कैसे हो दोस्तों? आज हम आपको सपने में सपने में नारियल देखना रहस्य बताने वाले हैं । दोस्तों नारियल को कोकोनट भी कहा जाता है । नारियल बाहर से सख्त और अंदर से बहुत नरम होता है । नारियल की विशेषता यह है कि उसको खोले जाने पर अंदर मीठा पानी और मलाई होती है । उम्र में छोटे हो या बड़े नारियल पानी पीना हर किसी को रास आता है । भारत देश में ज्यादातर नारियल केरला के फेमस होते हैं । नारियल से बनी चटनी भी बहुत स्वादिष्ट बनती है । यदि नारियल सूख जाए तो उसे खोपरा कहते हैं । नारियल से जुड़ी कई चीजें हैं जो हम हमारे किचन में इस्तेमाल करते हैं ।
यदि आपको सपने में नारियल दिखाई दिया है तो आपको इसका अर्थ जरूर जाना चाहिए । चलिए देखते हैं नारियल का स्वप्न फल क्या कहलाता है । सपने में नारियल देखने की विशेषता क्या है ।
सपने में नारियल देखना Seeing Coconut in dream meaning in Hindi :
नारियल को सपने में देखना शुभ माना जाता है । आने वाला समय आपके लिए शुभ समाचार ला सकता है । यह सपना खुशखबरी प्राप्ति का इशारा है । इसलिए आपको इस ख्वाब से खुश होना चाहिए ।
सपने में नारियल का पेड़ देखना Sapne mein Coconut Tree Dekhna :
दोस्तों सपने में नारियल का पेड़ देखने का अर्थ लाभदायक माना जाता है । यह सपना पारिवारिक रिश्तो की मजबूती को स्पष्ट करता है । कोई भी समस्या आने पर आपका परिवार एकजुट रहता है और परेशानी का मिलकर सामना करता है । यह सपना परिवार में एकाग्रता होने का इशारा करता है ।
सपने में नारियल पानी पीना Sapne mein Nariyal Pani Pina :
यदि आप सपने में नारियल का पानी पीते देखते हैं तो यह सपना शुभ माना जाता है । यह सपना सफलता प्राप्ति का इशारा है । आने वाले दिनों में आप सफलता की नई ऊंचाइयों पर पहुंचने वाले हैं । इसलिए आपको इस ख्वाब से खुश होना चाहिए ।
ख्वाब में बहुत सारे नारियल देखना Bahut Sare Nariyal Sapne mein Dekhna :
बहुत सारे नारियल को एक साथ देखने का सपना देखना शुभ माना जाता है । यह सपना खुशियां प्राप्ति का इशारा है । आने वाले दिनों में आपको अपना जीवन साथी मिल सकता है जिसके साथ आपकी शादी भी हो सकती है । यदि आप शादीशुदा हो तो आपका दांपत्य जीवन और भी मजबूत होने की ओर यह सपना ही इशारा करता है ।
ख्वाब में मलाई खाना Sapne mein Malai Khana :
यदि आप सपने में मलाई खाते खुद को देखते हैं तो यह सपना शुभ माना जाता है । यह सपना कामयाबी प्राप्ति का इशारा है । आप जो कार्य कर रहे हैं उसमें बड़ी कामयाबी हासिल करने वाले हैं । आप कामयाबी का स्वाद चखने वाले हैं । इसलिए यह सपना अच्छा माना जाता है ।
नारियल के पेड़ पर चढ़ना Climbing on Coconut Tree Dream :
यदि आप सपने में नारियल के पेड़ पर चढ़ते हुए खुद को देखते हैं तो यह सपना सफलता के शिखर पर पहुंचना माना जाता है । आने वाले दिनों में आप बड़ी कामयाबी प्राप्त करने वाले हैं । इसकी ओर यह सपना सूचना देता है ।
सपने में नारियल सर पर गिरना Sapne mein Nariyal Sar par Girna :
ख्वाब में नारियल सर पर गिरना अशुभ माना जाता है । आने वाले दिनों में आप को बड़ा झटका लगने वाला है । आपका विश्वासपात्र आपको धोखा दे सकता है । इसलिए यह सपना शुभ माना जाता है ।
सपने में नारियल की चोरी करना Sapne mein Nariyal ki Chori Karna :
दोस्तों ख्वाब में नारियल की चोरी करने का अर्थ अशुभ माना जाता है । आने वाले दिनों में आपको पैसों का भारी मात्रा में नुकसान होने वाला है । आपका पैसा डूब सकता है । आपके घर या व्यवसाय में पैसे की चोरी हो सकती है । इस तरह यह सपना पैसों का नुकसान होने का इशारा है ।
ख्वाब में नारियल से खून आना Sapne mein Nariyal se Khun Nikalte Dekhna :
यदि आप सपने में नारियल से खून आते देखते हैं तो यह सपना अशुभ माना जाता है । आने वाले दिनों में आप को जानलेवा बीमारी हो सकती है । या फिर आप पर जानलेवा हमला हो सकता है । ऐसे मैं आपको खुद की देखभाल अच्छे से करनी चाहिए और चारों खाने आपको सतर्क रहना चाहिए ।
सपने में नारियल फोड़ना Sapne mein Nariyal Fodna :
यदि आप सपने में नारियल फोड़ते देखते हैं तो यह सपना शुभ माना जाता है । सपने में नारियल फोड़ना शुभ कार्य की शुरुआत होना माना गया है । आने वाले दिनों में आप शुभ कार्य की स्थापना करने वाले हैं । इसकी ओर यह सपना सूचना देता है ।
सपने में पानी देखना इसका मतलब क्या है ? Water in Dream Meaning