Home Knowledge भारत का सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन कौन सा है?

भारत का सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन कौन सा है?

0
भारत का सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन कौन सा है?
भारत का सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन कौन सा है

नमस्कार दोस्तों स्वागत है; आपका हमारे फ्री सिंपलीफाइड इंफॉर्मेशन की वेबसाइट पर आज का हमारा विषय सामान्य ज्ञान के बारे में है जैसे कि भारत का सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन कौन सा है? या फिर भारत का सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन कहां पर है कितना बड़ा है? कितना लंबा है? इन सभी सवालों के बारे में हम आपको सही और सटीक जानकारी देने वाले हैं, तो जुड़े रहिए हमारे भी सिंपलीफाइड इंफॉर्मेशन की वेबसाइट से जहां पर आपको रोजाना कई प्रकार के नॉलेज से भरपूर आर्टिकल्स आपको मिलते रहेंगे।

दोस्तों दुनिया में सबसे सुरक्षित सफर करने का जरिया है रेलवे; जो हर एक गांव के जिले के स्टेशन से दूसरे गांव जिले के स्टेशन तक ले जाता है। दोस्तों रेलगाड़ी का सफर है, यह सुरक्षित होने के साथ-साथ फायदेमंद भी होता है। जहां पर आपके कम पैसों में कम समय में ज्यादा से ज्यादा और आरामदायक सुरक्षित सफर कर सकते हैं। और रेल जहां रूकती है उस जगह को हम रेलवे स्टेशन कहते हैं। ट्रेन जहां पर पार्किंग के लिए रूकती है, या मरम्मत के लिए रूकती है उस जगह को हम रेलवे यार्ड कहते हैं। तो दोस्तों दुनिया में ऐसे कई लाखों स्टेशन है लेकिन आज हम केवल भारत के रेलवे स्टेशन के बारे में बात करने वाले हैं। कि आखिर भारत में सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन कौन सा है? कितना लंबा है? और कितना बड़ा है?इसकी जानकारी प्राप्त करने वाले हैं।

भारत का सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन कौन सा है? India me Sabse Bada Railway Station Konsa hai :

  • दोस्तों समय बर्बाद किए बगैर हम सीधे प्रश्न पर आते है। तो भारत का सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन गोरखपुर रेलवे स्टेशन है। जिसे गोरखपुर जंक्शन भी कहा जाता है।
  • गोरखपुर रेलवे स्टेशन यह 1 किलोमीटर 366 मीटर लंबा है। 
  • गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर 10 प्लेटफार्म है।
  • गोरखपुर जंक्शन में 28 ट्रेन की पटरीया है यानी कि रेलवे ट्रैक है।
  • गोरखपुर जंक्शन यह नॉर्थ ईस्टर्न रेलवे किस झोन में आता है।
  • गोरखपुर रेलवे स्टेशन यह धर्मशाला के पास आता है। इसका पूरा पता है, गोरखपुर रेलवे जंक्शन धर्मशाला जिल्हा गोरखपुर राज्य उत्तर प्रदेश देश भारत। 
  • गोरखपुर रेलवे जंक्शन को 1930 में शुरू किया गया था। उस समय यह छोटा था लेकिन जैसे जैसे देश आजाद होने लगा और आजादी के बाद गोरखपुर जंक्शन का विकास कर दिया गया। और आज गोरखपुर जंक्शन यह भारत का सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन है।
  • दुनिया का दूसरा सबसे लंबा प्लेटफॉर्म वाला स्टेशन है, गोरखपुर जंक्शन।

भारत के अन्य बड़े रेलवे स्टेशन। Indian Top Five Railway Station :

दोस्तों जैसे कि ऊपर की जानकारी में हमने आपको बताया कि गोरखपुर जंक्शन यह भारत का सबसे लंबा और सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन है। ठीक उसी प्रकार भारत के अन्य बड़े रेलवे स्टेशन भी है जहां पर मुसाफिरों की काफी तादाद होती है यानी कि काफी भारी मात्रा में रोजाना मुसाफिर एक जगह से दूसरी जगह जाते हैं। ऐसे हमारे कई बड़े-बड़े रेलवे स्टेशन है जैसे कि:

  • मुंबई का रेलवे स्टेशन है छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस
  • न्यू दिल्ली रेलवे स्टेशन
  • चेन्नई सेंट्रल रेलवे स्टेशन
  • हावड़ा रेलवे स्टेशन
  • सीलदाहा रेलवे स्टेशन

यह सारे पांच अन्य बड़े रेलवे स्टेशन है, जिन्हें जंक्शन कहते हैं। यहां से आप भारत के किसी भी कोने में जाने के लिए ट्रेन पकड़ सकते हैं।

भारतीय रेल इंडस्ट्री के बारे में जानकारी। Indian Railway Industry :

भारत में रेलवे लाइन की कनेक्टिविटी यह दुनिया की सबसे बड़ी रेल कनेक्टिविटी है।

सभी रेल कनेक्टिविटी को अगर जोड़ा जाए तो 67900 किलोमीटर की लाइन है। जहाँ पर 13170 पैसेंजर ट्रेन चलती है। 8480 मालगाड़ी एक्सप्रेस ट्रेन है। 23 मिलियन मुसाफिर और 3 मिलियन टन माल का ट्रांसफर होता है। और इन सभी ट्रेन लाइन और मुसाफिरों को जोड़े रखने का काम 7349 रेलवे स्टेशन करते हैं।

भारत में कितने रेलवे स्टेशन है? India Me Kitne Railway Station Hai :

भारत में 3349 रेलवे स्टेशन है।

भारत में कितनी पैसेंजर ट्रेन है? India Me Kitni Passenger Train Hai :

भारत में रोजाना 13170 पैसेंजर ट्रेन चलती है।

भारत में कितनी माल गाड़ियां है? India Me Kitni Maal Gadiya Hai :

रोजाना भारत में 8480 माल गाड़ियां 3 मिलीयन मेट्रिक टन माल का ट्रांसफॉरमेशन करती है।

भारत में कुल कितने किलोमीटर की रेल पटरी है? India me Total Railway Track :

भारत में कुल मिलाकर 67900 किलोमीटर की रेल पटरी है।

गोरखपुर जंक्शन कहां पर स्थित है? Gorakhpur Junction Kaha Par hai :

गोरखपुर जंक्शन से हो धर्मशाला जिला गोरखपुर राज्य उत्तर प्रदेश मैं स्थित है।

भारत का सबसे लंबा रेलवे स्टेशन कौन सा है? India me Sabse Lamba Railway Station Konsa hai :

दोस्तों भारत का सबसे लंबा रेलवे स्टेशन यह गोरखपुर रेलवे स्टेशन यानी कि गोरखपुर जंक्शन है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here