Home Swapna Shastra सपने में खिचड़ी देखना इसका मतलब क्या है? Khichdi in Dream Meaning

सपने में खिचड़ी देखना इसका मतलब क्या है? Khichdi in Dream Meaning

0
सपने में खिचड़ी देखना इसका मतलब क्या है? Khichdi in Dream Meaning
सपने में खिचड़ी देखना

कैसे हो दोस्तों? सपनों की रहस्यमई दुनिया में हम आप सभी का स्वागत करते हैं । दोस्तों आज हम आपको सपने में खिचड़ी देखना कैसा होता है ? इससे जुड़ी जानकारी बताएंगे । दोस्तों खिचड़ी खाने का पदार्थ होती है, जो हमारी इम्यूनिटी के लिए काफी फायदेमंद मानी जाती है । यह चावल और हरी मूंग दाल से बनी हुई होती है । ऐसी मान्यता है कि खिचड़ी में इम्यूनिटी पावर सबसे अधिक होती है और यदि आप बीमार होते हैं, यह आपकी सेहत कमजोर पड़ जाती है तो खिचड़ी एकमात्र ऐसा उपाय है जो आसानी से आप सेवन भी कर सकते हैं और आपकी इम्यूनिटी में तेज बढ़ोतरी होती है ।

दोस्तों आपने भी आपके जीवन में एक बार खिचड़ी का सेवन तो जरूर किया होगा । यदि आपको सपने में खिचड़ी से जुड़ा कोई दृश्य नजर आता है, तो आपको हमारा आर्टिकल जरूर पढ़ना चाहिए । चलिए जानते हैं खिचड़ी का सपना फल आपके जीवन में क्या कहलाता है ?

सपने में खिचड़ी देखना Khichdi in Dream Meaning in Hindi :

खिचड़ी को सपने में देखने का मतलब शुभ माना जाता है । यह सपना आपकी सेहत से जुड़ा हुआ है और यह बतलाता है कि आने वाले दिनों में आपकी सेहत में काफी सुधार आने वाला है । आप या आपके घर का कोई अन्य सदस्य यदि बहुत समय से बीमार है स्वास्थ्य संबंधी कोई परेशानी है, तो यह परेशानी दूर होने वाली है । इसलिए आपको इस सपने से खुश होना चाहिए ।

खिचड़ी को खाते देखना Sapne mein Khichdi Khate dekhna :

ज्योतिष शास्त्र की माने तो सपने में खिचड़ी खाना लाभदायक माना गया है । यह सपना मानसिक तनाव कम होने का और मानसिक परेशानियों से जल्द छुटकारा पाने का शुभ संकेत देता है । इसलिए, आपको इस सपने से खुश होना चाहिए ।

सपने में खिचड़ी बनाना Sapne mein Khichdi banana :

यदि आप सपने में खिचड़ी बनाते नजर आते हैं, तो यह सपना लाभदायक माना गया है । दोस्तों यह सपना हमें सूचना देता है कि आने वाले दिनों में आप कोई बड़ा कार्य करने वाले हैं, आपको एक बड़े कार्य को सफलतापूर्वक अंजाम देने वाले हैं । इसलिए इस सपने से आपको खुश होना चाहिए ।

सपने में खिचड़ी का खराब होना Sapne mein Khichdi kharab Hona :

ज्योतिष शास्त्र अनुसार सपने में खिचड़ी का खराब हो जाना कार्य में नुकसान का प्रतीक माना जाता है । यह सपना आपके बिजनेस में या आपके जॉब कर रहे वर्कप्लेस में आपके हाथों कोई बड़ा नुकसान होने का अशुभ संकेत देता है । इसलिए यह सपना अशुभ माना गया है ।

खिचड़ी खरीदना Sapne mein Khichdi Kharidna :

यदि आप सपने में खिचड़ी खरीदते हुए नजर आते हैं तो यह सपना शुभ माना जाता है । आप किसी जानलेवा बीमारी से मुक्ति प्राप्त करने वाले हैं और आपकी सेहत में होने वाली सुधार की ओर यह सपना संकेत देता है । इतना ही नहीं यह सपना आप की दीर्घायु होने का भी शुभ संकेत देता है ।

सपने में खिचड़ी बेचना Sapne mein Khichdi Bechna :

यदि आप ख्वाब में खिचड़ी बेचते नजर आते हैं, तो यह दुर्भाग्यपूर्ण सपना कहलाता है । यह सपना बिजनेस में होने वाले लॉस को स्पष्ट करता है । यदि आप जॉब करते हैं, तो जॉब से निकाले जाने का खतरा आप पर बढ़ने वाला है । इसलिए यह सपना आने वाला समय मानसिक तनाव से भरा हो सकता है, इसकी ओर सूचना देता है ।

सपने में बहुत सारी खिचड़ी देखना Bahut sari Khichdi Sapne mein dekhna :

यदि आप सपने में बहुत सारी खिचड़ी देखते हैं तो यह सपना शुभ माना गया है । यह सपना हमें संकेत देता है कि आने वाले दिनों में आप के सभी दुख दर्द मानसिक परेशानी दूर होने वाली है । आने वाला समय आपके लिए बेहतर होने वाला है । इसलिए आपको इस ख्वाब से खुश होना चाहिए ।

खिचड़ी फेंकना Sapne mein Khichdi Fekna :

ज्योतिष गुरु की माने तो खिचड़ी फेंकना दुर्भाग्यपूर्ण माना जाता है । यह सपना हमें सूचना देता है कि आने वाले दिनों में आपके घर में मतभेद हो सकते हैं । मतभेद बढ़ भी सकते हैं । यह सपना घर की होने वाली परेशानियों की ओर हमें अशुभ संकेत देता है ।

सपने में खिचड़ी दान करना Sapne mein Khichdi Daan Karna :

यदि आप सपने में खिचड़ी दान करते नजर आते हैं तो यह सपना शुभ माना जाता है । दोस्तों यह सपना हमें बतलाता है कि आने वाले दिनों में आपके घर खुशियां आने वाली है । खुशियों से आपके घर में नई रौनक आने वाली है । इसलिए इस ख्वाब से आपको खुश होना चाहिए ।

सपने में किचन देखना इसका मतलब क्या है? Kitchen in Dream Meaning

सपने में गली हुई खिचड़ी देखना Gali hui Khichdi Sapne mein Dekhna :

दोस्तों यदि आप सपने में गली हुई खिचड़ी देखते हैं तो यह अशुभ माना जाता है । यह सपना हमें सूचना देता है कि आने वाले दिनों में आपके कार्य में रुकावट आ सकती हैं । कार्य में होने वाली बाधा, रुकावट और अड़चन की ओर यह सपना हमें अशुभ संकेत देता है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here