Home Hair care गंजापन कैसे दूर करें? Ganjapan kaise dur kare

गंजापन कैसे दूर करें? Ganjapan kaise dur kare

0
गंजापन कैसे दूर करें? Ganjapan kaise dur kare
गंजापन कैसे दूर करें?

गंजापन कैसे दूर करें?नमस्कार दोस्तों स्वागत है, आपका हमारे फ्री सिम्पलीफाएड इंफॉर्मेशन की वेबसाइट पर, आज का हमारा विषय है, गंजापन कैसे दूर करें? दोस्तों आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी लोग अपनी सेहत का ख्याल रखना भूल जाते हैं। जिससे उनके उचित आहार की कमी उनके शरीर में अक्सर दिखाई देती है। अनियमित और पोषण रहित आहार से इंसान के शरीर में प्रोटीन विटामिन की कमी काफी बढ़ जाती है, जिसका परिणाम ज्यादा बाल झड़ने पर होता है, जिसकी वजह से लोग जल्द ही अपने बाल गवां बैठते हैं। दरअसल गंजेपन की शुरुआत एवं बाल झड़ने से शुरू होती है। और शुरुआती दौर में इंसान इस चीज की तरह नजरअंदाज कर देता है, जिसका परिणाम उस इंसान के बाल अधिक झड़ जाते हैं, और वह गंजा होने लगता है।

तो दोस्तों आज हम एक गंभीर समस्या पर चर्चा करने वाले हैं। और हम आपको गंजेपन से बचने के लिए किस प्रकार से आप घरेलू नुस्खे अपना सकते हैं। या बाजार से किसी अन्य केमिकल युक्त दवाइयों का इस्तेमाल करके किस प्रकार से आप जल्द से जल्द अपने बालों को झड़ने से रोक सकते हैं, और गंजेपन से छुटकारा पा सकते हैं, इसके बारे में जानकारी देने वाले हैं। दोस्तों गंजापन यह किसी भी आदमी के विल पावर यानी कि पॉजिटिव एटीट्यूड को नेगेटिव कर देता है। जिससे वह आदमी कहीं ना कहीं पीछे पड़ने लगता है, क्योंकि गंजापन आने से या तो उन्हें अन्य लोगों से बदनामी से ही नहीं पड़ती है। यहां अपनी शारीरिक सुंदरता की कमी उन्हें मन ही मन सताती है, जिससे इंसान अधिक चिंता ग्रस्त हो जाता है, और वह अपना डेली रूटीन का काम मन लगाकर नहीं कर पाता है। तो चलिए देखते है , गंजापन कैसे दूर करें? के बारे में।

गंजापन दूर करने के घरेलू उपाय? Baldness dur krne ke gharelu upay ?

दोस्तों वैसे देखा जाए तो इंसान के शरीर की किसी भी प्रकार की व्याधि वह घरेलू नुस्खेगंजापन अपनाकर दूर कर सकता है, लेकिन आजकल की यह भाग दौड़ भरी जिंदगी में इंसान को खुद के लिए समय दे पाना अधिक मुश्किल होता जा रहा है। जिसका परिणाम वह अपने शारीरिक स्वास्थ्य को दिन-ब-दिन बिगड़ते जा रहा है। तो हम आपको आज ऐसे ही झड़ते हुए बालों से यानी गंजापन कैसे दूर करें?  इससे छुटकारा पाने के लिए या गंजापन दूर करने के लिए घरेलू नुस्खे बताने वाले हैं, जिसका आप आसानी से इस्तेमाल करके आपके बाल नेचुरल तरीके से फिर से प्राप्त कर सकते हैं। तो आइए जानकारी लेते हैं, गंजापन दूर करने के लिए घरेलू उपाय।

नारियल का तेल : Coconut oil :

दोस्तों जैसे कि आप और सभी इंसान बचपन से यह देखते आ रहे हैं, कि हमारे पूर्वज या फिर हमारे दादी दादा माता-पिता हमें नारियल का तेल का इस्तेमाल करने के लिए कहते हैं। और हमारे बचपन में उन्होंने हमारे बालों को संवारने के लिए या हमारे बालों को तंदुरुस्त रखने के लिए खूब सारा नारियल का तेल का इस्तेमाल भी किया है। लेकिन न जाने इस भाग दौड़ भरी जिंदगी में हम धीरे-धीरे इन चीजों से दूर चले जा रहे हैं, हमें मार्केटिंग की तौर पर ज्यादा से ज्यादा कंपनियां केमिकल युक्त दवाइयां या तेलों का इस्तेमाल करने का देती है। और वह कंपनी यहां उनके प्रोडक्ट की इतनी खूबी से एडवरटाइजिंग करती है, कि जिससे हम उनके प्रोडक्ट की और प्रभावित हो जाते हैं और हम यह भूल जाते हैं कि उस औरत में न जाने कई प्रकार की केमिकल यूज़ करके उसे बनाया है। जो कि हमारे शरीर के लिए हमारे स्वास्थ्य के लिए यहां पर हमारे बालों के लिए हानिकारक साबित होने वाला है, यह जानते हुए भी हम उस प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते हैं।

दोस्तों हमें खुशी है, आप हमारे फ्री सिंपलीफाइड इंफॉर्मेशन की वेबसाइट पर यह आर्टिकल पढ़ रहे हैं। जिसका आपको आपके निजी जीवन में अधिक लाभ होने वाला है,

रोजाना अपने बालों पर नारियल का तेल 10 या 15 मिनट तक लगाकर उसकी अच्छी तरह मसाज करें तो यह हमारे बालों की जड़ों तक जाकर बालों को मजबूती देती है, और जल्द से जल्द बाल झड़ना कम कर देती है। अगर आप रोजाना नारियल का तेल का इस्तेमाल करते हैं, तो आप जल्द ही गंजापन से राहत पाएंगे। और गंजापन कैसे दूर करें? यह समस्या आपकी दूर हो सकती है।

प्याज का जूस : Onion juice : 

दोस्तों आज को हम हमारे रोजाना खाने में इस्तेमाल करते हैं, वही आज हमारे बालों को तंदुरुस्त रखने में अधिक उपयुक्त और लाभदायक है, तो आज हम आपको प्याज के इस्तेमाल से कैसे गंजेपन से मुक्ति पा सकते हैं, इसके बारे में बताने वाले हैं।

आज का जूस बनाकर उसे बोतल में भर लें और उस जूस से रोजाना नहाने के पहले या सोने से पहले बालों को लगा कर अच्छे से चंपी कर ले जिससे प्याज का रस आसानी से बालों की गहराई तक यानी की जड़ों तक जाकर बालों को झड़ने से रोकता है। और बालों को मजबूती देने के साथ ही साथ वह डैंड्रफ से छुटकारा देता है। रोजाना अगर आप इस प्रकार से यह प्रक्रिया करते हैं, तो आप जल्दी ही अपने बालों को वापस पा सकते हैं, और पहले से ज्यादा मजबूत बाल आपके आ सकते हैं।

मेथी के दाने का पानी : Fenugreek seeds water :

मेथी के दाने यानी कि मेथी का जो बीज होता है, जिसे हम मेथी कहते हैं। अगर आप उस नीति को रात भर पानी में भिगोकर सुबह वही पानी अपने बालों में लगाते हैं, तो उससे आपके बालों को मजबूती प्राप्त होकर वह झड़ना कम करते हैं, अगर हम रोजाना यह प्रक्रिया करते हैं तो जल्दी आपके गए हुए बाल वापस आने में मदद होती है। और अगर हो सके तो आप मेथी के दाने का सेवन करके अपने बालों को वापस पा सकते हैं, जैसे कि मेथी का सेवन करने से यह आपको शरीर के अंदर से बालों के झड़ने पर इलाज करने में मदद मिलती है। और ऐसा करने से आप जल्द ही अपने बालों को वापस पा सकते हैं, और गंजेपन से राहत ले सकते हैं।

आंवले का रस : Aavale ka ras :

दोस्तों आंवले में विटामिन सी की भरपूर मात्रा होती है, जो कि बालों को तंदुरुस्त बनाने में अधिक मदद करती है। इसीलिए आंवला यह हमारे शरीर के लिए एक संजीवनी जैसी दवाई है, आंवले की सेवन से या आंवले के जूस से आप अपने बालों को तंदुरुस्त मुलायम और तरोताजा रख सकते हैं। और गंजेपन से राहत पाने में आंवले का रस बहुत ही फायदेमंद साबित होता है।

गंजापन दूर दूर करने की केमिकल युक्त दवाइयां : Medicines for hair :

दोस्तों सबसे पहले हम आपको इस बात से निश्चित कर देते हैं; गंजापन दूर करने के लिए केमिकल युक्त दवाइयां मार्केट में अवेलेबल है, लेकिन हम आपको किसी भी दवाई का इस्तेमाल करने की सलाह नहीं देते हैं।

कृपया केमिकल युक्त दवाइयों का सेवन अपने निजी डॉक्टर को अपने समस्या के बारे में बता कर उनकी राय लें और डॉक्टर की सलाह अनुसार ही इन दवाइयों का सेवन करें।

आजकल गंजेपन की समस्या अधिक बढ़ रही है, जिसको उसकी दुगनी रफ़्तार से दूर करने के लिए मेडिकल फील्ड के वैज्ञानिक और डॉक्टर लोग अधिक मेहनत कर रहे हैं। और केमिकल युक्त दवाईया नेचुरल तरीके से बनाकर बाजार में बेच रहे हैं, जो कि हमारे शरीर के लिए उपयुक्त होते हैं। लेकिन उस दवाई का इस्तेमाल आप की शारीरिक संरचना के आधार पर ही डॉक्टर उसकी सलाह देते हैं, इसीलिए किसी भी दवाइयों का डायरेक्ट बाजार से खरीद कर अपने शरीर पर इस्तेमाल ना करें।

बायोटीन और मल्टीविटामिन कैप्सूल : Biotin or multivitamin capsules :

दोस्तों इस दवाई में है सभी प्रकार के विटामिंस रहते हैं, जो कि हमारे बालों को फिर से लाने में मदद करते हैं। और बालों को मजबूत बनाने में भी काफी लाभदायक साबित होता है।

हिमालया हेयर जोन ऑयल और टेबलेट : Himalaya Hair Zone Oil :

हिमालया यह कंपनी सभी प्रकार की दवाइयां नेचुरल तरीके से बनाती है, और उनकी दवाइयों काफी लाभदायक साबित होती है। जैसे ही हिमालया हेयर जोन ऑयल बालों के लिए काफी उपयुक्त का उपयोग करके अपने बालों को ला सकते हैं, और गंजेपन से छुटकारा पा सकते हैं।

हेयर ग्रो टेबलेट : Hair grow tablet :

दोस्तों इस टेबलेट में इसके नाम में ही उन्होंने बालों को बढ़ाने का जिक्र किया है, जैसे कि हेयर ग्रोथ टेबलेट इस टेबलेट में विटामिन सी और बायोटिन का काफी मात्रा में इस्तेमाल किया जाता है। जिसके कारण हमारे बाल वीर से आने में मदद मिलती है, और गंजेपन से राहत प्राप्त होती है।

दोस्तों आपको ऐसे कई सारे केमिकल युक्त और नेचुरल तरीके से बनाई हुई दवाइयां मार्केट में अवेलेबल मिल जाएंगी लेकिन इसमें भी कई तरह के प्रकार आते हैं, जैसे की आयुर्वेदिक, होम्योपैथी और अन्य जिसका सेवन और इस्तेमाल आपको आपके डॉक्टर की सलाह पर ही करना है। धन्यवाद।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here