Home Swapna Shastra सपने में गेहूं देखना इसका मतलब क्या है ? Wheat in Dream Meaning

सपने में गेहूं देखना इसका मतलब क्या है ? Wheat in Dream Meaning

0
सपने में गेहूं देखना इसका मतलब क्या है ? Wheat in Dream Meaning
सपने में गेहूं देखना

कैसे हो दोस्तों? सपनों की दुनिया में आज हम आप सभी का स्वागत करते हैं । दोस्तों आज हम आपको सपनों की दुनिया का सपने में गेहूं देखना मतलब क्या होता है इसका रहस्य बताने वाले हैं । दोस्तों गेहूं को अंग्रेजी में वीट कहा जाता है । भारत देश में आज भी गेहूं से बनी रोटी का सेवन ज्यादा होता है । वेस्टर्न कल्चर ने अभी मैदे से बनी हुई चीजों का सेवन करना अपना लिया है । लगभग ही वहां पर गेहूं से बने चीजों का आहार में सेवन होता है ।
दोस्तों गेहूं में पोस्टिक तत्व ज्यादा होते हैं जिससे हमारे शरीर को जरूरत के हिसाब से पोस्टिक गुण प्राप्त हो जाते हैं । यदि आप ख्वाब में खुद को गेहूं खरीदते बेचते, गेहूं की रोटी बनाते या खाते या गेहूं काखेत देखते हैं या गेहूं से जुड़े कोई अन्य वस्तु ख्वाब में देखते हैं तो आज हम आपको इन्हीं चीजों का अर्थ क्या होता है यह बताने वाले हैं । चलिए जानते हैं गेहूं का स्वप्न फल कैसा होता है ।

सपने में गेहूं देखना मतलब Seeing Wheat in Dream Meaning in Hindi :

दोस्तों गेहूं को सपने में देखने का शुभ माना जाता है । यह सपना आपकी आर्थिक स्थिति को दर्शाता है । आप के वर्तमान में आर्थिक स्थिति मजबूत है । भविष्य में भी आपको कोई पैसे की कमी नहीं होगी और आपके पास बहुत सारा पैसा होगा । इसलिए सपने में गेहूं देखने से आपको खुश होना चाहिए ।

सपने में गेहूं खरीदना Sapne mein Gehu Kharidna :

गेहूं को सपने में खरीदते हुए देखने का अर्थ शुभ माना जाता है । आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार होने वाला है । आप कर्ज मुक्त होने वाले है । इसकी ओर यह सपना हमें सूचना देता है ।

सपने में गेहूं बेचना Sapne mein Gehu Bechna :

गेहूं को सपने में बेचते देखने का अर्थ अशुभ माना जाता है । आपको अपना घर चलाने के लिए पैसों की जरूरत पड़ सकती है । इसलिए आपको कर्ज भी लेना पड़ सकता है । इसलिए यह सपना अशुभ कहलाता है ।

गेहूं की रोटी बनाना Gehu ki Roti ko Sapne mein Dekhna :

ज्योतिष विशेष योगियों की माने तो गेहूं से रोटी बनाना शुभ माना जाता है । आने वाले दिनों में आपको अपने कार्य से भरपूर लाभ होने वाला है । आपको अपने कार्य में बहुत सफलता प्राप्त होने वाली है । इसलिए आपको इस सपने से खुश होना चाहिए ।

गेहूं की रोटी खाते देखना Gehu Ki Roti Khate Sapne mein Dekhna :

दोस्तों ख्वाब में गेहूं की रोटी खाते देखने का अर्थ सफलता का स्वाद चखने का इशारा है । आने वाले दिनों में आपको अपने कार्य से अनेकों सफलता प्राप्त होने वाली है । आपका भाग्य खुलने वाला है । इसलिए आपको इस ख्वाब से खुश होना जरूरी है ।

सपने में गेहूं की बोरी देखना Sapne mein gehu ki Bori Dekhna :

गेहूं की बोरी को ख्वाब में देखने का अर्थ शुभ माना जाता है । यह सपना धन प्राप्ति हेतु शुभ माना जाता है । आने वाले दिनों में आपको अपने कार्य से भरपूर धन लाभ होने वाला है । इसलिए यह सपना अच्छा माना जाता है ।

सपने में गेहूं का खेत देखना Seeing Wheat Farm in Hindi :

ज्योतिष शास्त्र की माने तो गेहूं के खेत को अपने सपने में देखना लाभदायक माना जाता है । यह सपना सुख शांति प्राप्ति का सूचना देता है । आने वाला समय आपके लिए बेहतरीन होने वाला है । इसलिए आपको इस ख्वाब से खुश होना चाहिए ।सपने में गेहूं का खेत देखना और सपने में गेहूं की हरी फसल देखना इस सपने को हम एक ही कह सकते है |

सपने में गेहूं की फसल देखना Sapne mein Gehu ki Fasal Dekhna :

गेहूं की फसल देखने का अर्थ शुभ माना जाता है । आप किसी नए कार्य की शुरुआत करने वाले हैं । नए कार्य के निव आप ही के हाथों से होनी है । आने वाला समय आपके लिए शुभ समाचार ला सकता है । इसकी ओर यह सपना सूचना देता है ।

सपने में गेहूं उगाना Sapne mein Gehu Ugana :

ख्वाब में गेहूं उगाते देखने का मतलब शुभ माना जाता है । यह सपना सभी परेशानी दूर होने का सूचक माना जाता है । आप परेशान मुक्त होने वाले हैं और आप पर मानसिक तनाव दूर होने का यह सपना सूचना देता है ।

सपने में गेहूं का ढेर देखना Sapne mein Gehu ka Dher Dekhna :

दोस्तों ख्वाब में गेहूं का ढेर देखने का अर्थ लाभदायक माना जाता है । आने वाले दिनों में नया घर या नई गाड़ी खरीदने वाले हैं । इसकी ओर यह सपना सूचना देता है । इसलिए आपको सपने में गेहूं का ढेर देखने से खुश होना चाहिए ।

सपने में गेहूं की बाली देखना sapne me gehu ki bali dekhna :

सपने में गेहूं की बाली देखना इस सपने का मतलब होता है की आने वाले समय मे आपके पास ढेर सारा पैसा आने वाला है इतना ही नही यह सपना आपको अपने जीवन मे आने वाली खुशियो का संकेत दे रहा है |

सपने में गेहूं काटते देखना sapne me gehu katana :

सपने में गेहूं काटते देखना यह सपना जो मजदूर आदमी है या फिर जो किसान है उसको आ सकता है इसलिए कोई मजदूर या कोई किसान के लिए यह सपना एक सामान्य सपना कह सकते है लेकिन किसी कारोबारी या व्यापारी के लिए यह सपना एक आने वाले नुकसान का संकेत हो सकता है |

सपने मे गेहू साफ करना sapne me gehu saaf karna :

सपने मे गेहू साफ करना इस सपने का मतलब होता है की आने वाले दिनो मे आपके जीवन मे जो भी मुसीबते है वो दूर होने वाली है इतना ही नही आपको जीवन मे सुख चैन सब मिलेगा और आप नयी उँचाइयो को छूने वाले हो |

सपने में खीर देखना इसका मतलब क्या है ? Payasam in Dream Meaning

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here