नमस्कार दोस्तों । फ्री सिंपलीफाइड इंफॉर्मेशन वेबसाइट में आप सभी का हम स्वागत करते हैं । आज हम आपको हमारे इस आर्टिकल में सपने में डूबते देखना कैसा होता है ? इससे जुड़ी जानकारी इस आर्टिकल में आज प्रस्तुत करने वाले हैं । दोस्तों अक्सर लोग तालाब या नदी में आपको तैरते दिखाई देते हैं , दोस्तों यह पानी इतना गहरा नहीं होता है इसलिए तैरने के लिए काफी अच्छी जगह मानी जा सकते हैं । कई लोग तैरने के लिए स्विमिंग पूल भी जाते हैं ।
दोस्तों लेकिन यदि आपको स्विमिंग ना आती हो यानी कि तैरना ना आता हो तो आपके लिए स्विमिंग पूल भी जान लेने की या डूबने की बुरी जगह बन सकती हैं । आज हम आपको ऐसे ही ख्वाब का मतलब बताएंगे, जो आपके डूबने का मतलब क्या होता है, इसकी जानकारी आप प्राप्त कर सकते हैं । तो चलिए जानते हैं, सपने में पानी में डूबना कैसा होता है ?
सपने में डूबते देखना Drowning in Water Dream Meaning in Hindi :
स्वप्न शास्त्र की माने तो सपने में डूबते हुए देखना अशुभ माना जाता है, यह सपना किसी दुख, तकलीफ, पैसों के कर्ज में डूब ना माना जाता है । आने वाला समय आपके लिए मानसिक तनाव से भरा हो सकता है । इसलिए यह सपना अशुभ माना जाता है ।
किसी दूसरे को पानी में डूबते हुए देखना Sapne Mei Kisi Dusare ko Pani Mein Dubate dekhna :
किसी दूसरे को पानी में डूबते हुए देखना यह एक अशुभ सपना माना जाता है | यह सपना आप के जीवन में किसी दुर्घटना का संकेत देता है | दोस्तों सपने में किसी को नदी में डूबते हुए देखते तो इसका यह मतलब है की आने वाले समय में आप के किसी नजदीकी व्यक्ति मृत्यु होने की संभावना है |
गंदे पानी में डूबना Gande Pani mein Dubte dekhna :
ज्योतिष गुरु की माने तो गंदे पानी में डूबना बीमारी से हाथ मिलाना माना जाता है । आने वाले दिनों में आप बीमार पड़ सकते हैं आपकी तबीयत खराब हो सकती है । क्योंकि अब आप यह जान गए हैं इसलिए आपको अपने देखभाल अच्छे से रखनी चाहिए और अच्छी स्वास्थ्य बनाए रखने के लिए पौष्टिक आहार का सेवन करना चाहिए ।
डूब के मृत्यु होना Dubne se Mrutyu Hone ka Sapna dekhna :
ज्योतिष शास्त्र अनुसार सपने में डूब के मृत्यु हो जाना कर्ज में डूब ना माना गया है । आने वाले दिनों में आप कर्ज में पूरी तरह डूब सकते हैं । कर्ज चुकाने के लिए आपको अपनी गाड़ी घर जायदाद सब बेचने भी पढ़ सकते हैं ।
पानी में डूबते डूबते बचना Dubte dubte Bachna :
दोस्तों पानी में डूबते डूबते बचना ऐसा दृश्य नजर आना शुभ माना जाता है, यह सपना मुसीबतों से छुटकारा प्राप्ति का शुभ संकेत देता है । आने वाला समय आपके लिए मुसीबत से भरा होगा लेकिन आप अपनी चतुराई से मुश्किलों को आसानी से टाल सकते हैं और उससे छुटकारा पाने वाले हैं । इसकी ओर यह सपना संकेत देता है ।
किसी ओर को डूबाना Sapne mein Kisi Dusre ko Pani mein Dubana :
दोस्तों यदि आप सपने में किसी दूसरे व्यक्ति को डूबते हुए देखते हैं तो यह सपना अशुभ माना जाता है । आने वाले दिनों में आपका कोई रिश्तेदार या पारिवारिक सदस्य बीमारी के चपेट में आ सकता है । हो सकता है कि उस व्यक्ति को अस्पताल के चक्कर भी खाने पढ़ सकते हैं । इसलिए यह सपना का शुभ माना गया है ।
सपने में जहाज को समुद्र में डूबते देखना Jahaj ko Dubte dekhna :
ज्योतिष शास्त्रानुसार जहाज को समुद्र में डूबते देखना अशुभ माना जाता है । आने वाले दिनों में आप का कोई सपना अधूरा रह सकता है । आने वाला समय आपके लिए अशुभ संकेत ला सकता है । इसलिए आप सपना अशुभ माना गया है ।
नदी में डूब जाना Sapne mein Nadi mein Dubna :
यदि आप सपने में नदी में डूबते हुए नजर आते हैं, यह सपना अशुभ माना जाता है । यह सपना खुशियों को नजर लगना माना जाता है । आने वाले दिनों में आपके जीवन में खुशियों की कमी होने वाली है । आपके घर में खुशियों के माहौल के बदले मतभेद लड़ाई झगड़े और तू तू मैं मैं जैसी परिस्थिति हो सकती है ।
तालाब में डूब के मरना Talab mein Dubna :
दोस्तों तालाब में डूब के मर जाने का दृश्य देखना अशुभ माना जाता है । यह सपना हमें सूचित करता है कि आने वाले दिनों में आपको डिमोशन प्राप्त हो सकता है । कार्य कर रहे जगह पर आप की पदवी निचले स्तर पर आ सकते हैं । इसलिए यह सपना अशुभ माना गया है ।
टाइटैनिक को डूबते देखना Titanic ko Sapne mein Dubte dekhna :
दोस्तों टाइटेनिक ख्वाब में डूबते देखना अशुभ माना गया है । यह सपना आर्थिक नुकसान होने का प्रतीक माना जाता है । आने वाले दिनों में आपकी आर्थिक स्थिति कमजोर पड़ सकते हैं और आपको पैसों से जुड़ी अनेक समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है ।
बाढ़ के पानी में डूबना Badh ke Pani mein Dubna :
यदि आप सपने में बाढ़ के पानी में डूब जाते हैं तो यह सपना आने वाली जिंदगी में अनचाही मुसीबतों का सामना आपके साथ होने वाला है । इसकी ओर सूचना देता है । आने वाला समय आपके लिए मानसिक तनाव से भरा रहने वाला है । इसलिए यह सपना अशुभ माना जाता है ।
सपने में डूबते हुए को बचाना Sapne Mein Dubate Hue Ko Bachana :
सपने में डूबते हुए को बचाना यह सपना एक शुभ संकेत दर्शित करता है | यह सपना इस बात का संकेत देता है की भविष्य में आने वाली ज़िमींदारिया आप अच्छे तरीके से निभाने वाले हो चाहे वो आप के बचो की विषय में हो या किसी और के विषय में |
सपने में किसी को कुएं में डूबते हुए देखना :
सपने में किसी को कुएं में डूबते हुए देखना यह सपना अशुभ घडी का संकेत माना जाता है | यदि आप ऐसा सपना देखते है निश्चित ही आप के जीवन में कोई अशुभ घटना होने वाली है | दोस्तों अगर आप भी प्रातः की गहरी नींद में सपने में पानी में डूबना, या नदी में डूबते हुए देखना, सपने में पानी में किसी को डूबते हुए देखते है तो समझ लीजिए की आप की जीवन में नुकसान दायक घटना होने वाली है |
सपने में बच्चे को पानी में डूबते हुए देखना:
सपने में बच्चे को पानी में डूबते हुए देखना यह एक अशुभ और नकारात्मक सपना माना जाता है | दोस्तों अगर आप सपने में किसी छोटे बच्चे को डूबते हुए देखते है तो इसका यह मतलब है की आप को किसी बड़े मानसिक तनाव का सामना करना पड़ सकता है | अगर आप सपने में बच्चे को पानी में डूबते हुए देखते है तो यह संकेत मिलता है भविष्य में होने वाली किसी विपरीत घटना का संकेत है |
सपने में खुद को पानी में डूबते हुए देखना Sapne Mein Khud Ko Pani mein Dubate Hue Dekhna :
सपने में खुद को पानी में डूबते हुए देखना यह सपना एक सकारात्मक संकेत के और इशारा करता है | यह इस बात का संकेत है की निकट के समय में आप किसी बड़े आर्थिक परेशानी में फ़साने वाले है हालांकि खुप अथक प्रयास करने के बाद उस परशानी से बहार भी निकलने वाले है | और यह बात भी किसी बड़े जित से काम नहीं होगा |
सपने में मगरमच्छ देखना इसका मतलब क्या है? Crocodile in Dream Meaning