Home Swapna Shastra सपने में बाढ़ देखना इसका मतलब क्या है ? Flood in Dream Meaning

सपने में बाढ़ देखना इसका मतलब क्या है ? Flood in Dream Meaning

0
सपने में बाढ़ देखना इसका मतलब क्या है ? Flood in Dream Meaning
सपने में बाढ़ देखना

कैसे हो दोस्तों? सपनों की दुनिया में आप सभी का स्वागत है । आज हम आपको सपने में बाढ़ देखने का मतलब क्या होता है ? इसका रहस्य बताएंगे । दोस्तों बाढ़ को सपने में देखना कैसा होता है ? यह आपके लिए बहुत जानने लायक विषय है, क्योंकि बाढ़ को असली में देखने से से अच्छे से अच्छा इंसान भी डर जाता है । बाढ़ आने पर हजारों लोग बेघर हो जाते हैं और नुकसान होने की कोई सीमा नहीं होती, इसलिए बाढ़ का सपना देखना कैसा होता है ? यह आपको जरूर जानना चाहिए ।

चलिए जानते हैं बाढ़ को सपने में देखने का अर्थ क्या होता है  ? बाढ़ से जुड़े अन्य सपनों की जानकारी आज हम आपको इस आर्टिकल में बताने वाले हैं | तो , चलिए जानते हैं, स्वप्न शास्त्र अनुसार सपने में बाढ़ देखने का रहस्य क्या होता है ?

सपने में बाढ़ देखना मतलब क्या है ? Flood in Dream meaning in Hindi :

बाढ़ को सपने में देखना अशुभ माना जाता है । यह ख्वाब आने वाली मुश्किलों को दर्शाता है । आने वाले दिनों में आप पर एक साथ कहीं मुसीबत आ सकते हैं । ऐसे मैं आपको अपने कार्य में पूरा ध्यान देना चाहिए और मुसीबतों का सामना करने के लिए तैयार रहना चाहिए ।

 बाढ़ को आते देखना इसका मतलब क्या है ? Sapne mein Baadh aate Dekhna :

यदि आप सपने में बाढ़ को खुद की और आते हुए देखते हैं तो यह सपना किसी मुसीबत में पढ़ने का इशारा है । जाने अनजाने में आप किसी बड़ी मुसीबत मैं गिर सकते हैं । आने वाला समय आपके लिए बहुत भारी होने वाला है । इसकी सूचना देता है ।

ख्वाब में बाढ़ से नुकसान होना : Sapne me Badh se nusksan hona :

ख्वाब में यदि आप बाढ़ से नुकसान होते हुए देखते हैं तो यह सपना आने वाले दिनों में पैसों के नुकसान को दर्शाता है । आने वाले दिनों में आपको पैसों का बहुत सारा नुकसान होने वाला है । आपका निवेश किया हुआ पैसा डूब सकता है या आपके पैसे चोरी हो सकते हैं । इसलिए यह सपना अशुभ माना जाता है ।

ख्वाब में बाढ़ का तबाही मंजर देखना : Sapne mein Badh ka Tabahi Dekhna :

यदि आप ख्वाब में बाढ़ की तबाही का मंजर देखते हैं तो यह सपना अशुभ माना जाता है । आने वाले दिनों में आप असमंजस की स्थिति में पढ़ सकते हैं । आपको क्या करना चाहिए या क्या नहीं इस विचार के बीच आपका समय बीत सकता है । आपको आने वाले दिनों में मुस्कान से बहुत नुकसान हो सकता है ।

 बाढ़ से मृत्यु होना : Sapne mein Baadh me Mar jana :

यदि आप ख्वाब में बाढ़ से मृत्यु होती है देखते हैं तो यह ख्वाब अशुभ माना जाता है । दूसरा आने वाले दिनों में आपकी सेहत अचानक से खराब हो सकती है तो आपको हॉस्पिटल में भर्ती भी होना पड़ सकता है । आपकी जान को खतरा होने का यह सपना सूचना देखा है ।

सपने में बाढ़ से बच जाना : Sapne me Storm se bachna :

यदि आप ख्वाब में बाढ़ से बच जाते हैं ऐसा दृश्य देखते हैं तो यह सपना दीर्घायु होने का इशारा है । भले ही आप बीमार है या आपको जानलेवा बीमारी ने अपनी चपेट में लिया हुआ है लेकिन आप जल्द इन बीमारियों से छुटकारा पा लेंगे । इसकी ओर यह सपना सूचना करता है ।

ख्वाबों में बाढ़ में लोगों की सहायता करना : Sapne me Badh me Help Karna :

दोस्तों यदि आप ख्वाब में बाढ़ में फंसे लोगों की सहायता करते हुए खुद को देखते हैं तो यह सपना लाभदायक माना जाता है । आने वाले दिनों में आपको बड़े कार्य को सफलतापूर्वक अंजाम देने वाले हैं । इस कार्य से आपको भरपूर लाभ होने वाला है और लोगों के बीच आप अच्छे कारणों से चर्चा में रह सकते हैं ।

ख्वाबों में बाढ़ रोकने का प्रयास करना : Badh rokne ka sapna :

यदि आप ख्वाबों में बाढ़ रोकने का प्रयास करते हुए दिखाई देते हैं तो देश अपने से आपको खुश होना चाहिए । आने वाले दिनों में आपका मान-सम्मान लोगों के बीच बढ़ने वाला है । लोगों के बीच आपके छवि बेहतर होने वाली है । इसलिए आपको इस ख्वाब से खुश होना चाहिए ।

 बाढ़ का पानी देखना : sapne Mein Badh ka Pani dekhna : 

ख्वाब में बाढ़ का पानी देखना यह एक अशुभ सपना माना जाता है | यह सपना ये संकेत देता है निकट के समय में आप को कोई अशुभ वार्तालाभ होने की संभावना है | जैसे की किसी रिश्तेदार की मौत या व्यापार में नुकसान |

सपने में नदी का बाढ़ का पानी देखना : 

सपने में नदी का बाढ़ का पानी देखना यह एक शुभ सपना माना जाता है | अगर आप सपने में नदी में बाढ़ आना देखना,सपने में बाढ़ देखना या फिर सपने में नदी में बाढ़ देखना ऐसे बाढ़ सम्बंधित सपने देखते है तो समझ लीजिए की आप के लिए आने वाले समय में कोई शभ समाचार मिलने वाला है | आपके सफलता का रथ तेजीसे दौड़ने वाला है |

सपने में तबाही देखना Sapne Mein Tabahi Dekhna : 

सपने में तबाही देखना यह सपना बोहोत ही अशुभ संकेत के तरफ इशारा करता है | अगर आप भी ऐसा सपना देखते है तो दोस्तों आप को भी सतर्क रहना चाहिए क्यों की यह सपना ये संकेत देता है आने वाले समय में आप का भरी नुकसान होने वाला होगा | खास कर वो नुकसान आर्थिक हो सकता है |

सपने में बाढ़ में फंसना Sapne Mein Badh  Mei Fasana : 

सपने में बाढ़ में फंसना यह एक परेशानी भरा सपना है | इसका यह मतलब है की किसी आप निकट के समय में किसी बड़े मुश्कील समस्या में फ़साने वाले है | बोहोत प्रयास करने के बाद भी आप इस से बहार नहीं निकल पा रहे है |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here