नमस्कार दोस्तों । फ्री सिंपलीफाइड इंफॉर्मेशन वेबसाइट में आप सभी का हम स्वागत करते हैं । आज हम आपको हमारे इस आर्टिकल में सपने में करंट लगना मतलब क्या होता है ? इसके बारे में बताने वाले हैं । दोस्तों करंट जिसे बिजली भी कहते हैं, हालांकि यह बिजली बादलों से निकलने वाली बिजली नहीं होती है । हम घर के बिजली की बात कर रहे हैं, घर की बिजली जैसे घर की लाइट फैन फ्रिज और एसी जैसे अन्य इलेक्ट्रॉनिक चीज है चलती है, हम इस करंट की बात कर रहे हैं ।
दोस्तों हममें से हर किसी ने अपने जीवन में एक बार करंट तो जरूर खाया होगा । कहीं बात जब हम टीवी या कंप्यूटर के वायरिंग का कनेक्शन ठीक करना चाहते हैं और भूल से बटन चालू होता है, तो हमें हल्का सा, कम वोल्टेज का या किसी को हाई वोल्टेज करंट भी लगा होगा । आज हम आपको इसी करंट लगने का स्वप्न शास्त्र अनुसार क्या मतलब होता है ? इसकी जानकारी बताएंगे । तो चलिए दोस्तों जानते हैं कि सपने में करंट लगने का और करंट से जुड़े अन्य सपनों का मतलब क्या होता है ।
सपने में करंट लगना Sapne mein Bijli ka Current Lagna Matlab :
स्वप्न शास्त्र अनुसार सपने में बिजली का करंट लगने का मतलब अशुभ माना जाता है । आने वाले दिनों में आपका कोई नजदीकी या घर का सदस्य या आपका लाइफ पार्टनर आपको धोखा दे सकता है, ऐसे में आपको आंखें बंद करके अपने करीबियों पर ज्यादा विश्वास नहीं करना चाहिए और उन से सतर्क रहना चाहिए ।
सपने में करंट से बॉडी जलना Sapne mein Current se Body Jalna :
दोस्तों यदि आप सपने में बिजली के झटके से बॉडी को जलते हुए देखते हैं तो यह सपना दुर्भाग्यपूर्ण माना जाता है । आने वाले दिनों में आपको शारीरिक रोग हो सकता है या शारीरिक घाव हो सकता है । क्योंकि अब आपके सपने का मतलब जान गए हैं और भविष्य की घटना को पहचान चुके हैं तो आपको अपनी देखरेख अच्छे से करनी चाहिए ।
हाई वोल्टेज करंट लगना Sapne mein High Voltage Current lagna :
दोस्तों यदि आपको सपने में हाई वोल्टेज करंट लगता है तो आने वाले दिनों में आपको बड़ा झटका लगने का यह सपना संकेत देता है । यदि आप शादीशुदा है तो आपके लिए यह सपना शादीशुदा जीवन में कोई तीसरा आने का अशुभ संकेत दे सकता है और आपकी व्यवहारिक जीवन खराब हो सकती है । इसी कारण आपको अपने लाइफ पार्टनर से सतर्क हो जाना चाहिए ।
करंट लगने से मौत होना Sapne mein Current lagne se maut Hona :
स्वप्न गुरु की माने तो सपने में करंट लगने से मौत होने का दृश्य देखना दीर्घायु पाने का शुभ संकेत माना गया है । यह सपना दीर्घायु होने के साथ आपका जीवन सुख शांति और बिना बीमारी के होने वाला है, इसी कारण इस सपने से आपको खुश होना चाहिए ।
पागल को करंट देना Sapne mein Pagal ko Current Dena :
स्वप्न शास्त्र की मानें तो सपने में किसी पागल व्यक्ति को करंट देने का मतलब शुभ माना जाता है । आने वाले दिनों में आप किसी मुसीबत से पीछा छुड़ाने के लिए हल निकालने वाले हैं और आने वाले समय में आप सभी मुसीबतों से जल्द छुटकारा प्राप्त करने वाले हैं, यह सपना आप के प्रयास और परेशानियों से छुटकारा प्राप्ति होने का शुभ संकेत देता है ।
सपने में बिजली का निर्माण करना Sapne mein Bijli ka Nirman hona :
स्वप्न शास्त्र की मानें तो सपने में बिजली का निर्माण करने का मतलब शुभ माना गया है । दोस्तों यह सपना हमें संकेत देता है कि आने वाले दिनों में आप अपने जीवन में कुछ नया इनोवेशन करने वाले हैं जिससे आपका नाम लोगों के बीच प्रख्यात हो सकता है । आपके इनोवेशन से आपका नाम हर व्यक्ति के जुबान पर चढ़ने वाला है । इसी कारण इस सपने से आपको खुश होना चाहिए ।
सपने में ट्रांसफार्मर देखना Sapne mein Transformer dekhna :
स्वप्न गुरु की मानें तो सपने में ट्रांसफार्मर को देखने का मतलब शुभ माना गया है । दोस्तों पिया सपना हमें संकेत देता है कि आने वाले दिनों में आप पर बड़ी जिम्मेदारी आने वाली है । अक्सर जिम्मेदारियां उन्हीं लोगों को प्राप्त होते हैं जो जिम्मेदारी के हकदार होते हैं और जिनमें वह काबिलियत होती है जो जिम्मेदारी सही से निभा सके । इसीलिए सपना शुभ माना गया है ।
सपने में बिजली का खंभा देखना Sapne mein Bijli ka Khamba Dekhna :
दोस्तों यदि आप सपने में बिजली का खंभा देखते हैं तो यह सपना अशुभ माना जाता है । दोस्तों यह सपना संकेत देता है कि आने वाले दिनों में आपके जीवन में बड़ी-बड़ी मुसीबतें आने वाली है । यह सपना जीवन में मानसिक परेशानी बढ़ने का अशुभ संकेत देता है ।
सपने में बिजली की तार देखना Sapne mein Bijli ki Tar dekhna :
स्वप्न गुरु की मानें तो सपने में बिजली की तार को देखने का मतलब आने वाले समय में आपको कोई पैसों के माया जाल में फंसा सकता है । पैसों की लालच में आकर आप किसी के बिछाए हुए जाल में बुरी तरह से फंसने वाले हैं । इसी कारण यह सपना अशुभ माना जाता है ।
सपने में बिजली की तार टूटना Sapne mein Bijli ki tar tutna :
स्वप्न शास्त्र अनुसार सपने में बिजली की तार को टूटते देखना अशुभ माना गया है । यदि आप शादीशुदा है तो यह सपना आपके व्यवहारिक जीवन में मतभेद बढ़ने के और व्यवहारिक जीवन टूटने के कगार पर आने का अशुभ संकेत देता है । यदि आप सिंगल है तो आपके जीवन में अपने दोस्तों के साथ आप मतभेद कर सकते हैं और आपकी दोस्ती उनके साथ टूटने की कगार पर आ सकता है, इसकी ओर संकेत देता है । इसी कारण यह सपना अशुभ माना गया है ।
सपने में ऑफिस देखना इसका मतलब क्या है ? Office in Dream Meaning
Sapne me ghar me current lagna aur pita ji aa kr bachaye iska matlab kya hota hai?