Home Swapna Shastra सपने में पीरियड्स होना देखना इसका मतलब क्या है? Periods in Dream Meaning

सपने में पीरियड्स होना देखना इसका मतलब क्या है? Periods in Dream Meaning

0
सपने में पीरियड्स होना देखना इसका मतलब क्या है? Periods in Dream Meaning
सपने में पीरियड्स होना देखना

नमस्कार दोस्तों । फ्री सिंपलीफाइड इंफॉर्मेशन वेबसाइट में आप सभी का हम स्वागत करते हैं । आज हम आपको हमारे इस आर्टिकल में सपने में पीरियड्स होना देखना कैसा होता है इसके बारे में आज हम आपको बताने वाले हैं । दोस्तों पीरियड्स लड़कियों को होता है । यह एक नेचुरल प्रोसेस होता है जिसका कोई लड़की कंट्रोल नहीं कर पाती है । यह एक ऐसा प्रोसेस होता है जिसमें शरीर की अनवांटेड ब्लड पीरियड्स के दिनों में हमारे शरीर से बह जाती है । इसीलिए पीरियड होना अच्छी बात मानी जाती है । क्योंकि भगवान ने स्त्री का शरीर इस तरह बनाया है कि वह बच्चों को जन्म दे सके और इसीलिए पीरियड्स का भी इसमें बड़ा महत्व होता है ।

दोस्तों यदि आपको सपने में पीरियड्स से जुड़ा कोई दृश्य नजर आता है तो आपको हमारा यह आर्टिकल जरूर पढ़ना चाहिए । तो चलिए जानते हैं सपने में पीरियड होने का फायदा या नुकसान क्या होता है ।

सपने में पीरियड्स होना Periods in Dream Meaning in Hindi :

स्वप्न शास्त्र अनुसार सपने में पीरियड्स होने का मतलब अशुभ माना जाता है । यह सपना संकेत देता है कि आने वाले दिनों में आपको शारीरिक रूप से चोट या घाव हो सकता है । ऐसे मैं आपको खुद की देखभाल अच्छे से करनी चाहिए । आपको खुद का ध्यान अच्छे से रखना चाहिए ।

सपने में पीरियड्स देखना Sapne mein Periods Dekhna Matlab :

यदि आप सपने में पीरियड्स शुरू होते देखते हैं तो यह दुर्भाग्यपूर्ण माना जाता है । आने वाले दिनों में आपको मानसिक तनाव हो सकता है । आप मानसिक रूप से परेशान हो सकते हैं । आने वाला समय आपके लिए मानसिक तनाव से भरा हो सकता है । इसीलिए यह सपना अशुभ माना गया है ।

सपने में पीरियड का खून देखना Sapne Mein Period Ka Blood Dekhna :

सपने में पीरियड का खून देखना यह एक चिंताजनक सपना माना जाता है | अगर आप सपने में माहवारी का खून ज्यादा मात्रा में देखते है यह संकेत है आप को किसी बड़े परेशानी से गुजरना है | दोस्तों अगर कोई महिला सपने में मासिक धर्म का आना देखती है तो आने वाले समय में उनको कोई व्यक्तिगत परेशानी हो सकती है |

पीरियड्स नहीं होना Sapne mein Periods nahi Hona :

स्वप्न शास्त्र अनुसार सपने में पीरियड्स नहीं होने का मतलब दुर्भाग्यपूर्ण माना जाता है । यह सपना आप की वर्तमान स्थिति को स्पष्ट करता है । आपकी तबीयत वर्तमान समय में अच्छी नहीं रहती है । बार-बार आप बीमार पड़ जाते हैं । ऐसे समय में आपको अच्छे डॉक्टर से अपनी जांच करानी चाहिए । इलाज कराने में देरी बिल्कुल नहीं करनी चाहिए ।

पीसीओएस की बीमारी होना Sapne mein PCOS ki Bimari Hona :

यदि आप सपने में ऐसा दृश्य देखते हैं जहां आपको पीसीओएस की बीमारी होती है तो यह सपना अशुभ माना जाता है । आने वाले दिनों में आप के कार्य में अनेकों अड़चनें आ सकती है । यह सपना कार्य में अड़चन आने का अशुभ संकेत देता है ।

सपने में बहुत सारा खून बहना Sapne mein Bahut Sara Khun Behna :

स्वप्न शास्त्र की मानें तो सपने में बहुत सारा खून बहते देखना दुर्भाग्यपूर्ण माना जाता है । यह सपना हमें संकेत देता है कि आने वाले दिनों में आपके बहुत सारे पैसे किसी बिजनेस में डूब सकते हैं । यह सपना बिजनेस में लॉस होने का अशुभ संकेत देता है ।

सपने में पैड खरीदना Sapne mein Pad Kharidna :

यदि आप सपने में पैड खरीदते दिखाई देते हैं तो यह शुभ सपना माना जाता है । यह सपना हमें संकेत देता है कि आने वाले दिनों में आपकी सेहत में सुधार होने वाला है । आपकी सेहत बेहतर होने वाली है । आपको बीमारी से मुक्ति प्राप्त होने वाली है । इसीलिए इस सपने से आपको खुश होना चाहिए ।

सपने में पीरियड्स का पेड़ बेचना Sapne mein Pads Bechna :

स्वप्न शास्त्र अनुसार सपने में पीरियड्स का पेड़ बेचने का दृश्य देखना शुभ माना जाता है । आप किसी शुभ कार्य में अपना योगदान देने वाले हैं जैसे लोगों का भला होने वाला है । मानव जाति के लिए आपका यह योगदान अत्यंत लाभदायक हो सकता है । इसीलिए इस सपने से आपको खुश होना चाहिए ।

सपने में पीरियड्स बंद होना Sapne mein Periods Band Hona :

दोस्तों यदि आप सपने में ऐसा दृश्य देखते हैं जहां पीरियड्स आना बंद हो जाता है तो यह दुर्भाग्यपूर्ण माना जाता है । यह सपना शारीरिक और मानसिक रूप से आपकी सेहत खराब होने वाली है । इसकी ओर इशारा करता है । इसी कारण यह सपना अशुभ माना गया है ।

सपने में पीरियड्स की जगह जलन होना Sapne mein Periods ki Jagah Jalan Hona :

स्वप्न शास्त्र अनुसार सपने में पीरियड्स की जगह जलन होने का दृश्य देखना है अशुभ माना जाता है । यहां सतना में संकेत देता है कि आने वाले दिनों में आपके जीवन में नकारात्मकता पूरी कुरजा पूरी तरह से मिल सकते हैं । आपके मन और विचारों में नेगेटिविटी का प्रभाव बढ़ सकता है । इसी कारण यह सपना अशुभ माना गया है ।

सपने में पीरियड में मिस होना Sapne mein Periods Miss Hona :

यदि आपके सपने में आपके पीरियड मिस हो जाता हैं तो यह अशुभ सपना माना जाता है । यह सपना हमें सूचना देता है कि आने वाले दिनों में आपके घर अशुभ संकेत आ सकते हैं । ऐसे मैं आपको मानसिक तौर पर तैयार रहना चाहिए । इसकी ओर यह सपना संकेत देता है ।

सपने में खुद को पीरियड होते देखना Sapne Mein Khud Ko Period Hote Dekhna :

सपने में खुद को पीरियड होते देखना यह एक अशुभ सपना माना जाता है | कोई महिला या लड़की अगर ऐसा सपना देखती है तो यह संकेत मिलत है की उनके जीवन में कठिन परेशानिया चल रही है और बोहोत प्रयास करने के बाद भी उनको इस परेशानी का हल नहीं मिला रहा है | सपनों में पीरियड का खून देखना, सपने में पीरियड का कपड़ा देखना या सपने में पीरियड ब्लड देखना ऐसे सपने देखने का मतलब है की किसी भारी मुश्किल का सामना करना तय है |

सपने में सैनिटरी पैड देखना Sapne Mein Sanitery Pad Dekhna :

सपने में सैनिटरी पैड देखना यह एक खटास भरा सपना माना जाता है | कोई औरत अगर सपने में पैड देखती है तो आने वाले समय में आप के निजी रिश्तो में दरार आने की संभावना है | सपने में खुद को पीरियड में देखना यह एक दर्द भरा सपना होता है और ये यह संकेत देता है की आप जीवन में किसी बड़ी मुशिकल से बहार निकल रहे हो |

सपने में मासिक धर्म होते हुए देखना :

सपने में मासिक धर्म होते हुए देखना यह एक शुभ संकेत माना जाता है | दोस्तों अगर वैज्ञानिक रूप से देखे तो मासिक धर्म में जो खून बहता है वो एक औरत शरीर में गंदगी निकलता है ऐसे माना | वैसे यह सपना ये संकेत देता है आने वाले समय में आप की कोई बड़ी परेशानी ख़तम होने जा रही है |

प्रेग्नेंसी में सपने में पीरियड देखना Pregnency Mein Sapne Me Period dekhna :

प्रेग्नेंसी में सपने में पीरियड देखना यह एक शुभ फल देने वाला सपना माना जाता है | यह सपना इस बात का संकेत देता है आप की प्रेग्नेंसी सही तरीके से होने वाली है | इसमें किसी भी प्रकार की बढ़ा नहीं आने वाली है |

सपने में कन्या देखना इसका मतलब क्या है? Girl in Dream Meaning

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here