कैसे हो दोस्तों? सपनों की रहस्यमई दुनिया में आप सभी का स्वागत है । आज हम आपको सपने में भालू को देखना मतलब क्या होता है इसका रहस्य बताने वाले हैं । भालू को बेर के नाम से भी जाना जाता है । दोस्तों भालू है बड़ा जानवर होता है जो बहुत वजनी और खूंखार होता है । ज्यादातर भालू जंगल में पाए जाते हैं । भालू कई प्रकार के होते हैं । यह सफेद, काले और गोरे रंग में पाए जाते हैं । ज्यादातर बर्फीले जगह पर भालू बसते हैं और उन्हें वहां पोलर बेयर के नाम से जाना जाता है । इनमें सुंगने की क्षमता बहुत ज्यादा होते हैं । यह सुंगकर अपने शिकार का शिकार करते हैं ।
यदि आप सपने में भालू को देखते हैं तो आपको इस सपने को अनदेखा नहीं करना चाहिए । दोस्तों जिस तरह हर सपने का अलग मतलब होता है । ठीक इसी तरह सपने में भालू को किस परिस्थिति में देखते हैं इसका अर्थ अलग-अलग हो सकता है । तो चलिए जानते हैं सपने में भालू को देखने का रहस्य क्या होता है ।
सपने में भालू को देखना Seeing Bear in Dream Meaning in Hindi :
भालू को सपने में देखने का मतलब शुभ माना जाता है । किंतु आप भालू को किस अवस्था में अपने ख्वाब में देखते हैं यह जानना जरूरी है । भालू की परिस्थिति क्या है उस पर निर्भर करता है कि भालू का सपना फल आपके लिए शुभ संकेत लाता है या अशुभ ।
सपने में भालू से लड़ाई करना Sapne mein Bhalu Se Ladna :
दोस्तों यदि आप सपने में भालू से लड़ते हुए दिखाई देते हैं इसका अर्थ यह है कि आने वाले दिनों में आपका सामना आपके सबसे खतरनाक दुश्मन से हो सकता है । आने वाला समय आपके लिए चुनौती भरा होने वाला है । ऐसे मैं आपको हिम्मत नहीं आनी चाहिए और कार्य में सफलता प्राप्त करके ही लौटना चाहिए ।
भालू का शिकार करना Sapne mein Bhalu ka Shikar Karna :
यदि आप सपने में भालू का शिकार करते हुए दिखाई देते हैं इसका अर्थ यह है कि आप जल्द अपने दुश्मन पर आक्रमण कर सकते हैं । यह सपना दुश्मन पर जीत हासिल करने का भी इशारा करता है ।
सपने में भालू पंजा मारना Sapne mein Bhalu Panja Marna :
यदि आप सपने में भालू को पंजा मारते हुए दिखाई देते हैं तो यह सपना अशुभ माना जाता है । आने वाले दिनों में आपका दुश्मन आप पर जानलेवा प्रहार कर सकता है । ऐसे में आपको इस सपने से सतर्क होना चाहिए और हर दुश्मन पर नजर रखनी चाहिए ।
सपने में मरा हुआ भालू देखना Mare hue Bhalu ko dekhna :
मरे हुए भालू को देखना शुभ माना जाता है । आने वाले दिनों में आप अपने दुश्मन पर विजय प्राप्त कर सकते हैं । आप अपने दुश्मन को बुरी तरह हरा सकते हैं । इसलिए आपको इस सपने से खुश होना चाहिए ।
सपने में भालू के बच्चे देखना Sapne mein Bhalu ke Bacche ko Dekhna :
यदि आप सपने में भालू के बच्चे देखते हैं तो यह सपना अशुभ माना जाता है । आने वाले दिनों में आपको छोटी-छोटी मुश्किल है कार्य में दिक्कत है और कार्य में रुकावटें देखने को मिल सकती है । ऐसा होने से आपको कार्य में सफलता प्राप्ति के लिए बहुत समय लग सकता है ।
घायल भालू देखना Ghayal Bhalu ko Sapne mein dekhna :
यदि आप सपने में घायल भालू को देखते हैं तो यह सपना अशुभ माना जाता है । आने वाले दिनों में आपकी सेहत खराब हो सकती है । यह सपना खराब स्वास्थ्य और जानलेवा बीमारी होने का इशारा करता है । ऐसे में आपको अपनी सेहत पर ध्यान देना चाहिए । जंग फूड नहीं खाना चाहिए । कसरत और नियमित रूप से पौष्टिक आहार का सेवन करना चाहिए ।
सपने में भालू का झुंड देखना Seeing Group of Bear in Dream :
अभी आप सपने में भालू का झुंड देखते हैं तो यह सपना अशुभ माना जाता है । आने वाले दिनों में आप पर एक साथ कही मुसीबतें आने वाली है । आप मुसीबतों के बीच खुद को अकेला महसूस कर सकते हैं । इसलिए यह सपना अशुभ माना जाता है ।
भालू को पिंजरे में देखना Sapne mein Bhalu ko Pinjre mein dekhna :
यदि आप सपने में भालू को पिंजरे में बंद देखते हैं तो यह सपना अशुभ माना जाता है । आप अपने ही इच्छाओं को दबा के रखे हुए हैं । यह सपना इच्छा पूर्ति हेतु शुभ नहीं माना जाता क्योंकि आप अपने सभी इच्छाओं का त्याग करते आए हैं और आगे भी ऐसा कर सकते हैं । आपको अपनी इच्छाओं को झाया नहीं देना चाहिए और कोई कोई इच्छा पूर्ण करनी चाहिए ।
भालू को शिकार करते देखना Sapne mein Bhalu ko Shikar Karte dekhna :
यदि आप सपने में भालू को शिकार करते हुए देखते हैं तो यह सपना यह दर्शाता है कि आपको अपने दुश्मनों के प्रति सतर्क रहना चाहिए । आपका दुश्मन पर कभी प्रहार कर सकता है । यह सपना आपको अपने दुश्मनों के प्रति सतर्क रहने की सलाह देता है ।
सपने में चमगादड़ देखना इसका मतलब क्या है ? Bat in Dream Meaning