Home Swapna Shastra सपने में तारे देखना इसका मतलब क्या है ? Stars in Dream Meaning

सपने में तारे देखना इसका मतलब क्या है ? Stars in Dream Meaning

0
सपने में तारे देखना इसका मतलब क्या है ? Stars in Dream Meaning
सपने में तारे देखना

कैसे हो दोस्तों? सपनों की रहस्यमई दुनिया में आप सभी का स्वागत है । आज हम आपको सपने में तारे देखना मतलब क्या होता है यह बताने वाले हैं । दोस्तों आकाश में टिमटिमाते तारे देखना हर किसी को रास आता है । कहीं तारे बहुत जगमगाते हैं तो कहीं तारे बहुत छोटे और दूर दिखाई पड़ते हैं । यदि आपका नसीब अच्छा हो तो आप को टूटा हुआ तारा भी दिखाई दे सकता है । टूटते हुए तारे की कई विशेषता होती है और कहीं लोग टूटते तारों को देखकर विश मांगते हैं और वह विश पूरी होती है ऐसी मान्यता है । चलिए देखते हैं सपने में तारा देखना कैसा होता है ।
दोस्तों तारे को अंग्रेजी में स्टार कहते हैं । यह पृथ्वी से बहुत दूर होते हैं । यदि आपको पता ना हो तो आपकी जानकारी के लिए यह बताना जरूरी है कि सूरज भी एक तारा है । पृथ्वी से सबसे ज्यादा करीब सूरज है जो हमें रोशनी देता है । बाकी सभी तारे पृथ्वी से कोसों दूर है और इसलिए हमें छोटे दिखाई पड़ते हैं । यदि आपको सपने में तारे दिखाई देते हैं तो आपको एक सपने से खुश होना चाहिए और इसका सही और समझने की कोशिश भी करनी चाहिए । चलिए जानते हैं तारों का स्वप्न फल कैसा होता है ।

सपने में तारे देखना Seeing Stars in Dream in Hindi :

स्टार्स को सपने में देखना शुभ माना जाता है । यह सपना यह दर्शाता है कि आने वाले दिनों में आप अपने कार्य में बड़ी सफलता प्राप्त कर सकते हैं । अपने वर्क स्पेस में आप बड़ा नाम कमाने वाले हैं । लोगों के बीच आपका मान सम्मान बढ़ने वाला है । इसलिए आपको इस सपने से खुश होना चाहिए ।

सपने में तूटता तारा देखना Sapne mein Tutata Taara Dekhna :

टूटते तारे को सपने में देखना लाभदायक माना जाता है । यह सपना यह दर्शाता है कि आने वाले दिनों में आपके सभी इच्छा पूर्ण होने वाली है । इच्छा पूर्ति हेतु या सपना बहुत शुभ समाचार ले सकता है ।

सपने में जगमगाता तारा देखना Jagmagata Taara Dekhna :

दोस्तों जगमगाते तारे देखने का अर्थ यह दर्शाता है कि आने वाले दिनों में आपको अपने कार्य में बड़ी सफलता प्राप्त होने वाली है । आपको नई उपलब्धि हासिल होने वाली है । सफलता की राह पर आप नए कीर्तिमान रचने वाले हैं । इसलिए आपको इस सपने से खुश होना चाहिए ।

सपने में बहुत सारे तारे देखना Bahut sare Stars Sapne mein Dekhna :

बहुत सारे तारे सपने में देखने का मतलब शुभ माना जाता है । आपकी सभी परेशानी दुविधा दूर होने वाली है । यह सपना कार्य में विघ्न दूर होने का इशारा सकता है । सफलता की राह आसान होने का यह सपना में सूचना देता है ।

सपने में तारे गिनना Sapne mein Taare Ginana :

यदि आपको सपने में तारे गिनते हुए का दृश्य दिखाई देता है यह सपना यह दर्शाता है कि आने वाले समय में आपको छोटी-छोटी कई सफलता प्राप्त होने वाली है । बड़ी कामयाबी हेतु यह छोटी-छोटी सफलता आगे चलकर आपको बहुत उपयोगी पड़ सकती है । इसलिए आपको इस ख्वाब से खुश होना चाहिए ।

सपने में तारों से बातें करना Sapne mein Stars se Baatein Karna :

दोस्तों अगर आप सपने में तारों से बातें करते हुए दिखाई देते हैं तो यह सपना कार्य में रुकावट, विघ्न दूर होने का इशारा है । आने वाला समय आपके लिए बेहतर होने का इशारा करता है । इसलिए आपको इस ख्वाब से खुश होना चाहिए ।

सपने में तारे को छूना Sapne mein Taare Chuna :

दोस्तों यदि आप सपने में तारे को छूते हुए दिखाई देते हैं तो यह सपना यह दर्शाता है कि आने वाले दिनों में आपको नई कामयाबी हासिल होने वाली है । इस कामयाबी से आपके सभी तकलीफें दूर होने वाले हैं । आपको अपनी मेहनत का फल प्राप्त होने वाला है । इसलिए आपको इस ख्वाब से खुश होना चाहिए ।

सपने में सितारा बन जाना Sapne mein Tara Ban jana :

यदि आप सपने में सितारा बन कर खुद को देखते हैं तो यह सपना लाभदायक जाता है । लोगों के बीच आपकी छवि उभर कर आ सकती हैं । आप लोगों के बीच सबसे प्रिय व्यक्ति बन सकते हैं । उम्र में छोटे हो या बड़े, स्त्री हो या पुरुष हर किसी की नजरों में सबसे पहले रहेंगे । इसलिए आपको इस सपने से खुश होना चाहिए ।

सपने में तारा जमीन पर गिरना Sapne mein tare Zamin par girna :

दोस्तों यदि आप सपने में तारों को जमीन पर गिरते हुए देखते हैं तो आपको इस सपने से आपको खुश होना चाहिए । यह सपना मनोकामना पूरी होने का इशारा करता है । आपको अपने मेहनत अनुसार फल स्वरुप शुभ समाचार प्राप्त हो सकते हैं । इसलिए आपको इस ख्वाब से खुश होना चाहिए ।

सपने में पहाड़ देखना इसका मतलब क्या है ? Mountain in Dream Meaning

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here