नमस्कार दोस्तों । फ्री सिंपलीफाइड इंफॉर्मेशन वेबसाइट में आप सभी का हम स्वागत करते हैं । आज हम आपको हमारे इस आर्टिकल में चेहरे पर आने वाली तील को कैसे निकाले ओर उसके उपाय, ओर इससे जुड़ी जानकारी बताने वाले है |
त्वचा पर उभरे हुए काले धब्बे को तिल कहा जाता है यह आमतौर पर हर एक के त्वचा पर होता है | परंतु इसकी वृद्धि रोकना हमें बहुत जरूरी है क्योंकि आपके सुंदर से चेहरे को ज्यादा तील बिगाड़ सकते हैं या फिर आप बदसूरत महसूस करते हैं | तील अगर एक या दो हो तो चेहरा सुंदर दिखता है, लेकिन अगर वह ज्यादा हो तो चेहरा सुंदर नहीं दिखता हैं । बहुत सारे लोगों की त्वचा पर 10 से 40 तील होते हैं | तिल के बारे में ज्यादा चिंता करने की जरूरत नहीं क्योंकि वह हानि रहित है या फिर एक या दो तिल हो तो उसे हटाने की आवश्यकता भी नहीं है | परंतु तिल बहुत ज्यादा हो तो फिर आपको सोचने की जरूरत है, क्योंकि अगर आपके चेहरे पर ज्यादा तिल हो तो वह आपकी पर्सनैलिटी को प्रभावित करता हैं ।
घर पर तिल हटाने के सस्ते और सुविधाजनक उपाय है | हालांकि यह प्रक्रिया सिद्ध होती है या नहीं इसका कोई प्रमाण नहीं परंतु आप उन्हें जरूर आजमा सकते हैं | अगर आपकी त्वचा सेंसिटिव है तो आप यह घरेलू नुस्खे आजमाने से पहले अपने डॉक्टर से जरूर बातचीत करें ।
चेहरे पर आने वाली तील को निकालने के तरीके :
लहसुन का इस्तेमाल :
लहसुन को प्राकृतिक रूप से बहुत महत्व है | कुछ लोगों का मानना है की लहसुन की पेस्ट करके फिर उसका जूस निकालकर अगर वह तील पर लगा के रखे तो ऐसा करने से तील पूरी तरह से गायब हो सकता है | ऐसा इसलिए है क्योंकि लहसुन में प्राकृतिक रूप से एंजाइम्स होते हैं जो तिल की उत्पत्ति करने वाले एंजाइम्स को मूल रूप से भंग करते हैं | लेकिन ध्यान रखें लहसुन के जूस का ज्यादा इस्तेमाल ना करें यह स्किन में जलन पैदा कर सकता है।
कैस्टर ऑयल बेकिंग सोडा मिक्स का उपयोग करें :
बेकिंग सोडा और कैस्टर ऑयल इन दोनों को मिलाने से एक मलहम बनता है | अगर यह मलहम 2 से 3 हफ्ते तिल पर लगाया जाए तो तील स्किन से निकल जाएगा | इस पेस्ट के इस्तेमाल करने के बाद त्वचा को पीले अरंडी के तेल के साथ मसाज करें यह त्वचा में नमी बनाए रखता है ।
अजवायन का तेल इतने माल करें :
अजवाइन का तेल कठोर होता है यह स्किन पर लगाने से थोड़ी सी जलन की उत्पत्ति होती है | परंतु कॉटन बढ़ के इस्तेमाल से चेहरे पर या शरीर पर जिस जगह पर तिल है, वहां इसे लगाया जाए तो तिल दो-तीन हफ्तों में हटने के लिए मदद मिल सकती है | अजवाइन के तेल के इस्तेमाल के बाद चेहरे को साफ पानी से धो लें ।
आयोडीन का यूज़ :
आयोडीन मूल तारों से विषैला होता है | परंतु इसका सही मात्रा में इस्तेमाल आपके चेहरे पर होने वाले तिल को जड़ से मिटा सकता है | आयोडीन का इस्तेमाल करने के बाद अपना चेहरा साफ धो ले और जिस जगह पर तिल थी उस जगह पर पेट्रोलियम जेली लगाकर रखें, जिससे आपकी त्वचा को कोई नुकसान नहीं होगा |
नींबू का रस का इस्तेमाल :
नींबू में प्राकृतिक रूप से ब्लीचिंग एलिमेंट होता है | अगर आप नींबू के रस का इस्तेमाल जहां तिल है, उस जगह पर करें तो, वह जगह ब्लीच हो जाती है और तिल कम दिखाई देने लगता है या फिर उसका रंग हल्का हो जाता है ।
टी ट्री ऑईल का इस्तेमाल :
टी ट्री ऑयल में प्राकृतिक रूप से रुणानु रोधी गुण होते हैं | कुछ लोगों का दावा है की, कुछ समय के लिए अगर हम चेहरे पर टी ट्री ऑयल लगाएं तो तिल गायब हो जाते हैं | कॉटन बॉल पर कुछ बूंदे टी ट्री ऑयल लेकर अपने चेहरे पर हफ्ते में दो-तीन बार इस्तेमाल करें इससे आपके चेहरे के तिल निकल जाने में मदद हो जाएगी ।
आलू का इस्तेमाल :
आलू में भी प्राकृतिक रूप से ब्लीचिंग एलिमेंट होते हैं | हालांकि आलू का रस तिल को पूरी तरह से हटा नहीं सकता लेकिन आलू के रस के इस्तेमाल से तिल का दाग हल्का होने में मदद होती है और चेहरे पर ग्लो आता है ।
तूलसी के तेल का इस्तेमाल :
कुछ अध्ययनों से पता चलता है कि तूलसी के तेल में शरीर के घाव भरने की क्षमता होती है | अगर तूलसी के तेल का इस्तेमाल हम काले दाग धब्बे करें तो आपको उनसे छुटकारा पाने में मदद मिल जाएंगे | इसलिए आप तूलसी के तेल का भी इस्तेमाल कर सकते हैं |
लोबान के तेल का इस्तेमाल :
लोबान के तेल को अगर रोजाना चेहरे पर लगाया जाए तो इससे त्वचा सूखने लगती है और इस कोशिश में चेहरे पर उत्पन्न होने वाले तील से छुटकारा मिलता है | लेकिन ध्यान रखें लोबान के तेल का उपयोग करने के बाद चेहरा साफ कर ले और उसकी जगह मीठे बदाम या नारियल का तेल चेहरे पर लगाएं इससे चेहरे पर नमी बनी रहेगी और चेहरा खूबसूरत दिखेगा ।
केले के छिलके का इस्तेमाल :
केले के छिलके में विशिष्ट एसिड और एंजाइम होते हैं | कुछ लोगों को ऐसे लगता है की केले का छिलके का प्रयोग करके शरीर पर और चेहरे पर होने वाले दाग धब्बे से हमें छुटकारा मिल सकता है | केले में ऐसे गुण होते हैं, जो हो चेहरे को निखार सकते हैं | केले के छिलके का उपयोग अगर हम अपनी त्वचा पर करें तो वह एक मॉइश्चराइजर के रूप में काम करता है |
शहद इस्तेमाल करें :
शहद में प्राकृतिक रूप से एंटीइन्फ्लेमेटरी और एंटीऑक्सीडेंट गुण होते हैं, जो चेहरे पर उत्पन्न होने वाले तील को जड़ से मिटाती हैं । बहुत लोगों का ऐसा मानना है कि शहद को कुछ दिनों तक चेहरे पर लगाने से तिल पूरी तरह से मुड़ जाते हैं | तो शहद का इस्तेमाल जरूर करें ।
हाइड्रोजन पेरोक्साइड का इस्तेमाल करें :
हाइड्रोजन पेरोक्साइड में कुछ ऐसे गुण होते हैं जो त्वचा पर लगाने से तिल को हटाने में मदद करते हैं | हाइड्रोजन पराक्साइड को चेहरे पर दिन में दो से चार बारी लगाए और फिर उस जगह को साफ कर ले | इसके इस्तेमाल से आपके चेहरे पर होने वाले दाग धब्बे या तील जड़ से मिटाने में मदद होगी ।
एलोविरा का इस्तेमाल :
एलोवेरा में प्राकृतिक रूप से त्वचा को मुलायम और सुंदर बनाने के गुण होते हैं | कुछ लोगों का मानना है कि चेहरे पर एलोवेरा जल लगाने से चेहरे पर और शरीर पर होने वाले मस्सों को दूर करने में मदद मिलती है | परंतु एलोवेरा जेल यूज करने से पहले अपनी एलर्जी टेस्ट करना जरूरी है | क्योंकि कुछ लोगों को एलोवेरा जेल से एलर्जी हो सकती है ।
नारियल का तेल इस्तेमाल :
नारियल के तेल में प्राकृतिक रूप से हीलिंग प्रॉपर्टीज होती है, जिससे त्वचा में मॉइश्चराइज बना रहता है | अगर नारियल का तेल नियमित रूप से हम त्वचा पर इस्तेमाल करें तो तिल का आकार कम होने में मदद मिल सकती है | और त्वचा की हार्मफुल केमिकल से रक्षा भी होती है | तो नारियल के तेल का नियमित रूप से इस्तेमाल करना जरूरी है |
तो हमने आज देखा के चेहरे पर आने वाली तील को कैसे निकाले | इससे जुडे उपाय एव कारण भी हमने देखे, जो हमने ऊपर देखे | हमें उमीद है आपको हमारे इस आर्टिकल से फायदा हुआ होगा | अगर आपको कुछ सुझाव देने हैं तो कमेंट जरुर करें |
धन्यवाद !