Home Swapna Shastra सपने में कुंडली देखना इसका मतलब क्या है? Horoscope in Dream

सपने में कुंडली देखना इसका मतलब क्या है? Horoscope in Dream

1
सपने में कुंडली देखना इसका मतलब क्या है? Horoscope in Dream
सपने में कुंडली देखना

नमस्कार दोस्तों । फ्री सिंपलीफाइड इंफॉर्मेशन वेबसाइट में आप सभी का हम स्वागत करते हैं । आज हम आपको हमारे इस आर्टिकल में सपने में कुंडली देखना कैसा होता है? इसके बारे में बताने वाले हैं ।

दोस्तों कुंडली को अंग्रेजी में होरोस्कोप भी कहा जाता है । ऐसे मान्यताओं प्राचीन समय से मानी गई है कि आप जो समय तारीख दिन पर जन्म लेते हैं उसके मुताबिक आपका भविष्य निर्भर करता है । आप अपना जीवन कैसे जीने वाले हैं ? उसकी कुछ हद तक हम कुंडली के द्वारा जान सकते हैं ।

आज भी बहुत सारे लोग जन्म होने पर कुंडली उनके मां-बाप करवाते हैं और जब उनकी शादी होती है, तो उसके लाइफ पार्टनर के साथ उसके कुंडली मिलाने पर ही उनकी शादी को हरी झंडी दी जाती है । इसलिए कुंडली का हर किसी के जीवन पर बड़ा महत्व माना जाता है । यदि आपको कुंडली से जुड़ा कोई दृश्य अपने रात की निद्रा में दिखाई दिया तो आपका हमारा ही आर्टिकल जरूर पढ़ना चाहिए ।

सपने में कुंडली देखना इसका मतलब क्या है ? Seeing Horoscope in Dream Meaning in Hindi :

कुंडली को सपने में देखने का मतलब शुभ माना जाता है । यह सपना हमें सूचना देता है कि आने वाले दिनों में आपको इस शुभ कार्य जैसे की शादी इंगेजमेंट या किसी रिलेशनशिप में पढ़ने वाले हैं । आने वाला समय आपके लिए शुभ समय ला सकता है ।

कुंडली बनाना Sapne mein Kundli Banana :

यदि आप सपने में कुंडली बनाते दिखाई देते हैं तो यह सपना जीवन में आप आगे बढ़ने वाले हैं और किस राह से आगे बढ़ने वाले हैं, इस पर आप ध्यान देने वाले हैं । सफलता प्राप्ति के लिए यह सभी चीजें महत्वता की है । इसलिए हमें इस सपने से खुश होना चाहिए ।

सपने में कुंडली मिलाना Sapne mein Kundli Milana Matlab :

दोस्तों सपने में कुंडली मिलाने का दृश्य देखना शादी ब्याह का मामला आपके घर आ सकता है । जल्द आपके घर में किसी की शादी होने की तैयारी शुरू होने वाले हैं । यह सपना रिश्तो में बढ़ोतरी होने का शुभ संकेत देता है ।

सपने में कुंडली पढ़ना Sapne mein Kudli Padhna :

यदि आप सपने में कुंडली पढ़ते नजर आते हैं तो यह सपना जीवन में आगे बढ़ना माना चाहता है । यह सपना कार्य में सफलता पाने का नेक संकेत देता है । इसलिए हमें इस सपने से खुश होना चाहिए ।

कुंडली में मंगल दोष होना Sapne mein Kundli mein Mangal Dosh Hona :

ज्योतिष शास्त्र की माने तो सपने में कुंडली में मंगल दोष होने का दृश्य देखना अशुभ माना जाता है ।

आने वाले समय में आपको बहुत सारी मानसिक परेशानियों से गुजारना पड़ सकता है । यह सपना मानसिक परेशानी होने का अशुभ संकेत देता है ।

कुंडली भारी पड़ना Sapne mein Kundli Bhari Hona :

सपने में कुंडली भारी होने का दृश्य देखना अशुभ माना जाता है । आने वाले समय में आप कई मुसीबतें में आ सकते हैं । चारों ओर आप मुसीबतों के बीच खुद को अकेला पा सकते हैं । आने वाला समय आपके लिए मुसीबतों से भरपूर रह सकता है ।

सपने में कुंडली खो जाना Sapne mein Kundli Kho Jana :

ज्योतिष शास्त्र अनुसार सपने में कुंडली का खो जाना दुर्भाग्यपूर्ण माना जाता है । यह सपना हमें सूचना देता है कि आने वाले दिनों में आप किसी कार्य में बुरी तरह से उलझ सकते हैं । इसके चलते आपको कार्य में नुकसान हो सकता है । इसलिए यह सपना अशुभ माना जाता है ।

सपने में बहुत सारे कुंडली देखना Bahut sare Kundli Dekhna :

बहुत सारे कुंडली को सपने में एक साथ देखना शुभ माना जाता है । आने वाले दिनों में आपके घर खुशियां आने वाली है । यह सपना जीवन में खुशियां बढ़ने का शुभ संकेत देता है ।

कुंडली पढ़ते पंडित को देखना Pandit ko Kundli Padhate Dekhna :

यदि आप सपने में कुंडली पढ़ते पंडित को देखते हैं तो यह सपना शुभ माना जाता है । यह सपना शादीशुदा लोगों के लिए शुभ माना गया है क्योंकि यह सपना शादीशुदा जिंदगी में प्यार में इजाफा होने का और मतभेद गिले-शिकवे दूर होने का शुभ संकेत देता है । 

सपने में कुंडली चोरी होना Sapne mein Kundli Chori Hona :

दोस्तों सपने में कुंडली चोरी हो जाने का दृश्य देखना दुर्भाग्यपूर्ण माना जाता है । यह सपना में सूचना देता है कि आने वाले दिनों में आप कोई महत्वपूर्ण चीज खो सकते हैं । ऐसे में आपको सतर्क रहना चाहिए और अपने महत्वपूर्ण चीजों की देखरेख अच्छे से करनी चाहिए ।

सपने में बेबी गर्ल देखना इसका मतलब क्या है? Baby Girl in Dream Meaning

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here