Home Swapna Shastra सपने में चिता को जलते देखना इसका मतलब क्या है? Burning Pyre in Dream

सपने में चिता को जलते देखना इसका मतलब क्या है? Burning Pyre in Dream

0
सपने में चिता को जलते देखना इसका मतलब क्या है? Burning Pyre in Dream
सपने में चिता को जलते देखना

कैसे हो दोस्तों? सपनों की रहस्यमई दुनिया में आप सभी का हम तहे दिल से स्वागत करते हैं । आज हम आपको सपने में चिता को जलते देखना कैसा होता है इससे जुड़ी जानकारी प्रस्तुत करने वाले हैं । हिंदू धर्म अनुसार जब कोई हिंदू व्यक्ति की मौत होती है तो उसे दफनाया नहीं जाता है । हिंदू धर्म यह कहता है कि मरे हुए शख्स की बॉडी को श्मशान में जलाना जरूरी है क्योंकि ऐसा करने से उसकी आत्मा को शांति होती है और उस व्यक्ति को मोक्ष प्राप्त होता है । साइंस के यह कहता है कि जब कोई व्यक्ति की मृत्यु होती है तो उसे दफनाने की वजह चिता पर जला ना बेहतर उपाय है । ऐसा करने से बीमारी या इत्यादि वस्तु जो जानलेवा हो सकती है वह रुक जाती है ।
दोस्तों यदि आपको सपने में चिता दिखाई देती है या चिता को जलते हुए दृश्य को आप अपने ख्वाब में देखते हैं तो आपको सपने का मतलब जरूर जानना चाहिए । चलिए जानते हो ज्योतिष गुरु चिता को जलते देखने का अर्थ क्या सूचित करते हैं ।

सपने में चिता को जलते देखना Seeing Pyre Burning in Dream in Hindi :

चिता को सपने में जलते हुए देखना शुभ माना जाता है । आने वाले दिनों में आपको अपने कार्य में सफलता प्राप्त होने वाली है । यह सपना सफलता की निशानी मानी जाती है । इसलिए आपको इस सपने से खुश होना चाहिए ।

सपने में चिता को बुझते देखना Sapne mein Chita ko Bujhte dekhna :

यदि आप सपने में चिता को बुझते हुए देखते हैं तो यह सपना अपने कार्य में होने वाले बिजनेस में कमी को दर्शाता है । जिस तरह से आप के विश्वास में व्यापार पहले होता था उसमें कमी देखने को मिल सकती है जिसके चलते आपको अपने बिजनेस की स्ट्रेटजी बदलने का यह सपना इशारा करता है ।

खुद की चिता देखना Khud ki Chita ko Sapne mein dekhna :

यदि आप ख्वाब में खुद की चिता देखते हैं तो यह सपना दुर्भाग्यपूर्ण माना जाता है । आने वाले दिनों में आपके कोई ख्वाब अधूरे रहने वाले हैं । हो सकता है कि आप अपने इच्छाओं को त्याग कर सकते हैं और यह एक मुख्य कारण हो सकता है जिसके चलते आपकी इच्छा अधूरी रहने वाली है ।

सपने में परिजनों की चिता देखना Sapne mein Parijanon ki Chita dekhna :

यदि आप सपने में अपने परिजनों की चिंता देखते हैं तो यह सपना शुभ माना जाता है । यह सपना बीमारी से मुक्ति प्राप्ति का सूचक माना जाता है और इतना ही नहीं आप की दीर्घायु होने का यह सपना इशारा करता है ।

चिता को अग्नि देना Sapne mein Chita ko Agni Dena :

दोस्तों यदि आप सपने में चिता को अग्नि देते हुए देखते हैं तो यह सपना शुभ माना गया है । आने वाले दिनों में आप कोई नए कार्य की शुरुआत करने वाले हैं जिससे आपको सफलता की नई सीडी प्राप्त हो सकती हैं । इस कार्य से आपको भरपूर लाभ हो सकता है । इसलिए आपको इस सपने से खुश होना चाहिए ।

सपने में चिता बुझाना Sapne mein Chita Bujhana :

यदि आप सपने में चिता को बुझाते हुए देखते हैं तो यह सपना दुर्भाग्यपूर्ण माना चाहता है । आपके जीवन में नकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव बरसने वाला है । इसके चलते आपके विचारों में नेगेटिविटी भर सकती है और आप हर शख्स को गलत नजरिए से परख सकते हैं और उनसे आपका मतभेद भी हो सकता है । इसलिए यह सपना अशुभ माना गया है ।

चिता को राख बनते देखना Sapne mein Chita ko Rakh Banate dekhna :

यदि आप सपने में चिता को राख बनते देखते हैं तो यह सपना शुभ माना जाता है । आपका अटका हुआ कार्य अब बनने वाला है और जल्द आपको उस कार्य में सफलता प्राप्त होगी । इसकी ओर यह सपना सूचना देता है ।

सपने में चिता सजाना Sapne mein Chita Sajana :

यदि आप सपने में चिता सजाते हुए देखते हैं तो यह सपना शुभ माना जाता है । आप नऐ कार्य में अपनी दिलचस्पी बढ़ा सकते हैं । यदि आप किस कार्य में पूरी तरह अपना योगदान दें तो यह कार्य आपको सफलता की नई शिखर पर ले कर जा सकता है ।

सपने में बहुत सारी चिता देखना Bahut sari Chita Dekhna :

बहुत सारे चिता को सपने में एक साथ देखना दुर्भाग्यपूर्ण माना जाता है । आने वाले दिनों में आप पर एक साथ कई मुसीबतें आफत की तरह आ सकती हैं । ऐसे में आपको मुसीबतों के सामने अकेले लड़ना मुश्किल भरा होने वाला है । इसकी ओर यह सपना सूचना देता है ।

सपने में खेत देखना इसका मतलब क्या है? Farmland in Dream Meaning

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here