नमस्कार दोस्तों । फ्री सिंपलीफाइड इंफॉर्मेशन वेबसाइट में आप सभी का हम स्वागत करते हैं । आज हम आपको हमारे इस आर्टिकल में सर्दियों में बालों की देखभाल कैसे करे की जानकारी बताने वाले है | दोस्तों हर व्यक्ति को अपने बाल घने और काले पसंद होते हैं । बाल को लंबा घना और मजबूत रखने के लिए हमें बालों की अच्छी देखभाल करनी पड़ती है । लेकिन बालों की देखभाल करना कोई आसान बात नहीं है । हर मौसम में बालों का हाल बेहाल हो जाता है । आज हम सर्दियों के मौसम में बाल को कैसे मजबूत बना सकते हैं उसके बारे में बताने वाले हैं।
ज्यादातर बालों की प्रॉब्लम सर्दियों के मौसम में होती है जिसके कारण हमें एक्स्ट्रा ध्यान देना पड़ सकता है । सर्दियों के मौसम में बालों में खुजली होना, बाल झड़ना, स्कैल्प ड्राई होना जैसी अनेक परेशानियां आ सकती हैं । इस परेशानी से बचने के लिए हम आपको कुछ ऐसे यूनिक और घरेलू टिप्स बताने वाले हैं जिसे आप अपने बालों का अच्छे से ख्याल रख सकते हैं । तो चलिए दोस्तों पहले जानते हैं कि किस कारण से हमारे बाल सर्दियों के मौसम में झड़ते हैं या फिर ड्राई होते हैं।
-
डैंड्रफ के कारण Dandruff Problem :
सर्दियों के मौसम में डैंड्रफ होना आम बात मानी जाती है । सर्दियों के मौसम में हमारे बाल रॉक रफ हो जाते हैं जिसके चलते हमारा स्कैल्प ड्राई हो जाता है । नियमित समय पर तेल या शैंपू ना करने की वजह से डैंड्रफ हो सकता है । डैंड्रफ होने पर बालों में खुजली हो सकती है जिसके चलते बाल कमजोर पढ़ सकते हैं और झड़ना शुरू हो सकता है। डैंड्रफ को रोकने का उपाय है कि सप्ताह में दो से तीन बार बालों पर तेल से चंपी करें।
-
गीले बालों को बांधने के कारण Taing Wet Hair :
गीले बाल बांधना एक कारण हो सकता है आपके बालों का टूटना । सर्दियों के मौसम में गीले बाल जल्दी से नहीं सूखते जिसके चलते आप जल्दी-जल्दी बालों की कंघी करके बाल बांध देते हैं। यह आपका गीले बालों को बांधना और कंघी करना आपके बालों को तोड़ सकता है । गीले बाल को सुखाने के लिए थोड़ा थोड़ा हेयर ड्रायर का इस्तेमाल करें जिससे आप अपने बाल सुखा कर बांध सकें।
-
अधिक मात्रा में शैंपू लगाने के कारण Over Usage of Shampoo :
हम सर्दियों के मौसम में हेयर वॉश करना नजरअंदाज कर देते हैं । पर जब हेयर वॉश करते है तब हम शैंपू अधिक मात्रा में इस्तेमाल करते हैं । ज्यादा शैंपू का इस्तेमाल करने से केल्प स्कैल्प कमजोर पड़ सकती है और हेयर फॉल हो सकता है । शैंपू को अधिक मात्रा में इस्तेमाल ना करें और सप्ताह में तीन से चार बार बालों को धोएं जिससे आपके बाल ड्राई ना हो।
दोस्तों अब हम आपको सर्दियों के मौसम में बालों को कैसे मजबूत रखें उसकी टिप्स बताने वाले हैं।
-
चावल का पानी से सर्दियों में बालों की देखभाल Winter Hair Care Tips with Rice Water :
चावल का पानी हेयर ग्रोथ के लिए अच्छा माना जाता है । चावल का पानी बनाने के लिए चावल को 1 दिन पानी में भिगोकर रखें । दूसरे दिन चावल के पानी से अपने बालों को धो दें । बालों को 1 घंटे के लिए सूखा होने रख दें । 1 घंटे बाद आप अपने बालों को शैंपू की मदद से धो सकते हैं । यह प्रक्रिया आप सप्ताह में दो से तीन बार करें तो आपके बाल तंदुरुस्त और उनकी ग्रोथ अच्छी होगी । आपके बाल कभी ड्राई या फिर डल नहीं होंगे।
-
सर्दियों में बालों की देखभाल करे प्याज के रस से Winter Hair Care Tips with Onion Juice :
सर्दियों के मौसम में प्याज का रस बालों पर लगाना बालों को मजबूत बना सकता है । प्याज का रस बालों के लिए रामबाण उपाय माना जाता है । प्याज का रस बालों पर रात को लगा ले और रात भर रखकर छोड़ दें । सुबह अच्छे शैंपू से बालों को धो दें और अंत में बालों में कंडीशनर लगाकर हेयर वॉश कर ले। यह उपाय से आपके बाल कम से कम गिर सकते हैं । प्यार के अलावा आप अदरक या लहसुन का इस्तेमाल भी कर सकते हैं ।
-
नींबू और बादाम तेल है सर्दियों में बालों की देखभाल करने का आसान तरीका :
सर्दियों के मौसम में डैंड्रफ होना आम बात है लेकिन डैंड्रफ से बचने के लिए लिंबू और बदाम तेल अच्छा घरेलू उपाय है। नींबू और बदाम तेल को मिक्स करके अपने बालों पर लगाए और उसे रात भर रहने दे । सुबह डैंड्रफ फ्री शैंपू बालों पर लगाएं और उसे दो से तीन बार बालों पर लगाएं । शैंपू को अच्छे से बालों पर लगाएं और धो दें । यह प्रक्रिया करने से आपके बाल मजबूत और डैंड्रफ फ्री हो सकते हैं।
-
दही और शहद मानसून हेयर केयर टिप्स : Curd and Honey For Hair Care During Winter :
दही और शहद बालों की ड्राइनेस को दूर करता है । दही और शहद को अच्छे से मिला ले और सुबह 1 घंटे के लिए बालों पर लगा कर रख दे । 1 घंटे बाद आप अपने बालों को शिकाकाई शैंपू से धो दें और सुखाने रख दें । यह उपाय सप्ताह में दो बार करेंगे तो आपके बाल जड़ों से मजबूत होंगी और सिल्की होंगे।
-
ऑलिव ऑयल और मेथी के दाने सर्दियों में बालों के लिए घरेलु उपाय Home Remedies for Hair Care in Hindi :
दोस्तों ऑलिव ऑयल हमारी सेहत के लिए फायदेमंद है और हमारे बालों के लिए भी बहुत फायदेमंद हो सकता है । मेथी को एक दिन पहले भिगोकर रख दें । यह मेथी के रस को ऑलिव ऑयल में मिक्स करके गरम कर लें। यह मिक्सर को आप अपने बालों पर और अपने स्कैल्प पर हल्के हाथों से लगाए । यह तेल से आप अपने बालों पर 10 से 15 मिनट चंपी करें । यह करने से आपके बालों में नमी बनी रहेगी और आपके बाल ज्यादा रफ रहे होंगे।
-
कॉफी पाउडर से करें बालों की देखभाल Coffee Powder for Strong Hair :
विंटर में कॉफी पाउडर का स्कैल्प मसाज करने से स्कैल्प और बालों की ड्राइनेस और खुजली दूर हो सकती है । आप चाहे तो कॉफी पाउडर का हेयर मास्क बना सकते हैं । यह हेयर मास्क आप 1 घंटे के लिए रख सकते हैं। 1 घंटे बाद आप अपने बालों को शैंपू और कंडीशनर से धो सकते हैं । कॉफी पाउडर की मजबूती के लिए रामबाण उपाय है। कॉफी पाउडर आपके बालों को डैमेज होने से बचाता है ।
हेल्थी हेयर केयर टिप्स फॉर मानसून Winter Hair Care Tips in Hindi :
- ज्यादातर हेयर ड्रायर का उपयोग ना करें।
- अच्छा डाइट फॉलो करें।
- प्राकृतिक शैंपू और कंडीशनर का इस्तेमाल करें।
- बालों पर ज्यादातर स्ट्रेटनिंग या फिर केमिकल इस्तेमाल ना करें।
- सप्ताह में दो से तीन बार तिल की चंपी करें।
- बालों पर हफ्ते में एक बार डीप कंडीशनिंग ट्रीटमेंट इस्तेमाल करें।
यह उपाय घरेलू नुस्खे हैं जो सामान्य जानकारी प्रदान करते हैं । अधिक बालों के झड़ने की या हेयर टिप्स के लिए आप किसी चिकित्सक से सलाह मशवरा ले सकते हैं । आपको अगर यह ब्लॉक अच्छा लगा हो तो शेयर जरूर करें । और दूसरी हेल्थ या फिर बालों के संबंधित जानकारी के लिए हमारे वेबसाइट पर आप विजिट कर सकते हैं।
बाल झड़ने का कारण बालों का गिरना, गंजापन होना Causes for Hair Fall