Home Swapna Shastra सपने में मगरमच्छ देखना इसका मतलब क्या है? Crocodile in Dream Meaning

सपने में मगरमच्छ देखना इसका मतलब क्या है? Crocodile in Dream Meaning

0
सपने में मगरमच्छ देखना इसका मतलब क्या है? Crocodile in Dream Meaning
सपने में मगरमच्छ देखना

कैसे हो दोस्तों ? सपनों की रहस्यमई दुनिया में आप सभी का स्वागत है । आज हम आपको सपने में मगरमच्छ देखना (crocodile in dream) रहस्य क्या होता है यह बताएंगे । सपने में मगरमच्छ देखना, पानी में मगरमच्छ देखना तथा तालाब में मगरमच्छ देखना परिस्थिति पर निर्भर करता है कि आप किस अवस्था में मगरमच्छ को अपने ख्वाब में देखते हैं । मगरमच्छ को क्रोकोडाइल भी कहा जाता है । मगरमच्छ के कई प्रजाति होती है जो अलग-अलग वातावरण अनुसार अलग-अलग जगह पर मौजूद है । मगरमच्छ पानी में रहने वाला घातक और जानलेवा जीव माना जाता है । यदि आपको नींद में मगरमच्छ दिखाई देता है तो आप को इस सपने को हल्के में नहीं लेना चाहिए । चलो तो जान लेते है मगरमच्छ को देखने से क्या होता है के सभी उपाय तथा इसका अर्थ। मगरमच्छ को देखना परिस्थिति पर निर्भर करता है कि आप मगरमच्छ को किस अवस्था में अपने ख्वाब में देखते हैं । आज हम आपको मगरमच्छ को सपने में देखने तथा मगरमछ के बच्चे देखना तथा मगरमच्छ को पानी में देखना का रहस्य क्या होता है यह बताएंगे । तो चलो दोस्तों अभी हम देखते हैं कि मगरमच्छ देखने का अर्थ क्या होता है तथा चलिए जानते हैं ख्वाब में मगरमच्छ देखने का तथा घड़ियाल देखना अर्थ क्या होता है ।

सपने में क्रोकोडाइल देखना तथा सपने में मगर देखना  Seeing Crocodile in Dream Meaning in Hindi :

मगरमच्छ को नींद में देखना तथा सांप और मगरमच्छ देखना तथा मगरमछ का काटना अशुभ माना जाता है । यह सपना आने वाली बड़ी चुनौतियां को स्पष्ट करता है । आने वाले दिनों में आपको बड़ी मुसीबतों का सामना करना पड़ सकता है । तथा आप मरा हुआ मगरमच्छ देख लेते है तो आपको मानसिक तौर पर मजबूत रहने का यह सपना सूचना देता है ।

सपने में मगरमच्छ के आंसू रोना Sapne mein Magarmach ke Aasu Rona के रेट :

नींद में मगरमच्छ देखना कैसा होता है  जैसे की, यदि आप खुद को ऐसे दृश्य में देखते हैं जहां आप मगरमच्छ के आंसू रोना रो रहे हैं तो यह अशुभ माना जाता है । मगरमच्छ का सपना कैसा होता है ? सपना यह दर्शाता है कि आप अपने आप से खुश नहीं है और आप कुछ गलत करने वाले हैं । ऐसे में आपको अपने नजदीकी मित्र या पारिवारिक सदस्यों से इस सिलसिले में बात करनी चाहिए । चलो तो फिर देखते है मगरमछ देखने का मतलब और इससे क्या होता है।

सपने में मगरमच्छ को देखना तथा स्वप्न में मगरमच्छ देखना  Bahut Sare Magarmach dekhna :

सपने में बहुत सारे मगरमच्छ देखना तथा बहुत सारे मगरमच्छ को एक साथ देखना तथा बहुत सरे मगरमछ देखना अशुभ माना जाता है । आने वाले दिनों में आपके जीवन में छोटी बड़ी कई प्रकार की मुसीबतें एक साथ आपकी जिंदगी में आ सकते हैं । इसलिए आने वाला समय आपके लिए मुसीबत भरा हो सकता है । चलो तो फिर और जान लेते है मगरमच्छ देखना कैसे होता है। तथा इसका मतलब क्या है ? यदि आप मगरमच्छ को देखते हैं तो यह कई बार आपके राशिफल पर निर्भय हो जाता है।

मगरमच्छ को शिकार करते देखना तथा मगरमच्छ सपने में देखना Magarmach ko Shikar Karte dekhna :

यदि आप सपने में मगरमच्छ को शिकार करते हुए देखते हैं तो यह सपना दुर्भाग्यपूर्ण माना जाता है । आने वाले दिनों में आपका दुश्मन आप पर पूरी तरह हावी हो सकता है और आपको सफलता की राह से भटका सकता है । ऐसे में आपको हार का सामना करना पड़ सकता है । ऐसे समय में आपको अपने कार्य से फोकस हटाना नहीं चाहिए और दुश्मन को ज्यादा तवज्जो नहीं देनी चाहिए ।

मगरमच्छ को तैरते हुए देखना Sapne mein Crocodile ko Tairte dekhna :

मगरमच्छ को सपने में तैरते हुए देखना शुभ माना जाता है । यह सपना यह दर्शाता है कि आप अपने दुश्मन कि हर चाल पर नजर रखे हुए हैं । आप अपने दुश्मन को मात देने के लिए पूरी तरह तैयार बैठे हैं । यह सपना आपके इस सूझबूझ और पूरी तरह तैयार रहने का इशारा करता है ।

मगरमच्छ हमला करना Sapne mein Magarmach Hamla Karna :

यदि आपको सपने में मगरमच्छ आप पर हमला करता है तथा मगरमच्छ का हमला करना तो यह दुर्भाग्यपूर्ण सपना माना जाता है । आने वाले दिनों में आपका दुश्मन आपको चारों खाने चित कर सकता है और आप पर पूरे प्रहार के साथ धाबा बोल सकता है । ऐसे समय में आप असमंजस की स्थिति में आ सकते हैं । ऐसे समय में आपको सतर्क रहना चाहिए और असमंजस की स्थिति ना आए इसका पूरा ख्याल रखना चाहिए ।

सपने में मगरमच्छ को मारना Sapne mein Magarmach ko Marna :

यदि आप सपने में मगरमच्छ को मारते तथा मगरमच्छ को मार देना तथा मगरमच्छ से लड़ना भी यह शुभ माना जाता है । आने वाले समय में आप अपने दुश्मन पर बाबा बोल सकते हैं । दुश्मन को चारों खाने चित करके उस पर विजय प्राप्ति कर सकते हैं । इसलिए आपको इस ख्वाब से खुश होना चाहिए । मगरमछ यदि किस प्राणी को मारना पसंत करती है तो यह एक अच्छा संकेत है।

सपने में मगरमच्छ पालना Sapne mein Magarmach palna :

यदि आप मगरमच्छ को पालने का सपना देखते हैं तो यह शुभ माना जाता है । आने वाले दिनों में आप अपने दुश्मन से दुश्मनी बुलाकर उससे दोस्ती कर सकते हैं । आप आपसी मतभेद दूर करके एक नई शुरुआत करने वाले हैं जिससे आप दोनों का भविष्य में बहुत लाभ हो सकता है । सपने में मगरमछ घरपे सोते हुए देखना भी इसका कारन हो सकता है की आपके जीवन में आपसी मतभेद भी हो सकते हैं।

मगरमच्छ के अंडे देखना Sapne mein Magarmach ke Ande dekhna :

सपने में पानी में मगरमच्छ के अंडों को ख्वाब में देखना अशुभ माना जाता है । आने वाले दिनों में आपके लाइफ में छोटी-बड़ी कई प्रकार की मुसीबत आने वाली है । सपना मुसीबतें आने का इशारा करता है । तथा आप यदि पानी में मगरमच्छ देखना पसंत करते है तो आपके लिए यह अशुभ भी हो सकता है।

सपने में मगरमच्छ का बच्चा देखना sapne me magarmach ka bacha dekhna : 

दोस्तों अगर आप सपने में मगरमच्छ का बच्चा देखते हैं तथा मगरमच्छ के बच्चों का झुंड देखते हैं तो यह एक अशुभ संकेत माना गया है। यदि आप इस प्रकार का सपना देखते हैं तो यह आपके लिए अच्छा नहीं हो सकता।

सपने में नदी में मगरमच्छ देखना sapne me magar dekhna  :

यदि आप सपने में नदी में मगरमछ देखते हो तथा मगरमच्छ का बच्चा देखना और मगरमच्छ का काटना यह सभी आपको दिखाई देता हो तो यह आपके लिए यह अच्छा तथा बुरा भी हो सकता है। यह सभी आपके राशि पर अवलम्बित हो सकता है। यदि आप सांप और मगरमच्छ देखते है तो इसका भी असर आपके जीवन में हो सकता है। तथा आप उसे पानी पैर बैठा हुआ देखते हो तो यह अच्छा संकेत भी हो सकता है।

सपने में मगरमच्छ के ऊपर बैठना Sapne mein Magarmach ke Upar Bethna :

यदि आप ख्वाब में मगरमच्छ के ऊपर बैठे दिखाई देते हैं और सपने में मगरमच्छ और कछुआ देखे तो यह सपना दुश्मन पर विजय प्राप्ति होने का इशारा है । आप अपने दुश्मन पर जीत हासिल करने वाले हैं । इसलिए आपको इस ख्वाब से खुश होना चाहिए । तथा आप मगरमच्छ को मरते हुए दिखाई दे तो यह अच्छा संकेत नहीं मन जाता। तथा अगर आप मगरमछ के वजेसे बचते है तो यह अच्छा संकेत मन जाता है।

सपने में सांप देखना इसका मतलब क्या है ? Snake in Dream Meaning

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here