Home Swapna Shastra सपने में पेशाब देखना इसका मतलब क्या है? Urine in Dream Meaning

सपने में पेशाब देखना इसका मतलब क्या है? Urine in Dream Meaning

0
सपने में पेशाब देखना इसका मतलब क्या है? Urine in Dream Meaning
सपने में पेशाब देखना

नमस्कार दोस्तों । फ्री सिंपलीफाइड इंफॉर्मेशन वेबसाइट में आप सभी का हम स्वागत करते हैं । आज हम आपको हमारे इस आर्टिकल में सपने में पेशाब देखना कैसा होता इससे जुड़ी जानकारी बताएंगे । दोस्तों पेशाब यानी कि यूरिन होता है । पेशाब को अंग्रेजी में यूरिन कहते हैं । दोस्तों मानव शरीर या फिर कोई भी जानवर अपने शरीर की जो अनचाही लिक्विड होती है, वहां यूरिन के जरिए हमारे शरीर से पेशाब के रास्ते से निकल जाता है ।

मेडिकल टर्म्स में पेशाब शरीर के लिए बहुत खराब होता है और हमें मौत के घाट भी उतार सकता है । इसमें ऐसे केमिकल्स उत्पादन होते हैं जो हमारे यदि शरीर में फैल जाएं, तो हमारी कुछ घंटों में भी मौत हो सकती है । लेकिन ऐसी भी मान्यता है और साइंस ने भी यह दावा किया है कि गोमूत्र या नमक प्राणियों के पेशाब से हमारे शरीर को फायदा भी हुआ है और कई रोगों का इलाज गोमूत्र से किया जा सकता है । आज हम आपको पेशाब से जुड़े सपना का अर्थ क्या होता है ? इसका रहस्य बताएंगे । तो आइए जानते हैं, इसका अर्थ क्या होता है ?

सपने में पेशाब देखना Seeing Urine in Dream Meaning in Hindi :

यूरिन को सपने में देखने का मतलब अशुभ माना जाता है । यह सपना हमें सूचना देता है कि आने वाले दिनों में आप बीमार पड़ सकते हैं या फिर आपके दिल दिमाग में नकारात्मक विचारों का सैलाब आने वाला है । ऐसे में आपको अपने विचारों पर विशेष तौर पर ध्यान देना आवश्यक है ।

सपने में पेशाब करना Sapne mein Peshab Karna :

दोस्तों यदि आप सपने में पेशाब करते दिखाई देते हैं, तो यह सपना जीवन से नकारात्मक विचारों का सैलाब का अंत होने का शुभ संकेत देता है । आपके जीवन से नकारात्मक विचारों का खात्मा होने वाला है । इसलिए आपको यह सपना दिखाई दिया है ।

पेशाब शरीर में फैलना Sapne mein Body mein Urine phailna :

यदि आप सपने में पेशाब को शरीर में फैलते हुए देखते हैं तो यह दुर्भाग्यपूर्ण और अशुभ संकेत माना जाता है । यह सपना जानलेवा रोग बीमारी होने का अशुभ संकेत देता है । इसलिए यह सपना अशुभ माना जाता है ।

बार-बार पेशाब आना Baar Baar Urniation ka Sapna Dekhna :

बार-बार पेशाब आने का सपना देखना दुर्भाग्यपूर्ण माना जाता है । यह सपना जीवन में परेशानियां बढ़ने का अशुभ संकेत कहलाता है । आने वाले दिनों में आपकी परेशानियां बढ़ने वाली है और यह परेशानियां मानसिक तनाव आपको दे सकते हैं । इसकी ओर सूचना देता है ।

सपने में खुद का पेशाब पीना Drinking Urine in Dream Meaning in Hindi :

दोस्तों यदि आप ख्वाब में खुद का पेशाब पीते दिखाई देते हैं, तो यह सपना अशुभ माना जाता है । यह सपना हमें सूचना देता है कि आने वाले दिनों में आपको पैसों का भारी नुकसान होने वाला है । शेयर में या फिर जमीन के कोई ट्रेड में आपको पैसों की बड़ी राशि का नुकसान हो सकता है ।

सपने में गोमूत्र पीना Sapne mein Gaumutra Pina Matlab :

दोस्तों यदि आपको आप में गौ मूत्र पीते दिखाई देते हैं, तो यह सपना शुभ माना जाता है । यह सपना हमें बीमारी से छुटकारा प्राप्ति का नेक इशारा करता है । आने वाले दिनों में आम बीमारियों से मुक्ति प्राप्त करने वाले हैं और आपकी सेहत बेहतर होने वाली है । इसकी ओर यह ख्वाब इशारा देता है ।

सपने में यूरिन टेस्ट करना Sapne mein Urine Test Karna Matlab :

दोस्तों यदि आप ख्वाब में यूरिन टेस्ट कराते दिखाई देते हैं तो यह सपना शुभ माना जाता है । यह सपना हमें सूचना देता है कि आने वाले दिनों में आपके जीवन की अनेकों परेशानियों का अंत आने वाला है, साथ ही यदि आप असमंजस स्थिति में है तो आपको क्या सही करना चाहिए इसकी और आप आगे बढ़ सकते हैं ।

सपने में पेशाब में खून आना Blood in Urine Dream Meaning :

यदि आप सपने में पेशाब में खून को आते देखते हैं तो यह अशुभ माना जाता है । आने वाले दिनों में आपको पैसों का नुकसान हो सकता है इसकी ओर यह सपना संकेत देता है । पैसों के नुकसान के साथ  घर चलाने के लिए आप पर अनेकों मुसीबतें आने वाली है इसकी ओर भी यह सपना सूचना देता है ।

पेशाब बंद होने का ख्वाब देखना Sapne mein Peshab Band Hona :

दोस्तों यदि आप सपने में पेशाब बंद होने का ख्वाब देखते हैं तो यह सपना अशुभ माना गया है । यह सपना हमें सूचना देता है कि आने वाले दिनों में आपकी आमदनी में कटौती होने वाली है । आपका बिजनेस जो चल रहा था उसमें कटौती हो सकती हैं और आपको अपना बिजनेस का मुनाफा कम होते दिखाई दे सकता है ।

सपने में कैंसर होना इसका मतलब क्या है? Cancer in Dream Meaning

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here