Home Beauty Tips कम उम्र में सफेद बाल क्यों होते हैं ? White Hair in Young Age Problem

कम उम्र में सफेद बाल क्यों होते हैं ? White Hair in Young Age Problem

0
कम उम्र में सफेद बाल क्यों होते हैं ? White Hair in Young Age Problem
कम उम्र में सफेद बाल क्यों होते हैं

नमस्कार दोस्तों । फ्री सिंपलीफाइड इंफॉर्मेशन वेबसाइट में आप सभी का हम स्वागत करते हैं । आज हम आपको हमारे इस आर्टिकल में कम उम्र में सफेद बाल क्यों होते हैं और बाल सफेद होने का कारण क्या है इसकी जानकारी बताने वाले हैं । दोस्तों बालों का रंग काले से सफेद होना और तेजी से सफेद होना यह क्यों होता है ? और ऐसी क्या वजह है जिसके चलते कम एज में आपके व्हाइट हेयर होने लगते हैं । क्या कभी आपको यह सवाल आया है ?

दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम आपको सिर के बाल सफेद होने का कारण क्या है इसकी जानकारी विस्तार में बताने वाले हैं ।

दोस्तों उम्र बढ़ते बढ़ते यदि आपके बालों का रंग काले से सफेद होने लगता है तो यह स्वभाविक है | लेकिन यदि आप यंग हो और इस कम उम्र में आपके बाल सफेद हो रहे हैं, तो यह चिंता का विषय आपके लिए बन सकता है । दोस्तों कम उम्र में या जवानी में बालों का रंग सफेद हो जाना आपके लिए जरा भी शोभा नहीं दे सकता है । यदि ऐसा है तो आपने यह महसूस जरूर किया होगा कि लोग आपको सफेद बालों के कारण छेड़ते हैं, चिढ़ाते हैं और आपका मजाक भी उड़ाते हैं । इतना ही नहीं आप यदि कॉलेज स्टूडेंट है, या कहीं जॉब करते हैं तब भी आपको बालों के सफेद होने से कई परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है ।

लोग अक्सर सफेद बाल को छुपाने के लिए केमिकल वाले कलर का इस्तेमाल करते हैं और अपने बालों को काला बना देते हैं । लेकिन यह एक टेंपरेरी सलूशन है, जिसका साइड इफेक्ट काफी बुरा हो सकता है । सफेद बाल को छुपाने के लिए इन केमिकल वाले रंगों से आपके बाल जड़ से खराब हो सकते हैं और आपको गंजापन भी हो सकता है । इसीलिए आपको सबसे पहले यह जानना जरूरी है, कि आपके बाल काले क्यों हो रहे हैं और उसके मुताबिक आपको सफेद बालों का इलाज कराना चाहिए ।

आज हम आपको कम उम्र में सफेद बाल क्यों होते हैं और ऐसी क्या वजह है जिनके चलते कम एज में आपके बाल काले होते हैं इसका कारण बताएंगे । तो चलिए दोस्तों जानते हैं पुरुष हो या स्त्री, कम उम्र के लड़के हो या लड़कियां, इन में सफेद बाल होने का क्या राज है ।

कम उम्र में सफेद बाल क्यों होते हैं ? White Hair Problem in Young Age in Hindi :

  • कम एज में बालों का सफेद होना बालों में मिलेनिन नामक प्रोटीन तत्व का कम होना माना जाता है । यह एक पौष्टिक तत्व होता है जो हमारे बालों को घना करने में और बालों का रंग काला रखने में मददगार होता है ।
  • मेलेनिन नामक प्रोटीन तत्व बालों के अंदर पाया जाता है और स्कैल्प से जुड़ा होता है ।
  • यदि आपके शरीर में यह तत्व कम होने लगता है तो आपके बाल सफेद होने की शुरुआत हो सकती है ।
  • आप चाहे तो नेचुरल या आयुर्वेदिक तरीकों से मेलेनिन नामक पौष्टिक तत्व को बढ़ा सकते हैं ।
  • मेलेनिन का प्रमाण बनाए रखने के लिए शरीर में विटामिन सी और इ का होना बहुत जरूरी है । इसी कारण हम जब भी डॉक्टर के पास सफेद बाल होने का क्या कारण है यह पूछते हैं तो वह हमें इन विटामिंस की कमी को पूरा करने के लिए दवाइयां लिख कर देते हैं ।
  • विटामिन सी और इ का कमी होना सफेद बाल होने का एक कारण है ।
  • इसीलिए आपको अपने बालों को काला बनाए रखने के लिए विटामिन इ और विटामिन सी वाले तेल को नियमित रूप से अपने बालों पर लगाना चाहिए ।
  • ऐसा करने पर स्कैल्प के थ्रू बालों में विटामिंस की मात्रा बढ़ती है और मेलेनिन का प्रमाण बढ़ सकता है और आपके बाल सफेद होने से बच सकते हैं ।

यंग ऐज में सफेद बाल होने के अन्य कारण Reason for White Hair at Young Age :

  • अक्सर कम उम्र में के लोग जिनमें ज्यादातर लड़कियां बालों को सुंदर बनाए रखने के लिए तरह तरह के केमिकल प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं जिससे आपके बाल खराब हो सकते हैं । और आपके बाल सफेद होने का कारण बन सकते हैं ।
  • केमिकल शैंपू का इस्तेमाल बढ़ने के चलते आप के बाल सफेद हो सकते हैं ।
  • हेयर स्प्रे, हेयर लाइटिंग, हेयर डाई करने पर आपके बाल जल्दी सफेद हो सकते हैं । इसी कारण टेंपरेरिली अच्छा दिखने के लिए आपको अपने बालों की सुंदरता के साथ नहीं खेलना चाहिए ।
  • हेरिडिटी के कारण भी आपके बाल कम एज में सफेद हो सकते हैं ।
  • यदि आप अपने बालों की देखभाल अच्छे से नहीं रख पाते हैं, समय पर बाल ना धोना, बालों की केयर ना करना, समय पर बालों में तेल ना लगाना यह भी बालों का सफेद होने का मुख्य कारण बन सकते हैं ।
  • शरीर में पौष्टिक तत्व जैसे विटामिंस की कमी होने के कारण भी आपके बाल सफेद हो सकते हैं ।
  • यदि आपको थायराइड है, तो यह बीमारी सीधा आपके बालों पर असर करता है । थायराइड होने पर आपके बाल सफेद होना फौरन शुरू होते हैं ।
  • हार्मोनल बदलाव होने पर भी बालों का सफेद होना देखने को मिल सकता है ।
  • यदि आप स्ट्रेस लेते हैं, जरूरत से ज्यादा चिंता करते हैं या आपको बीपी की परेशानी है तो इसमें भी आपके बाल सफेद हो सकते हैं ।
  • इनके अलावा शरीर में पानी की कमी और अन्य दवाइयों का साइड इफेक्ट के रूप में आप के बाल सफेद हो सकते हैं ।

दोस्तों बालों को काला करने से पहले आपको हमेशा ध्यान देना चाहिए कि आपके घने काले बाल सफेद क्यों हुए हैं । यदि आप बाल सफेद होने का सही कारण जान लेते हैं तो उसका इलाज आप स्वयं कर सकते हैं । इस तरह आप बालों को घर बैठे बालों की देखभाल कर सकते हैं । सही कारण पाने पर आप सही इलाज भी कर सकते हैं ।

हमें उम्मीद है कि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा । यदि आपको कोई बालों से जुड़ी समस्या है या कोई सवाल है तो आप हमें नीचे कमेंट सेक्शन में लिखकर बता सकते हैं ।

बाल झड़ने का कारण बालों का गिरना, गंजापन होना Causes for Hair Fall

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here