नमस्कार दोस्तों, “ताने मारने वाले स्टेटस इन हिंदी” क्यों सर्च करना पड़ता है हमें? क्योंकि अपनी मातृभाषा में ताने मारने का मजा ही अलग होता है।
कई बार हमें किसी दोस्त की टांग खींचने की इच्छा होती है, या फिर कुछ परिस्थितियों में किसी को सबक सिखाने की जरूरत होती है। लेकिन हम अपनी संस्कृति नहीं छोड़ सकते हैं, तभी हमें तानों का सहारा लेना पड़ता है।
जब भी हमें किसीको हलकी फुलकी भाषा मे बड़ा ज्ञान देना होता है, तब हम तानों का उपयोग कर सकते हैं। ताकी उस व्यक्ति को बुरा भी नहीं लगे और उस व्यक्ति के बारे में हमारे विचार भी उसे पता चल जाए।
आज कि दुनिया में स्टेटस में रखी हुई हर बात लगभग आपके सारे जानने वाले जरुर देखते हैं। जिस वजह से आप दुनियां को खुद के बारे मे कम शब्दों में ही ज़्यादा अच्छी तरीके से समझा सकते हो।
आपको कुछ नया अनुभव देने के लिए, और जरूरत के समय उपयोग करने के लिए हमने कुछ ताने मारने वाले स्टेटस इन हिंदी लिखे हुए हैं। आप इसे जरूर पढ़िए, और अपने दोस्तों को भी जरूर बताइए।
इन नए पुराने स्टेटस का उपयोग करके, आप अपने दोस्तों के बीच आपकी प्रतिभा को उभार सकते हैं।
ताने मारने वाले स्टेटस इन हिंदी।
कम नहीं होता
हर पल दौड़ती इस ज़िन्दगी मैं अपने लिये सोचना,
हर सीढ़ी चढ़ गिर फिर उठ चलना,
हर वक्त बदलती दुनिया में नित बदलाव स्वीकार करना,
हर परेशानी परे कर सुकून के पल जीना,
हर घड़ी बदलते रिश्तों में अपनों से बंधे रहना,
हर ताने को अनसुना कर बस तारीफों की आवाज़ सुनना ।।
खुदा सलामत रखे उन आंखों को जिसमें आजकल हम चुभते बहुत हैं।
तुम भी तो बैरी हो
क्यूँ देते हो ताने?
खूब सुनाते हो मुझे खरी खोटी
और खुद बनाने लगते हो बहाने?
जितना बदल सकते थे खुद को बदल लिया, अब जिसको शिकायत है वह अपना रास्ता बदल ले।
चलो आज चक्कर लगाने जाते है दुश्मन की गली में।
देखना है अपने दिल की धड़कने तेज होती है या दुश्मन की।
रहते है आस-पास लेकिन साथ नहीं होते हैं, कुछ लोग जलते है मुझसे बस खाक नहीं होते हैं।
तुझे चाहा बहुत, पर जताया कभी नहीं।
दोस्ती का रिश्ता भी ना खो दूं, इसीलिए कभी बताया भी नहीं।
वह ढूंढ रहे थे मुझसे दूर जाने के बहाने।
मैंने खफा होकर, उसकी मुश्किल को आसान कर दिया।
एक बात बोलूँ,
किसी को खो कर भी,
सिर्फ उसे ही चाहते रहना
हर किसी के बस की बात नहीं होती।
लोगो की बातें याद रखूं तो जी नहीं पाऊंगा,
और भूल जाऊं उनके ताने तो मर नहीं पाऊंगा।
मुझमें लाख बुराइयां सही लेकिन एक खूबी भी है,
मैंने कभी भी किसी से मतलब के लिए रिश्ता नहीं रखा।
लोगों के तानें मुझे मजबूत करते हैं,
जैसा हूँ उससे भी अच्छा होने को मजबूर करते हैं।
लोग बिना गलती के भी ताने सुनाते हैं, समझता कोई नहीं पर समझाने सब आते हैं।
रास्ते पर बहुत से लोग मिलेंगे तुम्हे ताने मारने के लिए, पर हौसले बुलंद रखना तुम कुछ कर दिखाने के लिए।
लोग दे रहे है ताना मुझे खुद गर्ज होने का, वो यह क्यों भूल गए की यह अदा मैंने उनसे ही सीखी हैं।
मिलेगे बहुत सफलता के रास्ते पर तुम्हें ताना मारने वाले, कुछ ही लोग होगें तुम्हें सही राह बताने वाले।
ये मंजर कोई गैर नहीं, खुद की चाहत के फसाने है, क्या खोया और क्या पाया सही, बस उसी के ताने बाने हैं।
किसी की मजबूरी का मजाक मत बनाया करो, ज़िन्दगी कभी मौका देती है तो कभी धोखा भी देती हैं।
इस वक्त मैं तेरे ताने भी सह लूगी, खराब है मेरा वक्त ये सोचकर रह लूगीं।
वह हर रोज मुझे ताना देती है पहले भूख मार देती है फिर खाना देती हैं।
जब लोग रास्ता अलग करने का फैसला कर लेते हैं, तो सबसे पहले बातचीत करना कम कर देते हैं।
पीठ पीछे नफरत मुह पर प्यार, आजकल की दुनिया का यही है व्यापार।
मेरी खुदगर्ज़ी पर हर एक इन्सान ताना दे रहा है मुझे आज।
मगर उनको बता दे कोई कि मेरी ये खुदगर्ज़ी उन्ही की देन है।
लोगों से ताने और बातें सुनता रहा बार बार हुँ मैं।
फिर भी जिंदा हूँ देखो कितना बड़ा कलाकार हुँ मैं।
एक जिंदगी है जो भूखा रख रख कर खाना दे रही है मुझे।
एक तू है जो धोका खुद दे कर उल्टा ताना दे रही है मुझे।
मेरे कपड़ो से मेरे हैसियत का अंदाज़ा मत लगा मेरे दोस्त।
तेरा वजूद ही क्या है जो मेरी हकीकत को पहचान ले तू।
रोज़ मिलने वाले आशिक़ भी गजब के होते होंगे।
एक हमारा आशिक है जो भूल जाता है एक बार मिलने के बाद।
अंत में।
तोह अब बात करते है, ताने मारने वाले स्टेटस इन हिंदी के इस पुरे लेख के बारे में। अब आप हमें बताइये की आपको हमारा यह ताने मारने वाले स्टेटस इन हिंदी लेख कैसा लगा।
अगर आप हमें कुछ टिप्णिया देना चाहें तोह हमें बहोत अच्छा लगेगा। आपके टिप्णियोंपर विशेष ध्यान दे कर हम हमारे लेख में भी सुधार करेंगे।