Home Swapna Shastra सपने में बांसुरी देखना इसका मतलब क्या है ? Flute in Dream Meaning

सपने में बांसुरी देखना इसका मतलब क्या है ? Flute in Dream Meaning

0
सपने में बांसुरी देखना इसका मतलब क्या है ? Flute in Dream Meaning
सपने में बांसुरी देखना

कैसे हो दोस्तों ? सपनों की रहस्यमई दुनिया में आप सभी का स्वागत है । आज हम आपको सपने में बांसुरी देखने का मतलब क्या होता है इसका रहस्य बताने वाले हैं । दोस्तों बांसुरी को बंसरी भी कहा जाता है । अंग्रेजी में बांसुरी को फ्लूट कहते हैं । यह म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट होता है जिससे तरह-तरह की सुरीली मधुर आवाज निकाली जा सकती हैं । हिंदू शास्त्रों में मंसूरी का बड़ा महत्व होता है क्योंकि भगवान श्री कृष्ण बांसुरी बजा कर लोगों को अपनी ओर मोहित करते थे । मुरली कि धून इतनी मधुर होती है कि हर कोई उसकी ओर खींचा चला आ सकता है ।
यदि आपको सपने में मुरली दिखाई देते हैं या वनसुरी दिखाई देते हैं तो आपको उसका अर्थ भी जरूर जानने की कोशिश करनी चाहिए । आज हम आपको बंसरी को सपने में देखने का मतलब क्या होता यह बताएंगे । तो चलिए जानते हैं सपने में बांसुरी देखना कैसा होता है ।

सपने में बांसुरी देखना मतलब Seeing Flute in Dream Meaning in Hindi :

बांसुरी को सपने में देखने का मतलब शुभ माना जाता है । आने वाले दिनों में आप अपने कार्य में सफलता प्राप्त करने वाले हैं । आप सफलता की नई ऊंचाइयों को छूने वाले हैं । इसकी ओर यह सपना सूचना देता है । इसलिए आपको इस सपने से खुश होना चाहिए ।

सपने में बांसुरी बजाना Sapne mein Bansuri Bajana :

यदि हम सपने में बांसुरी बजाते हुए दिखाई देते हैं तो इसका अर्थ यह है कि आने वाले दिनों में आपकी सफलता की चर्चा लोगों के बीच हर जगह रहेगी । आप अपने कार्य में बड़ी सफलता प्राप्त करने वाले हैं । इसकी ओर यह सपना सूचना देता है ।

बांसुरी की आवाज सुनाई देना Sapne mein Flute ki Aavaz Sunai Dena :

यदि आपको सपने में बांसुरी की आवाज सुनाई देती है तो यह सपना शुभ माना जाता है । आने वाले दिनों में आप कोई शुभ कार्य की शुरुआत करने वाले हैं । इस कारण से आपको और आपके परिवार वालों को नई खुशियां हासिल होने वाली है । इसलिए आपको इस सपने से खुश होना चाहिए ।

सपने में बांसुरी का टुटना Sapne mein Bansuri Tutna :

यदि आप सपने में बांसुरी को टूटी हुई देखते हैं तो यह अशुभ माना जाता है । आने वाले दिनों में आपका कोई ख्वाब अधूरा रह सकता है । आपकी कोई इच्छा अधूरी रहने का यह सपना सूचक माना जाता है ।

बहुत सारी बांसुरी देखना Bahut Sari Bansuri Sapne mein Dekhna :

बहुत सारे मंसूरी को एक साथ अपने ख्वाब में देखना शुभ माना जाता है । आने वाले दिनों में आपके घर छोटी-बड़ी कई प्रकार की खुशियां एक साथ आ सकती है । घर की सभी परेशानी दूर होने वाली है और खुशियों से आपका घर फिर से सजने वाला है । इसलिए आपको इस ख्वाब से खुश होना चाहिए ।

सपने में बांसुरी खरीदना Sapne mein Flute Kharidna :

बांसुरी खरीदने का सपना देखना शुभ माना जाता है । आने वाले दिनों में आप अपने लिए बड़ा घर या नई गाड़ी खरीदने वाले हैं । धीरे धीरे आपकी आर्थिक स्थिति बेहतर होने वाली है । इसकी ओर यहां सपना सूचना देता है ।

सपने में बांसुरी बेचना Sapne mein Bansuri Bechna :

दोस्तों यदि आप ख्वाब में बांसुरी बेचते हुए दिखाई देते हैं इसका अर्थ यह है कि आने वाले समय में आप अपनी खानदानी जायदाद या घर बेच सकते हैं । यह सपना आर्थिक स्थिति खराब होने की ओर इशारा करता है । घर चलाने के लिए आपको अपनी खानदानी जमीन बेचनी पड़ सकती है ।

 बांसुरी खराब होना Flute Kharab hone ka Sapna Dekhna :

यदि आप की बांसुरी खराब हो जाती है तो यह सपना रिश्तो में तकरार, मतभेद और लड़ाई-झगड़े होने का इशारा करता है । ऐसे में आपको परिवार को एकजुट करने की कोशिश करनी चाहिए ।

सपने में बांसुरी बजाना सीखना Sapne mein Banusri Bajana Sikhna :

यदि आप सपने में बांसुरी बजाना सीखते हुए दिखाई देते हैं तो सपना शुभ माना जाता है । आप किसी नए कार्य की शुरुआत करने वाले हैं । इस कार्य से आपको भरपूर लाभ होने वाला है । इसलिए आपको इस सपने से खुश होना चाहिए ।

सपने में चिड़िया देखना इसका मतलब क्या है ? Sparrow in Dream Meaning

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here