Home Relation किसी को जलाने की एटीट्यूड शायरी ? Jalane vali shayari

किसी को जलाने की एटीट्यूड शायरी ? Jalane vali shayari

0
किसी को जलाने की एटीट्यूड शायरी ? Jalane vali shayari
किसी को जलाने की एटीट्यूड शायरी

नमस्कार दोस्तों स्वागत है; आपका हमारे फ्री सिंपलीफाइड इंफॉर्मेशन की वेबसाइट पर, और आज का हमारा विषय है, किसी को जलाने की एटीट्यूड शायरी? आपके लिए एक शायरी मौजूद है, इरशाद फरमाइए।

मत कर तू गिले-शिकवे अपनी उदासी से,

झुका दे तू इस दुनिया को अपनी हंसी और कामयाबी से।

दोस्तों दुनिया में कई प्रकार के इंसान रहते हैं, अच्छे बुरे, मददगार, मोटिवेट करने वाले, उत्साह बढ़ाने वाले, किसी को नीचा गिराने वाले, किसे की तरक्की से जलने वाले ऐसे कई तरह के लोगों से यह दुनिया भरी पड़ी है। और ऐसे ही लोगों के साथ हमें जिंदगी बितानी पड़ती है, आप दुनिया के किसी भी कोने में जाओ आपको कभी भी बनी बनाई सुकून भरी जिंदगी मिलना असंभव है। क्योंकि दोस्तों जिंदगी का नाम ही संघर्ष है; जो इंसान संघर्ष करता है, वही इंसान अपने जीवन में सफल होता है। किसी को जलाने की एटीट्यूड शायरी? इसके बारे मे देखते है, अब इस जीवन की यात्रा को उसे किस प्रकार से व्यतीत करना चाहिए, किस प्रकार से व्यक्तियों से बर्ताव करना चाहिए? इसके बारे में हम आपको जानकारी देने वाले हैं, जिसे पढ़कर यकीनन आपको फायदा होने वाला है। तो दोस्तों आपको हम सबसे पहले यह बताना चाहते हैं, कि आप आपका जीवन किसी को जलाने के लिए बिल्कुल भी व्यथित मत करिए और ना ही आपका वक्त जाया करिए। हम आपको ऐसी जानकारी देने वाले हैं। जिसे पढ़कर आप अगर अपने जीवन में उसको अपनाते हैं, तो उसी जीवनशैली के कारण लोग आपकी सफलता को देख कर जलने लगेंगे आपको लोगों को जलाने के लिए अलग समय निकालने की जरूरत नहीं होगी।

किसी को जलाने की एटीट्यूड शायरी? इस आर्टिकल को लिखते हुए हुमए याद आया हम बचपन में होते हैं, तो उस वक्त सभी हमारे दोस्त एक जैसे होते हैं। फिर चाहे वह आमिर का लड़का हो या गरीब का लेकिन वह साथ में ही खेलते कूदते हैं। उनमें किसी भी प्रकार का भेदभाव नहीं होता है, और ना ही जलन होती है। तो ऐसा हमारा खुशहाल जीवन क्यों भेदभाव मेंऔर चलन दुख सुख में बदल जाता है? इसके बारे में हम आगे की जानकारी जान लेते हैं।

लोग दूसरे से क्यों जलते हैं Log Dusre se ko jalte hai:

दोस्तों लोगों की जलन का एक ही कारण होता है,जो कि सफलता अगर आप किसी लोगों से एक कदम भी आगे हो तो आपके पीछे रहने वाले लोग आपके ऊपर जलेंगे। जैसे कि अगर आपने मेहनत करके अधिक धन कमाया हो तो लोग आपसे जलेंगे, अगर आपने सामाजिक तौर पर मान सम्मान प्रतिष्ठा हासिल की हो तब भी आप पर लोग जलेंगे, या फिर आप दिखने में खूबसूरत हो, या फिर आप की शारीरिक बनावट सही ढंग से हो, या फिर आप पढ़ाई में काफी होशियार हो, या फिर आपने खुद को ऐसे तराशा हो जिससे आपकी एक सुंदर छवि लोगों पर पडती हो। तो ऐसे में लोग आपके ऊपर जलते रहेंगे।

दोस्तों लोगों को जलाने का केवल एक ही सुंदर तरीका होता है, कि आप हमेशा खुश रहिए अपने चेहरे पर एक मुस्कुराहट रखिए चाहे फिर आप दुख में हो या फिर सुख में हो आपकी खुशी और आपकी मुस्कुराहट ही लोगों को जलने पर मजबूर कर देती है।

लोग जलते हो तो क्या करें Log Jealous hone par kya kare:

  1. दोस्तों अगर लोग आपके ऊपर जलते हैं, तो ऐसे में कभी भी उन लोगों के मुंह मत लगी है, ना ही उन लोगों के साथ किसी प्रकार का झगड़ा फसाद करें।
  2. आपके ऊपर जलने वाले लोगों के साथ हमेशा खुशी से और शांति से बर्ताव करें और उन्हें यही लगने दे कि आपसे ज्यादा होशियार वही लोग हैं, आप तो केवल एक मूर्ख है। जिसे अंग्रेजी में कहते हैं, React like a fool behave like a geneous. यानी कि मूर्ख की तरह बर्ताव करो लेकिन अपना व्यवहार होशियारी से और स्मार्ट तरीके से करो।
  3. आपके ऊपर जलने वाले लोगों की हमेशा मदद करें। इससे वह लोग अधिक शर्मिंदगी महसूस करते हैं।
  4. आपके ऊपर जलने वाले लोगों के साथ बातचीत करते वह केवल उनकी बातों को ही ज्यादा सुने उनको किसी भी प्रकार का ज्ञान देने की कोशिश ना करें।
  5. आपके ऊपर जलने वाले लोगों की टिप्पणियों पर जवाब ना करें उनके सामने उन टिप्पणियों को अपना लें और चेहरे पर एक मुस्कुराहट रखें।
  6. अपने दुख और कष्ट की बातें आपके ऊपर जलने वाले लोगों के साथ कभी भी शेयर ना करें ना ही उनको आपकी इसी कमी के बारे में पता चलने दे।

लोगों को जलाने के लिए व्हाट्सएप स्टेटस: Jealous whatsapp status?

देखिए दोस्तों हम तो आपको यही सुझाव देते हैं कि किसी को जलाने के लिए अपना टाइम कभी भी खर्च ना करें। अगर वही टाइम आप अपने ऊपर लगाते हैं तो आपकी तरक्की से वह लोग ऑटोमेटिक आपके ऊपर चलने लगेंगे।

लेकिन अगर आपको लोगों को जलाने में मजा आता हो और आपके पास काफी खाली समय रहता है, तो आप कर सकते हैं, लेकिन यह खुद के लिए हानिकारक होता है। लेकिन आखिर हम भी इंसान हैं, तो कई बार ऐसा कहा जाता है कि लातों के भूत बातों से नहीं मानते। तो इसीलिए हम आपको लोगों को जलाने के थोड़े बहुत सुझाव के बारे में जानकारी देते हैं, जो आपको कभी कबार इस्तेमाल करना जरूरी होता है।

  • व्हाट्सएप पर ऐसे स्टेटस रखे हैं जिससे उन को ताना भी न लगे और उनके दिल में वह बात चुभ भी जाए।
  • व्हाट्सएप के स्टेटस पर हमेशा आपके खुद की खुशी का जिक्र करें जिससे वह लोग उस स्टेटस को देख कर और भी जलन महसूस करेंगे।
  • हमेशा अपने आप के घूमने फिरने के ट्रैवलिंग के फोटो व्हाट्सएप के स्टेटस पर रखें।

दोस्तों और भी कई तरह के बातें होती है, जिसका इस्तेमाल करके आप लोगों को जला सकते हैं। और उन बातों के बारे में हमसे ज्यादा आपको पता ही होता है, क्योंकि हर इंसान के अंदर यह खूबी बचपन से होती है। हर इंसान में यह खूबी पहले से ही मौजूद होती है लेकिन हमने यह इस आर्टिकल में जानकारी इसीलिए दी हुई है ताकि आप ऐसे लोगों से दूर रह सके यानी कि ऐसे लोगों को जलाने में आप अपना समय बर्बाद ना करें। जिससे आपको भविष्य में किसी प्रकार की हानि हो सकती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here