Home Knowledge ८ आश्चर्यजनक उपयोगी वेबसाइट – 8 Useful Websites

८ आश्चर्यजनक उपयोगी वेबसाइट – 8 Useful Websites

0
८ आश्चर्यजनक उपयोगी वेबसाइट – 8 Useful Websites
आश्चर्यजनक उपयोगी वेबसाइट

नमस्कार दोस्तों, कैसे हो आप सब। आज कल की दुनिया में हम रोजमर्रा की जिंदगी के लिए उपयोगी चीजों के लिए इंटरनेट का उपयोग करते हैं। कभी कभार आश्चर्यजनक उपयोगी वेबसाइट हमे मिल जाति है। परंतु कई बार ढूंढने के बावजूद वह आश्चर्यजनक उपयोगी वेबसाइट हम दोबारा ढूंड नहीं पाते हैं।

क्या आप को पता है दुनिया में इस वक़्त कितने वेबसाइट्स है? चलिए हम आपको बता देते हैं, आज के दौर में दुनिया में १९४ करोड़ से भी ज्यादा वेबसाइट चल रही है। इनमे से बहुत ही कम संख्या में वेबसाइट आश्चर्यजनक उपयोगी वेबसाइट होते हैं। जिन्हें ढूंढना बहोत मुश्किल हो जाता है।

इसलिए आज हम आपके सामने ला रहे हैं ८ ऐसे आश्चर्यजनक उपयोगी वेबसाइट, जिनके उपयोग से आपको आपके रोज की आवश्यक काम करने में काफी मदद होगी। और जिस वजह से आपको आपका ज्यादा समय इंटरनेट पर जाया करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

आश्चर्यजनक उपयोगी वेबसाइट

Mailinator
आज के दौर में किसी भी वेबसाइट पर साइन इन करने के लिए आपको एक ईमेल खाते के जरूरत होती है. पर अक्सर ऐसा होता है कि जैसे ही आप अपने साधारण ईमेल से साइन इन करते हो, आपको अनचाहे ईमेल आना शुरू हो जाता है. जिसकी वजह से आप कोई भी नई वेबसाइट पर साइन इन करने से कतराते हैं.

Mailinator यह वेबसाइट आपको मुफ्त में ईमेल बनाने की सुविधा देती है. इस वेबसाइट पर बनाया गया कोई भी ईमेल खाता कुछ घंटो के बाद अपने आप बंद हो जाता है. जिसकी वजह से आपको फिरसे उसी नाम का नया खाता खोलने में कोई समस्या नहीं आती है.

Picmonkey
जैसा कि आप सभी जानते हो आज का दौर इंटरनेट के दौर के नाम से जाना चाहता है. बहुत सी वेबसाइट पर आपको किसी ना किसी काम से काफी सारे फोटो अपलोड करने की जरूरत होती है. वह फोटो अपलोड करने से पहले आपको उसमें कुछ बदलने की इच्छा होती है, पर Photoshop जैसे महंगे सॉफ्टवेयर आपके पास नहीं होने के कारण आपको आप नहीं कर पाते हैं.

Picmonkey इस वेबसाइट पर आप किसी भी फोटो को बड़ी आसानी से edit कर सकते हैं, आपको सर आपके ब्राउज़र में यह वेबसाइट शुरू करनी है, और आपके कंप्यूटर से किसी भी फोटो को आप इसमें edit कर सकते हैं.

WSGF
शायद ही कुछ लोग जानते हैं, के कंप्यूटर बनाने की शुरुआत ही Games खेलने के लिए हुई थी. पिछले ३० सालों में Game बनाने वाली कई सारी संस्थाएं बाजार में आए. Game बनाने का उद्योग काफी बड़ा है. आज इंटरनेट पर बहोत सारे Game उपलब्ध है, पर कई बार ऐसा होता है, की डाउनलोड करने के बाद आपको पता चलता है कि वह Game आपके कंप्यूटर पर नहीं चल सकता है.

WSGF यह वेबसाइट आपको दुनिया में मौजूद सभी Game बारे में माहिती देती है. जिसके जरिए किसी भी Game को डाउनलोड करने से पहले, वह Game आपके कंप्यूटर पर चलेगा या नहीं चलेगा यह आप देख सकते हैं. WSGF के सूची में दुनिया के लगभग सारे Game मौजूद है.

Codecademy
कंप्यूटर पर बहुत से काम आसान बनाने वाले सॉफ्टवेयर होते हैं. मगर यह सारे सॉफ्टवेयर किसी ना किसी ने बनाए होते हैं. यह सॉफ्टवेयर बनाने के लिए कंप्यूटर की भाषा में कोडिंग की जाती है. कंप्यूटर की भाषा सीखने के लिए बाजार में काफी सारे विद्यालय मौजूद है, मगर इन विद्यालय की शिक्षा काफी महंगी होती है. और इन विद्यालयो से सीखने के लिए आपको घर से बाहर जाना होता है.

इंटरनेट पर Codecademy नाम की वेबसाइट उपलब्ध है. जिसके जरिए कंप्यूटर की काफी सारी भाषाएं आप सीख सकते हो वहां भी, घर बैठे बैठे. इनके वेबसाइट पर HTML, JavaScript, CSS से लेकर Python, jQuery, Ruby जैसी बहुत सारी भाषाएं उपलब्ध है.

Keepa
कंप्यूटर के इस दुनिया में आने से पहले भी इंसान चीजें खरीदते थे, पर जब से कंप्यूटर पर इंटरनेट शुरू हुआ है उस वक्त से लेकर आज तक कई सारी eCommerce वेबसाइट शुरू हुई है. eCommerce वेबसाइट मतलब आप घर बैठे ही खरीदी करने का आनंद ले सकते है. जिस वजह से हमें इंटरनेट से ही खरीदी करने की आदत हो चुकी है. पर कई बार हम किसी चीज को काफी महंगे दामों में ख़रीद लेते हैं, जिस वजह से काफी लोग परेशान है.

जैसा कि आप सभी जानते हो eCommerce की दुनिया में Amazon एक काफी बड़ा नाम है. इस वेबसाइट पर काफी सारे वस्तु मौजूद होते हैं, पर हमें यह नहीं पता होता है कि किसके दाम सबसे कम है और किसके ज्यादा.
Keepa यह वेबसाइट आपके इस परेशानी को हल कर देती है. इस वेबसाइट पर आपको किसी भी वस्तु का आज का दाम पता चल जाता है, साथ ही आप उसी वस्तु के पिछले कई सारे दाम भी देख सकते हो. जिससे हमें यह पता चलता है कि उस वस्तु का दाम बढ़ गया है या कम हुआ है.

Alternativeto
आज दुनिया में बहुत सारे सॉफ्टवेयर मौजूद है, कई बार ऐसा होता है कि एक ही काम करने के लिए काफी सॉफ्टवेयर होते हैं, पर उन सारे सॉफ्टवेयर में से सबसे अच्छा कौन सा है यहां आपको पता नहीं होता है. कुछ सॉफ्टवेयर काफी महंगे दामों में बेचे जाते हैं, पर उनके ही जैसे काम करने वाले कुछ सॉफ्टवेयर मुफ्त भी होते हैं.

दुनिया में मौजूद इतने सारे सॉफ्टवेयर से, आप के लिए उपयुक्त सॉफ्टवेयर ढूंढने में Alternativeto यह वेबसाइट आपकी मदद करती है. इस वेबसाइट पर जाने के बाद आपको सर आपके सॉफ्टवेयर का नाम डालना है, जिसके बाद यह वेबसाइट आपके सॉफ्टवेयर जैसे काम करने वाले बाकी सॉफ्टवेयर की सूची आपको प्रदान करती है.

PrintFriendly
कई बार आपको किसी वेबसाइट पर अच्छी माहिति मिल जाती है, जिसे आप प्रिंट के रूप में अपने पास रखना चाहते हो या किसी को देना चाहते हो. पर वेबसाइट की डिज़ाइन की वजह से है, आप उस माहिति को प्रिंट नहीं कर पाते हो, क्या आपने प्रिंट कर भी लिया, तो भी वह प्रिंट वेबसाइट के पूरे डिज़ाइन के साथ आती है.

PrintFriendly यह वेबसाइट आपको किसी भी वेबसाइट का सिर्फ लेख प्रिंट करने की सेवा प्रदान करती है. आपको किसी भी वेबसाइट के प्रिंट लेने हैं, तो उस वेबसाइट की URL हो आप PrintFriendly वेबसाइट पर डाल दें, और “Print Preview” यह बटन दबा दें. यह वेबसाइट आपके URL वाले वेबसाइट से सारे अतिरिक्त डिजाइन को हटाकर आपको सिर्फ लेख प्रदान करेंगे. फिर आप उस लेख को आसानी से प्रिंट कर सकते हो, या PDF में डाउनलोड कर सकते हो, या फिर किसी को भी ईमेल कर सकते हो.

OpenLibrary
सर आपको किताबें पढ़ने में रुचि है, तो यह वेबसाइट आपके लिए काफी महत्वपूर्ण होगी. इस वेबसाइट में लगभग ढाई लाख किताबें है. और यह सारी किताबें पूरी तरह से मुक्त और कानूनी तौर पर मान्य है. इस वेबसाइट के जरिए आप इन किताबों को डाउनलोड करके आपके स्मार्टफोन या कंप्यूटर पर भी पढ़ सकते है।

आश्चर्यजनक उपयोगी वेबसाइट
आश्चर्यजनक उपयोगी वेबसाइट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here