Home Swapna Shastra सपने में पानी देखना इसका मतलब क्या है ? Water in Dream Meaning

सपने में पानी देखना इसका मतलब क्या है ? Water in Dream Meaning

0
सपने में पानी देखना इसका मतलब क्या है ? Water in Dream Meaning
सपने में पानी देखना

कैसे हो दोस्तों? सपनों की रहस्यमई दुनिया में आप सभी का स्वागत है । आज हम आपको सपने में पानी देखना मतलब क्या होता है यह बताएंगे । दोस्तों पानी को जल भी कहा जाता है पानी एक ऐसी चीज है जिसके बिना इंसान हो या जानवर पशु हो या पक्षी कोई जीवित नहीं रह सकता । पानी हमारे शरीर के लिए बहुत जरूरी माना जाता है । यदि आपके शरीर में पानी का प्रमाण कम हो जाए तो भी आपकी मृत्यु हो सकते हैं । पानी ना केवल पीने के लिए लेकिन हर छोटे-बड़े कार्य में उपयोगी होता है लेकिन ध्यान रहे यदि आप पानी पी रहे हैं तो बहुत स्वच्छ होना चाहिए । गंदे पानी का सेवन करना जानलेवा साबित हो सकता है ।
दोस्तों यदि आप को पानी से जुड़े सपनों के दृश्य दिखाई दिए हैं तो आपको सपने में पानी देखने का रहस्य जरूर जानना चाहिए । चलिए जानते हैं सपने में पानी देखने का मतलब क्या होता है ।

सपने में पानी देखना मतलब Seeing Water in Dream meaning in Hindi :

यदि आप ख्वाब में पानी देखते हैं तो यह सपना शुभ माना जाता है । आप पानी की तरह लोगों के लिए सहायक बनेंगे । आप किसी सामाजिक कार्य में अपना योगदान दे सकते हैं जिससे लोगों का फायदा होने वाला है इसलिए आपको इस ख्वाब से खुश होना चाहिए ।

सपने में स्वच्छ पानी देखना Seeing Clean Water in Dream in Hindi :

दोस्तों स्वच्छ पानी का सपना देखना लाभदायक माना जाता है । यह सपना आपके स्वास्थ्य से जुड़ा हुआ है । आपकी सेहत अच्छी बनी रहेगी यदि आप बीमार है तो आप बीमार मुक्त होने वाले हैं । इसलिए आपको इस ख्वाब से खुश होना चाहिए ।

सपने में गंदा पानी देखना Sapne mein Ganda Pani Dekhna :

यदि आप सपने में गंदा पानी देखते हैं तो यह अशुभ माना जाता है । यह सपना आपके स्वास्थ्य से जुड़ा हुआ है । आपकी सेहत खराब होने वाली है ऐसे में आपको अपने खान-पान पर विशेष तौर पर ध्यान देना चाहिए और अपनी देखभाल करनी चाहिए ।

सपने में पानी पीना Sapne mein Pani Pina :

अगर आप सपने में पानी पीते दिखाई देते हैं तो यस अपना सुख शांति और समृद्धि प्राप्ति का इशारा है । आपकी सभी मनोकामना पूरी होने वाली है । आने वाले दिनों में आप सुख शांति से अपना जीवन का गुजारा करेंगे ।

पानी साफ करना Sapne mein Saaf Pani Dekhna :

यदि आपको साफ पानी दिखाई देता है तो यह सपना लाभदायक माना जाता है । आपके जीवन के सभी परेशानी का हल निकलने वाला है । आप परेशान मुक्त होने वाले हैं । इसलिए आपको इस ख्वाब से खुश होना चाहिए ।

सपने में पानी से नहाना Sapne mein Pani Se Snan Karna :

अगर आप सपने में खुद को पानी में नहाते हुए देखते हैं तो यह सपना लाभदायक माना जाता है । यह सपना कर्ज मुक्त होने का इशारा करता है यदि आपने कोई लोन लिया है या किसी से पैसे उधार लिए हैं तो आप जल्द यह उधार लौटा सकते हैं । इसलिए आपको सपने से खुश होना चाहिए ।

सपने में पानी में डूबना Pani Mein Dubne ka Sapne Dekhna :

यदि आप ख्वाब में पानी में डूबते हुए खुद को देखते हैं तो यह सपना अशुभ माना जाता है । घर चलाने के लिए आपको पैसों की किल्लत हो सकती है । आपको कर्ज लेना पड़ सकता है । इसलिए यह सपना अशुभ माना जाता है ।

पानी का जल सैलाब देखना Sapne mein Jal Selab Dekhna :

दोस्तों ख्वाब में पानी का जल सैलाब देखने का अर्थ अशुभ माना जाता है । आने वाले दिनों में आप पर एक साथ कई मुसीबत आ सकती है । आपको कठिन मुसीबतों का सामना करना पड़ सकता है । ऐसे में आपको मानसिक तौर पर मजबूत होना चाहिए मुसीबत का सामना करने के लिए हर पल तैयार रहना चाहिए ।

सपने में पानी में तैरना Pani emin Tairne ka Sapna Dekhna :

यदि आप ख्वाब में पानी में तैरते हुए खुद को देखते हैं तो यह सपना अशुभ माना जाता है । आप सफलता की राह पर संघर्ष कर रहे हैं | इसकी ओर यह सपना सूचना देता है ।

शरीर में पानी कम होना Sapne mein Body mein Pani ki Kami Hona :

यदि आप ख्वाब में ऐसा दृश्य देखते हैं कि आपके शरीर में पानी का प्रमाण कम हो रहा है तो यह अशुभ माना जाता है । आपकी सेहत खराब होने वाली है । ऐसे मैं आपको अच्छे डॉक्टर को बताना चाहिए । छोटी बीमारी होने पर भी आपको जल्द से जल्द डॉक्टर को बताना चाहिए और डॉक्टर को बताने में देरी नहीं करनी चाहिए ।

सपने में सूरज देखना इसका मतलब क्या है ? Sun in Dream Meaning

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here