Home Vastu Shastra वास्तु शास्त्र अनुसार सीढ़ियां कैसी होनी चाहिए Vastu For Staircase

वास्तु शास्त्र अनुसार सीढ़ियां कैसी होनी चाहिए Vastu For Staircase

0
वास्तु शास्त्र अनुसार सीढ़ियां कैसी होनी चाहिए Vastu For Staircase
वास्तु शास्त्र अनुसार सीढ़ियां कैसी होनी चाहिए

नमस्कार दोस्तों । फ्री सिंपलीफाइड इंफॉर्मेशन वेबसाइट में आप सभी का हम स्वागत करते हैं । आज हम आपको हमारे इस आर्टिकल में वास्तु शास्त्र अनुसार सीढ़ियां कैसी होनी चाहिए इसके बारे में बताने वाले हैं । दोस्तों वास्तु शास्त्र अनुसार सीढ़ियों का हमारे जीवन पर बहुत गहरा असर होता है । नॉर्मल जिंदगी में हम सीढ़ियों को केवल नीचे से ऊपर और ऊपर से नीचे आने में इस्तेमाल करते हैं । लेकिन वास्तु शास्त्र नियमों अनुसार सीढ़ी हमारी सफलता और असफलता की ओर ले कर जा सकता है । इसी कारण यदि आपके घर में सीढ़ियां हैं या घर के मुख्य द्वार के बाहर स्टेयरकेस है तो यह आपके जीवन पर बहुत असर करता है । इसी कारण आपको घर में बनाई गई सीढ़ियों का और घर के बाहर के सीढ़ी का विशेष तौर पर ख्याल रखना चाहिए ।

आज हम आपको सीढ़ियों का वास्तु शास्त्र अनुसार आपके जीवन पर क्या असर पड़ता है इससे जुड़ी जानकारी बताएंगे । चलिए जानते हैं वास्तु शास्त्र अनुसार सीढ़ियां कैसी होनी चाहिए ।

वास्तु शास्त्र अनुसार सीढ़ियां कैसी होनी चाहिए Vastu For Staircase In and Outside House :

दोस्तों सीढ़ियां घर के अंदर हो या घर के बाहर, वह वास्तु नियमों आधारित बनी होनी चाहिए । ऐसा ना होने से आपके घर में नेगेटिव एनर्जी का प्रभाव बना रहता है । घर के सदस्यों के बीच तनाव मतभेद इरशा और क्लेश की भावना उत्पन्न हो सकती है । इसीलिए जब भी घर के अंदर या घर के बाहर सीढ़ियां निर्माण करें तो वास्तु नियमों का पालन हमें अवश्य करना चाहिए ।

वास्तु अनुसार सीढ़ियां किस दिशा में होनी चाहिए Vastu Shastra Guide for Staircase Direction :

वास्तु नियमों अनुसार सीढ़ियों की दिशा दक्षिण या फिर दक्षिण पूर्व दिशा में होनी चाहिए । यह दिशा आपके कार्य में सफलता प्राप्ति के लिए शुभ मानी जाती है । इसी कारण आप जब भी घर के अंदर सीढ़ियां बनाएं तो घर के दक्षिण या दक्षिण पूर्व दिशा में बनानी चाहिए । 

वास्तु अनुसार सीढ़ियां कितनी होनी चाहिए Vastu Anusar Sidi Kitni Honi Chahiye :

वास्तु शास्त्र अनुसार घर के अंदर हो या घर के बाहर सीढ़ियों की गिनती हमेशा 15, 17, 19 या 21 होनी चाहिए । एक बात का अवश्य ख्याल रखें की सीढ़ियों का फाइनल डिजिट कभी इवन नंबर यानी कि 2, 4, 6, 8 नहीं होना चाहिए । यह आंकड़े अशुभ माने जाते हैं । और यदि फाइनल डिजिट 0 होता है तो यह भी अशुभ माना जाता है । आप जितने चाहे प्रयत्न कर ले लेकिन आपको अपने कार्य में सफलता नहीं मिलेगी । आपकी सारी मेहनत आपको निराशाजनक रिजल्ट देंगे ।

वास्तु अनुसार घर के बाहर सीढ़ियां कैसी होनी चाहिए Vastu Anusar Ghar ke bahar Sidi Kaisi Honi Chahiye :

दोस्तों वास्तु नियमों का पालन करते हुए घर के दरवाजे की बाहर की सीढ़ियां हमेशा घर के मुख्य दरवाजे के सामने नहीं होनी चाहिए । ऐसा होने से घर में हमेशा तनाव बना रह सकता है । इसी के साथ आपकी जिंदगी में सुख और दुख का आना-जाना हमेशा बना रहेगा । वास्तु नियमों अनुसार घर के मुख्य द्वार में से हमें सीढ़ियां नहीं दिखाई देनी चाहिए । 

वास्तु शास्त्र अनुसार घर के अंदर की सीढ़ियां कैसी होनी चाहिए Vastu Anusar Ghar ke Andar Sidi kaisi Honi Chahiye :

दोस्तों यदि आपके घर सीढ़ियां है तो आप वास्तु नियमों का पालन अवश्य करना चाहिए । वास्तु शास्त्र अनुसार घर की सीढ़ियों की सही जगह दक्षिण दिशा मानी जाती है । इसके अलावा आप दक्षिण पश्चिम जगह में भी सीढ़ियां बना सकते हैं । दक्षिण दिशा में शुरुआत करते हुए सीढ़ियां उत्तर दिशा में जानी चाहिए । वास्तु शास्त्र अनुसार घर के अंदर की सीढ़ियों के लिए यह दिशा शुभ मानी जाती है । इसी के साथ घर की अंदर की सीढ़ियां कभी घर के बीचो बीच नहीं होनी चाहिए । घर के कॉर्नर में आप सीढ़ियों का निर्माण कर सकते हैं ।

वास्तु शास्त्र अनुसार सीढ़ियों का डिजाइन कैसा होना चाहिए Vastu anusar Sidiyon ka Design Kaisa Hona Chahiye :

दोस्तों एक बात का हमेशा ख्याल रखना चाहिए कि सीढ़ियों का डिजाइन कभी गोल नहीं होना चाहिए । यदि आपके घर की सीढ़ियों का डिजाइन गोल है तो उसे फौरन बदलना चाहिए । सीढ़ियां गोल होने पर अक्सर आपको डिसीजन लेने में परेशानियां आ सकती है । आप कोई फॉर्म डिसीजन नहीं ले पाते हैं ऐसी समस्याएं आ सकती है । सीढ़ियों का आकार रेक्टेंगल होना चाहिए । आप जब भी सीढ़ियों से उतरे तो वह सीधी नीचे उतरती होनी चाहिए । इसी के साथ सीढ़ियों की लंबाई 8 से 10 इंच की होनी चाहिए । इससे ना तो लंबी और ना ही छोटी सीढ़ियों की साइज होनी चाहिए । वास्तु शास्त्र अनुसार सीढ़ियों की साइज भी महत्वता की होती है । इसी कारण सीढ़ियां बनाते वक्त आपको इस पर भी फोकस करना चाहिए ।

वास्तु शास्त्र अनुसार सीढ़ियों का रंग क्या होना चाहिए Vastu Shastra Tips for Staircase Color in hindi :

वास्तु शास्त्र नियमों अनुसार सीढ़ियों का रंग कभी लाल या का लाभ नहीं होना चाहिए । दोस्तों यह रंग अक्सर नेगेटिविटी को प्रभावित करते हैं और आपके घर में नेगेटिव तत्व को बढ़ाने में मदद करते हैं । किसी कारण आपको इन रंगों से सीढ़ियों को नहीं रंगना चाहिए । आप लाइट कलर्स का उपयोग घर की सीढ़ियों के लिए कर सकते हैं । वास्तु शास्त्र अनुसार घर के सीढ़ियों को हल्के लाइट कलर्स करना बेहद शुभ माना जाता है ।

वास्तु शास्त्र अनुसार सीढ़ी के नीचे की जगह का इस्तेमाल कैसे करें Vastu Anusar Sidi ke Niche ki Jagah kaisi Honi Chahiye :

दोस्तों वास्तु शास्त्र अनुसार सीढ़ियों के नीचे की जगह पर कभी मंदिर, पूजा रूम अथवा तो घर के कीमती सामान जैसे पैसे, गहने या तिजोरी जैसी चीजें नहीं बनानी चाहिए । सीढ़ियों के नीचे का भाग नेगेटिविटी से भरा हुआ माना जाता है । इसी कारण यहां आपको घर की अच्छी चीजें नहीं रखनी चाहिए । किसी के साथ कई लोग घर छोटा होने के चलते सीढ़ियों के नीचे की जगह काम करने के लिए या पढ़ाई लिखाई करने के लिए उपयोग करते हैं । तो दोस्तों आपको ऐसा भी नहीं करना चाहिए । सीढ़ियों के नीचे पढ़ाई करने से या अपना ऑफिस का काम करने से आपको अपने लाइफ में तरक्की की गति स्लो हो जाती है । सीढ़ियों के नीचे आपको जो चीजें इस्तेमाल में ना हो, उन चीजों को रखा जाया जा सकता है ।

वास्तु टिप्स फॉर स्टेयरकेस की अन्य जानकारी Vastu Tips for Staircase in Hindi :

  • सीढ़ियों को कभी मंदिर के ऊपर नहीं बनाना चाहिए ।
  • सीढ़ियों को लगकर दीवारों पर आप पानी से बहती हुई नदी की फ्रेम लगा सकते हैं ।
  • सीढ़ी चढ़ते वक्त कभी हमें नीचे नहीं देखना चाहिए ।
  • यदि सीढ़ी टूटी हुई है तो उसे फौरन रिपेयर करना चाहिए ।
  • सीढ़ियां कभी टॉयलेट या बाथरूम की दीवारों से अटैच नहीं होनी चाहिए ।
  • घर के मुख्य द्वार को लगाकर या मुख्य द्वार के सामने सीढ़ियां कभी नहीं बनानी चाहिए ।
  • सीढ़ियों के सजावट के लिए आप फूलों का इस्तेमाल कर सकते हैं । मुरझाए हुए या आर्टिफिशियल फूलों को अवॉइड करना चाहिए ।
  • सीढ़ियों को हमेशा साफ-सुथरा रखना चाहिए । रोजाना झाड़ू और पोछा सीढ़ियों पर लगाना चाहिए । ऐसा करने से आपके मन से नकारात्मकता ऊर्जा खत्म होगी । आपके कार्य में आने वाली सभी अड़चनें दूर होंगी । और सफलता के रास्ते खुलने लगेंगे ।

दोस्तों यदि आपको हमारा यह वास्तु शास्त्र अनुसार सीढ़ियां कैसी होनी चाहिए का आर्टिकल पसंद आया है तो हमें कमेंट बॉक्स में लिखकर जरूर बताएं ।

घर का मुख्य द्वार वास्तु शास्त्र अनुसार कैसा होना चाहिए Vastu For Main Door

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here