हमें जरूर लिखकर भेजिएगा। सायरी दोस्त के लिए हो या फिर सबसे बेस्ट दोस्ती शायरी, आपको सभी यह पर मिल जायेंगे।

    See also  जन्मदिन की शुभकामनाएं इन हिंदी

     

    इसी प्रकार के दर्द दोस्ती शायरी, खूबसूरत दोस्ती शायरी या फिर गुड नाईट दोस्ती शायरी के लिए हमारे इस लेख को हमेशा पढ़ते रहे। हम आपको हमेशा नई नई शायरिया बताते रहेगे।

    Related posts:

    1. किसी को जलाने की एटीट्यूड शायरी ? Jalane vali shayari
    2. तलाकशुदा महिलाओं के मोबाइल नंबर? Talakshuda mahilao ka number
    3. जन्मदिन की शुभकामनाएं इन हिंदी
    4. गुस्सैल बच्चों को समझाने के लिए अलग-अलग प्रकार के तरीके :-
    SanKu D

    Related Posts

    गुस्सैल बच्चों को समझाने के लिए अलग-अलग प्रकार के तरीके :-

    July 6, 2022

    बच्चों को डिसिप्लिन कैसे लगाएं

    June 21, 2022

    जन्मदिन की शुभकामनाएं इन हिंदी

    February 18, 2022
    Add A Comment

    Leave A Reply Cancel Reply

    [pt_view id="ba3ee6b9l7"]
    Categories
    • Beauty Tips
    • Blog
    • Body Building
    • Dabur Product
    • Face Care
    • Festivals
    • Fitness
    • Food Recipe
    • Hair care
    • Hair Tips
    • Health Care
    • Knowledge
    • News
    • Periods Problem
    • Relation
    • Skin care
    • Swapna Phal
    • Swapna Shastra
    • Vashikaran
    • Vastu Shastra
    • खानपान
    • पीरियड्स
    • प्रेगनेंसी
    • बेबी केयर
    • मौसम
    • वास्तु की जानकारी
    फ्री में जानकारी
    Facebook Twitter Instagram Pinterest Vimeo YouTube
    © 2023 FSI

    Type above and press Enter to search. Press Esc to cancel.