नमस्ते दोस्तों, कैसे हो आप ? सपनो की रहस्यमयी दुनियाँ मे आपका स्वागत हैं। दोस्तों सपने हर किसी को आ सकते हैं । सपनें में हम अपने जीवन मे चलने वाले घटनाओं के बारें में जान सकते हैं । कुछ सपने हमे आने वाले दिनों में हमें क्या करना चाहिएं, इसके बारें में सतर्क भी करते हैं । तो सपनों की दुनियाँ में ऐसा ही एक सपना आज हम आपके लिए लेकर आये हैं । जानतें हैं, के सपने में भगवान शनिदेव देखना इस सपने को अगर आप देखतें हैं, तो उसका मतलब क्या होता है ।
दोस्तों भगवान शनि देव का नाम लेतें ही कइ लोग घबरा जातें हैं । लेकिन शनिदेव इतने भी बुरे नही हैं । ऐसे कहाँ जाता हैं, के शनिदेव की नजर अगर किसी पे पड़ जाये तो उनके जीवन में संकट आता है । लेकिन अगर हम अच्छे कर्म करतें हैं, तो हमे उसका कोई भी नुकसान नही होता है । खास कर जो बुरे कर्म करतें हैं, उनके उपर शनिदेव की वक्रदृष्टी आतीं हैं, तो उनकों बहुत ही परेशानीयों का सामना करना पड़ सकता हैं ।
और शनिदेव को सूर्यपुत्र कहा जाता हैं । शनिदेव की सवारी गिद्ध और भैंसे के ऊपर होतीं हैं । शनिदेव को खुश करने के लिए हमे सूर्य की आराधना करनी चाहिएं ।
दोस्तो अगर आपको सपने मे शनिदेव दिख रहे है, तो वह सपना शुभ होता है, या अशुभ होता है ? उसके बारे मे आज हम जानने वालें हैं । तो चलीये जानते हैं ।
सपने में भगवान शनिदेव देखना शुभ होता हैं या अशुभ?
दोस्तों, सपनें में भगवान शनिदेव देखना यह सपना संमिश्र फल देता हैं । वेैसे आपने सपनें में भगवान शनिदेव को किस स्वरूपों में और कैसे देखते हैं, उसी प्रकार आपके सपनो का मतलब होता हैं । तो चलिए जानते हैं ।
सपने मे भगवान शनिदेव देखना – Sapne me Shanidev Dekhna
दोस्तों, अगर आपको सपनें में भगवान शनिदेव दिख रहें हैं, तो यह सपना बहुत अच्छा माना जाता हैं । इसका मतलब है, के आने वालें दिनों में आपको कोई खुशखबरी मिलने वालीं हैं । आप तरक्की करने वालें हैं । आपको आर्थिक लाभ होने का संकेत यह सपना देता हैं ।
सपने मे शनिदेव का मंदिर देखना
दोस्तों, अगर आपको सपनें में शनिदेव का मंदिर दिख रहा हैं, तो यह बहुत अच्छा सपना माना जाता है । इसका मतलब है, के आने वाले दिनों में आपके कामों में आने वालीं परेशानी अब दूर होने वाली हैं । और भगवान शनिदेव की आपके उपर कृपा बनीं रहेगीं । ऐसा संकेत यह सपना देता हैं ।
सपने मे शनिदेव की तस्वीर देखना
दोस्तों, अगर आपको सपने में शनिदेव की तस्वीर दिख रही हैं, तो यह सपना आपके लिए संमिश्र फल देता हैं । इसका मतलब है के, आने वाले दिनों में आपको कुछ अच्छी खबर सुनने को मिल सकती है, आपके काम सफल होंगे, या फिर आपको कामों में मुश्किलें, परेशानी आ सकती हैं। नकारात्मकता फैल सकती हैं । इसके लिए आपको शनीदेव की आराधना करनी चाहिएं, ऐसा संकेत यह सपना देता हैं ।
सपने मे भगवान शनिदेव को गुस्सें में देखना
दोस्तों, अगर आप सपनें में भगवान शनि देव को गुस्सें में देख रहें हैं, तो यह बहुत ही बुरा सपना माना जाता हैं । इसका मतलब हैं, के कुछ समय में आपको बहुत बडी़ परेशानीयों का सामना करना पड़ हैं, आपके उपर कोई बडा़ संकट आ सकता हैं । या फिर आपको व्यापार में नुकसान हो सकता हैं । आप काम में कोई गलती तो नही कर रहें, इसकी जांच पडताल एक बार कर लीजिएगा, ऐसा संकेत यह सपना देता हैं।
वास्तु शास्त्र अनुसार सीढ़ियां कैसी होनी चाहिए ?
सपने मे शनिदेव का आशीर्वाद लेना
दोस्तों, अगर आप सपनें में शनिदेव का आशीर्वाद ले रहे है, तो यह बहुत अच्छा सपना माना जाता है । इसका मतलब है, के आप अपना जीवन खुशियों से जीने वाले हैं । आपके सारे दुख, दर्द, पीडा़, परेशानी नष्ट होने वाली हैं । आपके जीवन मे आगे बढ़ने वाले हैं । आपको स्वास्थ्य से जुडी़ कोई शिकायतें होगी, तो वह दूर होने वालीं हैं । ऐसा संकेत यह सपना देता हैं ।
सपने मे शनिदेव को गिध्द या फिर भैंस पर सवार होतें हुएं देखना
दोस्तों, अगर आप सपने में शनिदेव को गिद्ध या फिर भैसे पर सवार होते हुये देख रहें हैं, तो यह सपना अशुभ कहलाया जाता हैं । इसका मतलब है, के आने वालें समय में आपको कोई दुःख, परेशानी मिल सकतीं हैं । आपको किसी का शोक संदेश मिल सकता हैं । या फिर आपके परिवार के सदस्य की तबियत बिगड़ने का संकेत यह सपना देता हैं ।
सपने मे शनिदेव की पूजा करते हुए देखना
दोस्तो, अगर आपके सपनें में शनिदेव की पूजा करते हुए दिख रहे है, तो यहा सपना अच्छा माना जाता हैं । इसका मतलब हैं, के आपको आनेवाले समय में धन का लाभ हो सकता हैं । या फिर आपको व्यापार में बहुत बडा़ फायदा हो सकता हैं, आपके परिवार में कोई नया मेहमान आनेवाला हैं, या फिर परिवार मे कोई कार्यक्रमों का आयोजन हो सकता हैं, ऐसा संकेत यह सपना देता हैं ।
सपने मे शनिदेव को तेल चढा़ते हुएं देखना
दोस्तों, अगर सपनें में आपको शनिदेव पर तेल चढांते हुएं दिख रहें हैं, तो यह सपना संमिश्र फल देता हैं । इसका मतलब है की, आने वाले कुछ समय में आपको बहुत ही बडा़ नुकसान हो सकता हैं । या फिर आपको आर्थिक कमजोरी मिल सकतीं हैं । या फिर आपके स्वास्थ्य में बिगाड़ हो सकता हैं । इसके लिए आपको शनिदेव की आराधना करनी चाहिएं । ऐसा संकेत यह सपना देता है ।
सपने में शीतला देवी देखना इसका मतलब क्या है ?
चलो, तो फिर दोस्तों, आज हमने आपको सपनें में भगवान शनिदेव देखने का मतलब क्या होता हैं, इसके बारे में कुछ जानकारी दी हैं । हमनें दियी जानकारी में अगर आपको कुछ शंकाये और प्रश्न होंगें तो आप हमारे कमेंट्स बॉक्स मे बता दीजिएगा ।
धन्यवाद